NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका
आख़िर व्हाट्सएप हैकिंग से किसको फ़ायदा है?
वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं (और शायद अन्य) के फ़ोन पर भी अवैध रूप से निगरानी  (स्नूपिंग) करने से केवल सरकार का भला हो सकता है।
सुबोध वर्मा
04 Nov 2019
Translated by महेश कुमार
whatsapp snooping

हाल ही में व्हाट्सएप हैकिंग कांड और भारत सरकार की प्रतिक्रिया ने शेरलोक होम्स और डॉ॰ वॉटसन के एक चुट्कुले की याद दिला दी: एक बार वे दोनों एक कैंपिंग पर थे और एक तम्बू में सो रहे थे। आधी रात को अचानक होम्स ने वाटसन को जगाया और पूछा, "वॉटसन, तुम्हें क्या नज़र आ रहा है?" वॉटसन ने कहा कि मैं आसमां के हज़ारों सितारों को देख रहा हूँ जिसका होम्स जवाब दिया कि "तुम बेवकूफ़ हो, किसी ने हमारा तम्बू चुरा लिया है!"

केंद्र सरकार में आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया कि इस बारे में सरकार ने व्हाट्सएप (जिसका मालिक फ़ेसबुक है) से स्पष्टीकरण मांगा है। बेशक, व्हाट्सएप/फ़ेसबुक से इस बारे में जानकारी मांगी जानी चाहिए। लेकिन इज़रायल की निगरानी कंपनी के बारे में क्या कहेंगे जिसे एनएसओ ग्रुप ने पेगासस स्पाइवेयर को अज्ञात ग्राहकों बेचा है, ताकि उस स्पाइवेयर के ज़रीये वे कम से कम 17 भारतीय वकीलों, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के फ़ोन के व्हाट्सएप के डिजिटल इंफ़्रास्ट्रक्चर की ख़ामियों का इस्तेमाल कर फ़ोन पर चल रही गतिविधियों की जानकारी का पता लगा सकें?

ये बात तो सब जानते हैं कि मोदी सरकार के इज़रायलियों के साथ बहुत ही मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। क्या उन्हें स्पाइवेयर के ग्राहकों का नाम जानने के लिए एनएसओ पर दबाव डालने के लिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू या इज़रायली खूफ़िया तंत्र से नहीं कहना चाहिए? याद रखें कि इज़रायल सरकार ने कथित रूप से पेगासस को एक 'हथियार' के रूप में वर्गीकृत किया है क्योंकि इसमें बहुत ही शक्तिशाली विशेषताएँ हैं और इसका संभावित ख़तरनाक उपयोग हो सकता है या किया जा सकता है।

किसका फ़ायदा?

आख़िरकार बड़ा सवाल यह है: कि इस सब से फ़ायदा किसका हुआ? वो कौन है जो जगदलपुर लीगल एड ग्रुप की शालिनी गेरा का फ़ोन रिकॉर्ड/गतिविधि दर्ज करना चाहते हैं और भीमा कोरेगांव मामले की आरोपी सुधा भारद्वाज के वकील निहाल सिंह राठौड़ का, जो नागपुर में मानव अधिकार क़ानून नेटवर्क के प्रमुख में से एक हैं, और उसी मामले में आरोपी सुरेंद्र गडलिंग के वकील भी हैं; इस हैकिंग के दायरे में बेला भाटिया, जो छत्तीसगढ़ की आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता हैं; आनंद तेलतुम्बडे, दलित मुद्दों पर अकादमिक विशेषज्ञ और लेखक जो उसी मामले में एक अभियुक्त हैं; अंकित ग्रेवाल, जिन्होंने सुधा भारद्वाज का केस लड़ा; और कई अन्य कार्यकर्ता और पत्रकार शामिल हैं जिनकी हैकिंग की गई है या की जा रही है।

केवल भारत सरकार या उसकी एजेंसियों या कुछ हद तक राज्य सरकारों को ही उनके फ़ोन डाटा को हैक करने से कोई फ़ायदा होगा। भीमा कोरेगांव मामले में शामिल 10 लोगों पर पीएम मोदी की हत्या की योजना बनाने, सरकार को उखाड़ फेंकने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आज एक वर्ष से अधिक की जांच के बावजूद इस बारे में कुछ भी ऐसा सामने नहीं आया है, जो इन कार्यकर्ताओं के फ़ोन की हैकिंग के लिए एक मज़बूत केस बनाता हो।

