केरल में एक हथिनी को खबरों के मुताबिक़ पटाखे भरा अनानास खिलाने से उसकी मौत हो गई। अब बीजेपी इस पर भी सियासत करने में लग गयी है।
केरल में एक हथिनी को खबरों के मुताबिक़ पटाखे भरा अनानास खिलाने से उसकी मौत हो गई। अब बीजेपी इस पर भी सियासत करने में लग गयी है। दरअसल कई खबरों ने पुष्टि की है कि इस हथिनी की मृत्यु वास्तव में पलक्कड़ जिले में हुई थी न कि मलप्पुरम में। बीजेपी और 'गोदी मीडिया ' ये भुनाने में लगे हुए हैं कि हथिनी की मृत्यु मलप्पुरम में हुई जो कि एक मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। 'बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे ' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा दो मुद्दों पर बात कर रहे हैं पहला मुद्दा हथिनी की मौत पर बीजेपी द्वारा खेली जा रही राजनीति का है और दूसरा मुद्दा इस महामारी के बीच बीजेपी द्वारा बिहार में की जा रही चुनावी वर्चुअल रैली का है।
कुछ खबरों के अनुसार वन विभाग की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट बताती है कि केरल के हाथी की मौत इसलिए नहीं हुई क्योंकि ग्रामीणों द्वारा पटाखे से भरा अनानास खिलाया गया था।
VIDEO