NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
उन्नाव बलात्कार के दोषी कुलदीप सेंगर की पत्नी को टिकट मिलने का विरोध जायज़ क्यों है?
जब कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगा था और कार्रवाई की चौतरफा मांग उठ रही थी, तब संगीता सेंगर ने नाबालिग पीड़िता के चरित्र हनन की कोशिश की थी,  अपने महिलाविरोधी बयानों से पीड़िता को और प्रताड़ित किया था।
सोनिया यादव
10 Apr 2021
कुलदीप सेंगर और उनकी पत्नी संगीता सेंगर
कुलदीप सेंगर और उनकी पत्नी संगीता सेंगर, फोटो साभार : नेशनल हेरॉल्ड

“कोई लड़की मुंह पर कपड़ा बांध कर कोई बयान दे दे, तो इससे बलात्कार का आरोप साबित नहीं हो जाता।”

ये बयान उन्नाव के बहुचर्चित रेप मामले में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का है। संगीता ने ये बात साल 2018 में तब कही थी, जब उनके पति पर बलात्कार का आरोप लगा था और कार्रवाई की चौतरफा मांग उठ रही थी। इतना ही नहीं संगीता सेंगर ने पीड़िता और उसके परिवार के नार्को टेस्ट कराने तक की मांग की थी। अब इन्हीं संगीता सेंगर को भारतीय जनता पार्टी ने ज़िला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार बनाया है। संगीता सेंगर उन्नाव की निवर्तमान ज़िला पंचायत अध्यक्ष हैं और बीजेपी ने एक बार फिर उन्हीं पर भरोसा जताया है।

आपको बता दें कि भारी दबाव और जनविरोध के बीच अगस्त 2019 में बीजेपी ने कुलदीप सेंगर को पार्टी से निकाल दिया और उसके बाद सेंगर की विधान सभा सदस्यता भी समाप्त कर दी गई। 16 दिसंबर 2019 को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को रेप और अपहरण के मामले में दोषी करार देते हुए उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी।

फिलहाल सेंगर जेल में है, लेकिन बीजेपी उसकी जातीयता विरासत और दबदबे को खोना नहीं चाहती, इसलिए संगीता सेंगर जो पिछली बार बिना किसी दल के सपोर्ट के जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थीं, इस बार उनका नाम बीजेपी लिस्ट में शामिल है। ये भी दिलचस्प है कि सेंगर के परिवार की राज्य के कुछ ठाकुर राजनीतिक परिवारों से रिश्तेदारियाँ भी हैं जिसके चलते उनके रिश्तेदार दूसरी पार्टियों में भी मौजूद हैं।

क्या है पूरा मामला?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने उन्नाव में जिला पंचायत सदस्य के 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ से 4 बार विधायक रहे कुलदीप सेंगर की पत्नी का भी नाम है। पार्टी ने संगीता को उन्नाव ज़िले के फ़तेहपुर चौरासी तृतीय से ज़िला पंचायत सदस्य का टिकट दिया है। इस टिकट की खबर बाहर आने के बाद राजनीतिक हलकों से लेकर सोशल मीडिया के आम नागरिकों तक बीजेपी सभी के निशाने पर आ गई है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्विटर पर लिखा, “तो क्या हुआ कुलदीप सेंगर रेप के दोषी पाए गए हैं, उनकी विरासत बनी रहनी चाहिए। क्या समर्पण है भाजपा का!”

तो क्या हुआ कुलदीप सेंगर रेप के दोषी पाए गए हैं, उनकी विरासत बनी रहनी चाहिए। क्या समर्पण है भाजपा का! pic.twitter.com/IdhvPrJsm1

— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 9, 2021

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बाजेपी पर निशाने साधते हुए बीजेपी को बलात्कारियों की पार्टी बता दिया।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, बलात्कारियों की पार्टी भाजपा, हाथरस में भाजपा बलात्कारियों के साथ, उन्नाव में भाजपा बलात्कारी के साथ, कठुआ में भाजपा ने निकाली बलात्कारी के लिए तिरंगा यात्रा। बलात्कार की सजा होने के बाद भी कुलदीप सेंगर की पत्नी बनाई है भाजपा की प्रत्याशी। बेशर्म पार्टी।