यह कोई छोटी बात नहीं है कि कैसे सरकारों ने दुनिया भर में पेगासस का उपयोग किया है, इसकी पुष्टि उन रपटों से होती है जिनमें मेक्सिको में पत्रकारों पर जासूसी करने की बात कही गई है और रवांडा में भी एक मानवाधिकार कार्यकर्ता की जासूसी करने की ख़बरें आ रही हैं और यहां तक कि सऊदी पत्रकार जमाल ख़शोगी की कुख्यात हत्या में भी यह एक कड़ी है।

अलग-अलग एजेंसियां स्पाइंग में रुचि रखती हैं

दिसंबर 2018 में, सरकार ने अधिसूचित किया था कि 10 केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और अधिकारियों को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत सशक्त सभी इलेक्ट्रॉनिक संचार, माध्यमों, इंटरनेट-आधारित गतिविधियों और कंप्यूटर की निगरानी करने की अनुमति है। इस मामले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई थी जहां मार्च 2019 में, सरकार ने कहा था कि उसके पास इस तरह की निगरानी के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) है। लेकिन लब्बोलुआब यह था कि नौकरशाह निगरानी के लिए दिए गए आवेदनों की समीक्षा करेंगे- और हम सभी जानते हैं कि नौकरशाह काम कैसे करते हैं।

सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने बताया था कि 2017 में, प्रवर्तन अधिकारियों ने विभिन्न क़ानूनों के तहत 2,00,000 से अधिक खातों के डाटा को हासिल करने के लिए फ़ेसबुक, गूगल और ट्विटर को आदेश दिया था। इससे पहले, श्रीकृष्ण समिति ने कहा था कि समीक्षा अधिकारी दो महीने में एक बार मिलते हैं और 15,000-18,000 से अधिक निगरानी आदेशों की समीक्षा करने का काम करते हैं। इसलिए, इस खेल में बहुत सारी एजेंसियां शामिल हैं और ज़्यादातर मामलों में इन्हे ग्रीन सिग्नल दे दिया जाता है।

वास्तव में, यह सिर्फ़ केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों का मामला नहीं है जो कार्यकर्ताओं के मौजूदा झुंड की जासूसी करने में दिलचस्पी रखते हैं। जैसा कि हैकिंग टीम (अब विकिलीक्स में संग्रहित है) से लीक हुई ईमेल से पता चला है कि राज्य पुलिस विभाग भी अपने लक्ष्यों पर निगरानी रखने के लिए सक्रिय रूप से उपकरण तलाश रहे हैं। यह मामला आंध्र प्रदेश पुलिस का है, जो 2015 में निगरानी उपकरणों के लिए इधर-उधर घूम रही थी। हाल ही में इस साल मार्च में यह ख़बर थी कि आंध्र प्रदेश राज्य सरकार के खूफ़िया विभाग ने एक इज़रायली डिवाइस या टूल को व्हाट्सएप एन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए अधिग्रहित कर लिया है। इसे इस साल मई में यानी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हासिल किया गया था।

तो, सवाल उठता है कि इस निगरानी से किसे फ़ायदा होगा? पेगासस को हासिल करने के लिए केंद्र और राज्य स्तर की सभी घातक जिज्ञासु एजेंसियां शामिल है। कौन जानता है कि निगरानी की सेवा को प्रदान करने के लिए कुछ निजी एजेंसियों को भी शामिल कर लिया गया हो! आख़िरकार, कई अकल्पनीय सेवाएं इन दिनों छायादार एनजीओ को आउटसोर्स की जाती हैं, जैसे कि हाल ही की एमईपी कश्मीर यात्रा को एक एनजीओ के ज़रिये संभाला गया है।

