NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
अल्ला हू अकबर और हर-हर महादेव के युग्म से इतना क्यों डर गए हुक्मरान ?
हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई समुदायों की यह साझेदारी तो दिल्ली के सभी तरफ से लगी किसानो की मोर्चेबन्दियों में दिखती है फिर ऐसी क्या ख़ास बात थी कि इसे विशेष रूप से दर्ज किया जाए ?
बादल सरोज
10 Sep 2021
Rakesh Tikait

5 सितम्बर के मुज़फ्फरनगर के इतवार की खासियतें इस बार कारपोरेट गोदी मीडिया के एक हिस्से को भी दर्ज करनी पड़ी।  लगभग हरेक ने माना कि पिछली 25 वर्षों में - जब से इस इलाके में किसानों के बड़े बड़े जमावड़ों की शुरुआत हुयी है - यह सबसे बड़ी रैली थी।  संयुक्त किसान मोर्चे ने ठीक ही इसे किसान महापंचायत का नाम दिया गया था।  ज्यादातर ने यह भी कबूला कि दोपहर के 2 बजने से पहले करीब 1 लाख गाड़ियां मुज़फ्फरनगर में दाखिल हो चुकी थीं ; इनमे बसें, चार पहिया वाहन और ट्रेक्टर ट्रॉली से लेकर पश्चिमी उत्तरप्रदेश की पहचान बुग्गियों से ई-रिक्शा तक शामिल था।  दोपहिया वाहनों की गिनती इनमे शामिल नहीं थी।

मुज़फ्फरनगर के जीआईसी मैदान में इकट्ठा हुए जनसमुद्र की हिलोरें मैदान के चारों तरफ 10 किलोमीटर तक थीं।  मगर जैसा कि कहा जाता है सतह से ज्यादा गहरे संदेशे गहराई में होते है।  मौसम और जलवायु विज्ञान में समन्दर की कई तरह की धाराओं में दो धाराओं - अल नीनो और ला नीना - का जिक्र आता है। अल-नीनो समन्दर की सतह पर आती है तो हवाओं के दिशा बदलने तथा समुद्र के सतही जल के ताप में बढोत्तरी में विशेष भूमिका निभाती है। वहीँ ला नीना नीचे बहने वाली ठंडी धारा होती है जिसकी वजह से एक उच्च दबाब की स्थिति पैदा हो जाती है। मुज़फ्फरनगर में किसान रैली की उमड़ती और दिखती हुयी धारा के साथ यह अंतर्धारा भी थी जिसने मोदी - योगी गिरोह और उसके पाले पोसे मीडिया को ज्यादा डराया है।  इतना डराया है कि वह अपनी आईटी सैल की पूरी ताकत झोंककर रैली के आखिर में लगे "अल्ला हू अकबर - हर हर महादेव" के नारे में से सिर्फ अल्ला हू अकबर की क्लिप वायरल कर अपने साम्प्रदायिक एजेंडे को आगे बढ़ाने और किसान रैली के असली सन्देश को धुंधलाने की असफल कोशिशों में भिड़ गया है ।  उसे पता है कि इस महापंचायत का ज्यादा बड़ा और निर्णायक सन्देश इस अंतर्धारा में निहित है ।

दिल्ली से बरास्ते मेरठ मुज़फ्फरनगर के प्रवेश द्वार सूजड़ू चुंगी पर हलवे के थाल लिए मुस्लिम नौजवानो के ठठ के ठठ खड़े थे जो शहर में दाखिल होने वाले हर वाहन को आग्रह पूर्वक रोकते थे और हलवा देते हुए कहते थे कि "मुँह मीठा करते जाइये।" इसी तरह का स्वागत मुज़फ्फरनगर में प्रवेश करने के सारे कोनो पर हो रहा था।   रैली में आये लाखों किसानों के लिए लगे हजार आठ सौ लंगरों में से अनेक पर मुस्लिम समुदाय के युवा जिम्मा सँभाले हुये  थे - जिन पर बाकी खाने पीने के व्यंजनों के अलावा मीठे चावल, हलवे और फलों के रस की बहार थी। कुछ लोगों ने इसे मुस्लिम अंडरकरेंट का नाम दिया।

हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई समुदायों की यह साझेदारी तो दिल्ली के छहों तरफ लगी किसानो की मोर्चेबन्दियों में दिखती है फिर ऐसी क्या ख़ास बात थी कि इसे विशेष रूप से दर्ज किया जाए ?