बलात्कारियों की पार्टी भाजपा

- हाथरस में भाजपा बलात्कारियों के साथ
- उन्नाव में भाजपा बलात्कारी के साथ
- कठुआ में भाजपा ने निकाली बलात्कारी के लिए तिरंगा यात्रा

बलात्कार की सजा होने के बाद भी कुलदीप सेंगर की पत्नी बनाई है भाजपा की प्रत्याशी। बेशर्म पार्टी। pic.twitter.com/wTwOOeIHNQ

— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 9, 2021

राष्ट्रीय लोक दल के नेता और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने बीजेपी के दोहरे रवैए की ओर इशारा करते हुए कथनी करनी की बात को सामने रखा।

Party with a difference....? pic.twitter.com/0b1CRQYfeo

— Jayant Chaudhary (@jayantrld) April 9, 2021

एक नूर नाम की यूजर ने लिखा, “पति का चमत्कार पर चमत्कार.! बलात्कारी कुलदीप सेंगर की पत्नी को बीजेपी ने दिया चुनाव लड़ने का टिकट। यूपी महिला सशक्तिकरण का धर्म निभाती बीजेपी पार्टी!!”

पति का चमत्कार पर चमत्कार.!
बलात्कारी कुलदीप सेंगर की पत्नी को बीजेपी ने दिया चुनाव लड़ने का टिकट।
यूपी महिला सशक्तिकरण का धर्म निभाती बीजेपी पार्टी!!

— Noor ( نور ) (@ProfNoor_) April 9, 2021

एक अन्य यूजर ने कहा, “राम राज्य वाले यूपी में धर्मरक्षक, संस्कारवान, हिन्दू हितरक्षक और परिवारवाद से मुक्त पार्टी बीजेपी ने पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर (वही कुलदीप सेंगर जो चर्चित माखी रेपकांड के आरोपी है) की पत्नी संगीता सेंगर को उन्नाव की फतेहपुर चौरासी तृतीय से जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार बनाया है।”

राम राज्य वाले यूपी में धर्मरक्षक,संस्कारवान,हिन्दू हितरक्षक और परिवारवाद से मुक्त पार्टी bjp ने पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर (वही कुलदीप सेंगर जो चर्चित माखी रेपकांड के आरोपी है)
की पत्नी संगीता सेंगर को उन्नाव की फतेहपुर चौरासी तृतीय से जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार बनाया है pic.twitter.com/5917vmaZuZ

— ?अजीत? (@ajeetstweet1) April 9, 2021

कुलदीप सेंगर की पत्नी को टिकट दिए जाने की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा ने कहा, "बीजेपी पिछले रास्ते से अपराधियों को बढ़ावा देना चाहती है। सेंगर की पत्नी पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं है। उन पर एक्शन लेने के बजाय उन्हें टिकट देकर प्रोत्साहित किया गया है। बीजेपी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। बल्कि वह जातिवाद को बढ़ावा दे रही है। कुलदीप सेंगर का इतिहास देखें तो पता चलेगा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है। यह पूरी तरह से मैनेंजमेंट की सरकार है।"

संगीता सेंगर का विरोध जायज़ क्यों है?

मालूम हो कि संगीता सेंगर 2016 में उन्नाव जिले से जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थीं। उस समय पंचायत चुनाव राजनीतिक पार्टी के चिह्न पर नहीं लड़े जाते थे, लेकिन इस बार भाजपा सहित राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम आधिकारिक तौर पर ऐलान करने का फैसला किया ताकि जमीनी स्तर पर समर्थन में किसी तरह का भ्रम या संदेह नहीं हो।

हालांकि संगीता सेंगर का विरोध सिर्फ इसलिए जायज़ नहीं है कि वो बलात्कार के दोषी कुलदीप सेंगर की पत्नी हैं, बल्कि संगीता का विरोध इस लिहाज़ से जायज नज़र आता है कि उन्होंने एक औरत होकर दूसरी औरत के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां की, नाबालिग पीड़िता के चरित्र हनन की कोशिश की, महिलाविरोधी बयानों से पीड़िता को और प्रताड़ित किया। एक गरिमामयी पद पर होते हुए एक बलात्कारी का साथ दिया। साथ ही रेप जैसे संगीन अपराध को राजनीति करार देते हुए पीड़िता को ही कठघरे में खड़ा कर दिया था।

