NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
हिंदुत्व के नाम पर हो रहे नफ़रती भाषण और कार्यक्रमों पर रोक क्यों नहीं लग रही?
हिंदू राष्ट्र के लिए मरने-मारने के कई शपथ ग्रहण कार्यक्रमों के बीच युवा, महिलाएं और बुज़ुर्गों के साथ ही स्कूली बच्चे भी जाने-अनजाने हेट स्पीच का शिकार बन रहे हैं।
सोनिया यादव
30 Dec 2021
 Suresh Chavhanke

"...लड़ो, मरो, और यदि आवश्यक हो, तो मारो...।"

इन शब्दों के साथ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए देश भर में इस तरह के कई शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होने की खबरें सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे इन वायरल वीडियो को खुद सुदर्शन न्यूज और इसके प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं। इसमें युवा, महिलाएं और बुजुर्गों के साथ ही स्कूली बच्चें भी शामिल हैं, जो जाने-अंजाने हेट स्पीच का शिकार बन रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले सुरेश चव्हाणके ने 19 दिसंबर को दिल्ली में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसी तरह की शपथ दिलाई थी, जिसके वीडियो 22 दिसंबर को सोशल मीडिया पर सामने आए थे। हैरान करने वाली बात ये रही कि हिंदुत्व के नाम पर नफरती भाषण वाले इस इवेंट पर पुलिस के अभी तक किसी एक्शन की कोई खबर नहीं है। शायद इसी का नतीजा है कि अब देशभर में ऐसे इवेंट देखने को मिल रहे हैं।

मेरे साथ हिंदू राष्ट्र की शपथ लेते हुए हिंदू युवा वाहिनी के शेर और शेरनियां #HinduRashtra @myogiadityanath pic.twitter.com/AVt1QqHb1x

— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) December 19, 2021

क्या है पूरा मामला?

सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके ने बुधवार, 29 दिसंबर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक स्कूल के छात्रों को भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए "लड़ो, मरो, और यदि आवश्यक हो, तो मारो" की शपथ दिलाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो का अंत "भारत माता की जय", "वंदे मातरम" और "जय हिंद" के नारों के साथ होता है।

वीडियो के साथ चव्हाणके ने हिंदू राष्ट्र को लेकर एक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, "हिंदुस्तान में जगह जगह ली जा रही #हिंदुराष्ट्र_की_शपथ यूपी के सोनभद्र में स्कूली बच्चों ने शपथ लेकर हिंदू विरोधियों को ललकारा।"

हिंदुस्थान में जगह जगह ली जा रही #हिंदुराष्ट्र_की_शपथ

यूपी के सोनभद्र में स्कूली बच्चों ने शपथ लेकर हिंदू विरोधियों को ललकारा #एक_सपना_हिन्दूराष्ट्र#एक_ही_सपना_हिन्दुराष्ट्र #एक_सपना_हिन्दूराष्ट्र
pic.twitter.com/cIo9QVQeVH

— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) December 29, 2021

बताया जा रहा है कि ये वीडियो यूपी के सोनभद्र जिले के नेहरू पार्क में स्कूली बच्चों के शपथ का है। और इसे सुदर्शन टीवी के रिपोर्टर राजेश सिंह ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनभद्र पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा कि संबंधित पुलिस अधिकारी को मामले से अवगत करा दिया गया है और वीडियो की जांच की जा रही है।

मालूम हो कि सुदर्शन न्यूज ने मंगलवार, 28 दिसंबर को शेयर किए गए पहले वीडियो में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास एक छोटे से शहर रूपैडीहा में एक अज्ञात व्यक्ति को 12 लोगों को शपथ दिलाते हुए देखा जा सकता है।

- भारत नेपाल बॉर्डर रूपईडीहा ली गई #हिंदुराष्ट्र_की_शपथ
- @SureshChavhanke जी के समर्थन में उठ खड़ा हुआ हिंदुस्थान

