'हफ़्ते की बात' के इस एपिसोड में कोरोना संक्रमण के फैलाव से निपटने की शासकीय नीति के तीन बेहद नकारात्मक पहलुओं पर टिप्पणी कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश . ये तीन पहलू हैं: केंद्र सरकार की बेहद नकारात्मक और जनविरोधी टीका-नीति, जो भारत की पारंपरिक टीका-नीति के ठीक उलट है. दूसरा पहलू है, सरकार की नीति की तरह नीयत भी ठीक नही दिखती, खासकर संक्रमित लोगों की मदद कर रहे लोगों को लेकर और तीसरा पहलू है: कोरोना से जुड़े आंकड़ों को लेकर कुछ प्रदेशों में सरकारों का झूठ परोसना.