कुलदीप सेंगर की दबंगई और राजनितिक प्रभाव

गौरतलब है कि कुलदीप सेंगर 2002 में बहुजन समाज पार्टी से विधायक बने थे, फिर 2007 और 2012 में समाजवादी पार्टी के विधायक रहे और 2017 में ठीक चुनाव से पहले बीजेपी में जमा हुए नेताओं की कतार में आ गए। बीते 17 साल से विधायकी और 50 साल से परिवार की पंचायती और प्रधानी ने कुलदीप सिंह सेंगर को वो दबंगई तो दी ही है जिसकी वजह से बलात्कार के आरोपों के बीच भी कभी सेंगर के चेहरे पर ज़रा सी भी शर्मिंदगी नहीं नज़र आई। वो कभी मुख्यमंत्री सचिवालय में खिलखिलाते नज़र आते तो कभी लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहर कहते नज़र आए कि आरोप ही लगा है, भगोड़ा तो नहीं हूं।

ये सेंगर का राजनितिक प्रभाव ही था कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की नीति को आगे बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी की छवि को कुलदीप सिंह सेंगर की वजह से पूरे देश में नुकसान तो हुआ लेकिन बावजूद इसके खुले तौर पर पार्टी के विधायक, सांसद और नेता सेंगर का समर्थन ही करते रहे। उन्नाव से सांसद चुने जाने के बाद साक्षी महाराज जेल में सेंगर से मिलकर धन्यवाद देना नहीं भूले।

मालूम हो कि सेंगर ठाकुर जाति से आते हैं और मौजूदा समय में राजपूत या ठाकुरों का तबका भारतीय जनता पार्टी का सबसे बड़ा समर्थक वर्ग भी है, संभवतः इसलिए भी पार्टी एक दबंग ठाकुर परिवार को अनदेखा कर अपने समर्थक वर्ग को थोड़ा भी नाराज़ करने का जोखिम नहीं उठाना चाहती है।

UttarPradesh
Kuldeep Singh Sengar
Sangeeta Senger
Yogi Adityanath
BJP
Unnao Rape Case
UP Panchayat Elections 2021
unnao
Fatehpur Chaorasi
UP POLITICS

Related Stories

बदायूं : मुस्लिम युवक के टॉर्चर को लेकर यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    केरल: RSS और PFI की दुश्मनी के चलते पिछले 6 महीने में 5 लोगों ने गंवाई जान
    23 Apr 2022
    केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हत्याओं और राज्य में सामाजिक सौहार्द्र को खराब करने की कोशिशों की निंदा की है। उन्होंने जनता से उन ताकतों को "अलग-थलग करने की अपील की है, जिन्होंने सांप्रदायिक…
  • राजेंद्र शर्मा
    फ़ैज़, कबीर, मीरा, मुक्तिबोध, फ़िराक़ को कोर्स-निकाला!
    23 Apr 2022
    कटाक्ष: इन विरोधियों को तो मोदी राज बुलडोज़र चलाए, तो आपत्ति है। कोर्स से कवियों को हटाए तब भी आपत्ति। तेल का दाम बढ़ाए, तब भी आपत्ति। पुराने भारत के उद्योगों को बेच-बेचकर खाए तो भी आपत्ति है…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    लापरवाही की खुराकः बिहार में अलग-अलग जगह पर सैकड़ों बच्चे हुए बीमार
    23 Apr 2022
    बच्चों को दवा की खुराक देने में लापरवाही के चलते बीमार होने की खबरें बिहार के भागलपुर समेत अन्य जगहों से आई हैं जिसमें मुंगेर, बेगूसराय और सीवन शामिल हैं।
  • डेविड वोरहोल्ट
    विंबलडन: रूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध ग़लत व्यक्तियों को युद्ध की सज़ा देने जैसा है! 
    23 Apr 2022
    विंबलडन ने घोषणा की है कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को इस साल खेल से बाहर रखा जाएगा। 
  • डॉ. राजू पाण्डेय
    प्रशांत किशोर को लेकर मच रहा शोर और उसकी हक़ीक़त
    23 Apr 2022
    एक ऐसे वक्त जबकि देश संवैधानिक मूल्यों, बहुलवाद और अपने सेकुलर चरित्र की रक्षा के लिए जूझ रहा है तब कांग्रेस पार्टी को अपनी विरासत का स्मरण करते हुए देश की मूल तासीर को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License