हर तरफ से आ रही एक ही आवाज#एक_ही_सपना_हिन्दुराष्ट्र pic.twitter.com/rp91PdpkUA

— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) December 28, 2021

इससे पहले मंगलवार को ही शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में एक अज्ञात महिला को नागपुर में कई लोगों को शपथ दिलाते हुए दिखाया गया है। अंत में लोगों ने "भारत माता की जय", "वंदे मातरम", "जय श्री राम" और "छत्रपति शिवाजी महाराज की जय" के नारे भी लगाए।

सुरेश चव्हाणके जी की #हिंदुराष्ट्र_की_शपथ के समर्थन में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि महाराष्ट्र ने भरी हुंकार,

नागपुर में हिंदुओं ने दोहराई हिंदू राष्ट्र की शपथ#एक_ही_सपना_हिन्दुराष्ट्र @SureshChavhanke pic.twitter.com/RFrm3l55aD

— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) December 28, 2021

गौरतलब है कि हालही धर्म संसद में दिए गए विवादित बयानों को लेकर दिल्ली समेत देशभर में गुस्सा और विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे। सुप्रीम कोर्ट के 76 वकीलों ने 26 दिसंबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमाना को इस संबंध में पत्र लिखा था। बावजूद इसके शासन-प्रशासन को कोई फर्क पड़ता नज़र नहीं आ रहा।

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब चव्हाणके और उनका चैनल ने इस तरह से हेट स्पीच को बढ़ावा दिया हो, टिप्पणी की हो। इससे पहले भी चव्हाणके अल्पसंख्यकों के खिलाफ टिप्पणी कर चुके हैं और वे अपने चैनल के जरिये इसी तरह के विषयों का प्रचार भी करते रहते हैं।

बीते साल सुरेश चव्हाणके ने अपने एक शो ‘बिंदास बोल’ के विवादित ‘यूपीएससी जिहाद’ कार्यक्रम के एक ट्रेलर को साझा करते हुए हैशटैग यूपीएससी जिहाद लिखकर नौकरशाही में मुसलमानों की घुसपैठ के षड्यंत्र का बड़ा खुलासा करने का दावा किया था। इस शो का प्रसारण 28 अगस्त 2020 को रात आठ बजे होना था, लेकिन जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने उसी दिन इस पर रोक लगा दी थी।

इसके बाद 9 सितंबर 2020 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चैनल को कार्यक्रम के प्रसारण की अनुमति दे दी थी, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने उसे नोटिस भेजा था, लेकिन मंत्रालय ने प्रसारण रोकने से इनकार कर दिया था।

इसके बाद इस कार्यक्रम के प्रसारण के बारे में शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ता के वकील ने इस कार्यक्रम के प्रसारण पर अंतरिम रोक लगाने सहित कई राहत मांगी थी। 15 सितंबर 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक चैनल द्वारा ‘बिंदास बोल’ के एपिसोड का प्रसारण करने पर रोक लगा दी थी। कोर्ट का यह भी कहना था कि यह कार्यक्रम पहली नजर में ही मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने वाला लगता है। हालांकि चव्हाणके पर तब भी कोई खास कार्रवाई नहीं हुई थी और अब भी कोई उम्मीद नहींं है।

Hate Speech
Communal Hate
Hindutva
Hindutva Agenda
Suresh Chavhanke
Sudarshan New
Hindu yuva vahini

Related Stories

डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा

ओटीटी से जगी थी आशा, लेकिन यह छोटे फिल्मकारों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: गिरीश कसारावल्ली

तिरछी नज़र: ये कहां आ गए हम! यूं ही सिर फिराते फिराते

विचार: सांप्रदायिकता से संघर्ष को स्थगित रखना घातक

ज्ञानवापी कांड एडीएम जबलपुर की याद क्यों दिलाता है

मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?

मनोज मुंतशिर ने फिर उगला मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर, ट्विटर पर पोस्ट किया 'भाषण'

क्या ज्ञानवापी के बाद ख़त्म हो जाएगा मंदिर-मस्जिद का विवाद?

मनासा में "जागे हिन्दू" ने एक जैन हमेशा के लिए सुलाया

बीमार लालू फिर निशाने पर क्यों, दो दलित प्रोफेसरों पर हिन्दुत्व का कोप


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License