झूठ का पर्दा

मंत्रालय के अधिकारियों ने मीडिया रिपोर्टों के बाद यह शिकायत की है कि व्हाट्सएप के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस साल मई में उनके साथ हुई बैठकों में इस लीक का उल्लेख ही नहीं किया था। व्हाट्सएप ने जल्दी से इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने इसका उल्लेख किया था। अन्य रिपोर्टों से पता चलता है कि अधिकारियों ने इस बात कि शिकायत की है कि व्हाट्सएप ने उन्हें केवल 'तकनीकी शब्दजाल' (एसआईसी) दे दिया जो आईटी मंत्रालय को समझ ही नहीं आया। 

यह सब सुनना अजीब सा लगता है, इस पागलपन में एक विधि है। इस पूरे मसले में प्रसाद लूप में हो भी सकते और नहीं भी। लेकिन व्हाट्सएप और प्रसाद के बारे में सभी अटकलों ने घोटाले के खुलने के समय को एक कोहरे में तब्दील कर दिया है। यह धोखे का खेल बन गया है। प्रसाद के माध्यम से सरकार, उचित रूप से नाराज़ होने और न्याय परायणता का नाटक कर रही है, जैसा कि उसने मार्च 2018 में किया था, जब यह पता चला था कि ब्रिटेन की एक डाटा एनालिटिक्स कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका (सीए) ने 87 मिलियन फ़ेसबुक उपयोगकर्ताओं का डाटा चुरा लिया है। प्रसाद उसी तरह फ़ेसबुक के ख़िलाफ़ बोले और क़ानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।

डेढ़ साल के बाद भी कम से कम कैंब्रिज एनालिटिका का भारत में कुछ नहीं हुआ है, हालांकि ब्रिटेन में इसे बंद कर दिया गया है और फ़ेसबुक ने ब्रिटेन के सूचना आयुक्त कार्यालय (आईसीओ) को 500,000 पाउंड का भुगतान किया है, ताकि बाद में घोटाले की जांच हो सके। भारत का केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो अभी भी फ़ेसबुक और बंद कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ 20-प्रश्न वाला दोषपूर्ण खेल खेल रहा है।

जैसा कि भारत और व्हाट्सएप के बीच यह जद्दोजहद जारी है, लेकिन कोई भी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है कि अलग अलग भारतीय नागरिकों को निशाना बनाने के लिए पेगासस का इस्तेमाल किसने किया। हो सकता है कि सरकार ऐसा चाहती हो।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आपने नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Who Benefits? The Question Nobody’s Asking in the WhatsApp Hacking Case

Pegasus
ravi shankar prasad
NSO Group
Israel
WhatsApp
Cambridge Analytica
BJP
Narendra modi
US

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति


बाकी खबरें

  • covid
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी
    25 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,124 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन के भीतर कोरोना के मामले में 56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
  • weat
    नंटू बनर्जी
    भारत में गेहूं की बढ़ती क़ीमतों से किसे फ़ायदा?
    25 May 2022
    अनुभव को देखते हुए, केंद्र का निर्यात प्रतिबंध अस्थायी हो सकता है। हाल के महीनों में भारत से निर्यात रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
  • bulldozer
    ब्रह्म प्रकाश
    हिंदुत्व सपाट है और बुलडोज़र इसका प्रतीक है
    25 May 2022
    लेखक एक बुलडोज़र के प्रतीक में अर्थों की तलाश इसलिए करते हैं, क्योंकि ये बुलडोज़र अपने रास्ते में पड़ने वाले सभी चीज़ों को ध्वस्त करने के लिए भारत की सड़कों पर उतारे जा रहे हैं।
  • rp
    अजय कुमार
    कोरोना में जब दुनिया दर्द से कराह रही थी, तब अरबपतियों ने जमकर कमाई की
    25 May 2022
    वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने " प्रोफिटिंग फ्रॉम पेन" नाम से रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में उन ब्यौरे का जिक्र है कि जहां कोरोना महामारी के दौरान लोग दर्द से कराह रहे…
  • प्रभात पटनायक
    एक ‘अंतर्राष्ट्रीय’ मध्यवर्ग के उदय की प्रवृत्ति
    25 May 2022
    एक खास क्षेत्र जिसमें ‘मध्य वर्ग’ और मेहनतकशों के बीच की खाई को अभिव्यक्ति मिली है, वह है तीसरी दुनिया के देशों में मीडिया का रुख। बेशक, बड़े पूंजीपतियों के स्वामित्व में तथा उनके द्वारा नियंत्रित…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License