ख़ास बात यह थी कि यह उस मुज़फ्फरनगर में हो रहा था जिसने 2013 देखा है।  इस शहर ने ऐसी भीषण साम्प्रदायिक हिंसा अपने इतिहास में पहले कभी नहीं देखी थी जो इसे 62 रिकार्डेड मौतों और अल्पसंख्यक समुदाय को चिन्हांकित कर किये गए जघन्य हमलों के रूप में 2013 में भुगतनी पड़ी।  ये दंगे नहीं थे - इन्हे निराधार अफवाहें फैलाकर आरएसएस ने बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से संगठित किया था।  ये हिन्दू - मुस्लिम दंगे तो बिलकुल भी नहीं थे, इन्हे सोचे समझे तरीके से मुस्लिम - जाट दंगों का रूप दिया गया था।  इसी की दम पर सदियों पुरानी किसान बिरादरी की एकता को छिन्न भिन्न किया गया था।  इसी विभाजन का सहारा लेकर भाजपा द्वारा  2014 और  19 के लोकसभा तथा 2017 के उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव जीते गए थे। दंगाईयों का  इस इलाके के प्रभावशाली किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेता राकेश टिकैत की खाप बालियान खाप के होने के चलते और बीकेयू की लगभग सहभागी की भूमिका में होने के चलते अविश्वास की खाइयां बहुत चौड़ी हो चुकी थीं, जिसे उनके नेताओं द्वारा इन तीनो चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को दिए समर्थन ने आरोप से यथार्थ में बदल दिया था।  26 जनवरी 2021 की सरकारी झण्डा साजिश और उसके दो दिन बाद गाज़ीपुर बॉर्डर पर हुए भाजपाई हमले के बाद से टिकैत और उनकी बीकेयू ने पूरे देश और खासतौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों की जनता से 2013 और उसके बाद की अपनी राजनीतिक गलतियों के लिए बाकायदा सभाएं करके माफ़ी माँगी थी।  उस भूमिका को अपनी सबसे बड़ी चूक बताया - उसे फिर से न दोहराने का वादा किया था।  इसका असर था।   मगर इसके बावजूद माहौल में एक उदासी कायम थी। 

ठीक इस उदासी, अविश्वास और अलगाव के माहौल को तोड़ रहे थे राकेश टिकैत जब वे इस विराट रैली के मंच से "अल्ला हू अकबर" का नारा लगा रहे थे और उसके जवाब में नीचे से "हर हर महादेव" का नारा गूँज रहा था।  यह सिर्फ प्रतीकात्मकता नहीं थी - यह उस संघर्ष की विरासत की निरंतरता थी जिसने इस इलाके में किसानो का जबरदस्त आंदोलन खड़ा किया।  1997 में महेंद्र सिंह टिकैत की भोपा में हुयी जिस सबसे बड़ी रैली ने इस किसान तहरीक का आगाज़ किया था वह एक मुस्लिम युवती नईमा की बलात्कार के बाद की गयी ह्त्या के खिलाफ थी। 

महीने भर तक चले और युवती की लाश मिलने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के बाद ही उठे इसी धरने में सबसे पहली बार महेंद्र सिंह टिकैत ने  "अल्ला हू अकबर, हर हर महादेव"  का नारा गुंजाया था।  इसके बाद धर्म, जाति और सम्प्रदायों से ऊपर उठकर जो साझा किसान आंदोलन विकसित हुआ उसे देश भर ने देखा है । लोग बताते हैं कि सीनियर टिकैत की हर सभा की अध्यक्षता सरपंच ऐनुद्दीन किया करते थे और संचालन गुलाम मोहम्मद जौला के हाथ में रहता था। इसमे मंच से एक बार अल्ला हू अकबर बोला जाता था जिसका जवाब हर हर महादेव से मिलता था - दूसरी बार हर हर महादेव बोला जाता था जिसका जवाब नीचे से अल्ला हू अकबर से मिलता था ।  

एकजुटता की ललकार की यह व्यंजना टिकैत ने भी इसी इलाके में शुरू हुए 1857 के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम से ली थी , जिसमे  गाँव गाँव तक बगावत का संदेशा पहुंचाने के लिए एक गाँव से दूसरे गाँव तक रोटी भेजी गयीथी जिस पर नमक की डली और गोश्त का टुकड़ा रखा होता था।  सिपाहियों ने अपनी बटालियनों के साथ बगावत शुरू करके दिल्ली की तरफ कूच करने की शुरुआत 10 मई 1857 को मेरठ के प्रसिध्द शिव मंदिर पर इकट्ठा होकर और  "अल्ला हू अकबर और हर हर महादेव" "हर हर महादेव और अल्ला हू अकबर" का नारा एक साथ लगाकर की थी। नौ महीने से सिंघु बॉर्डर से लेकर मेवात बॉर्डर पर "जो बोले सो निहाल - सत श्री अकाल"  के साथ साथ "जय जवान जय किसान, किसान एकता लाल सलाम" के जयकारों में यह जोड़ मुज़फ्फरनगर की रैली ने जोड़ा है। कहने की जरूरत नहीं कि आरम्भिक समाजों में विचार और दर्शन, शासन और उसका प्रतिरोध,जड़ता को कायम रखने और उन्हें तोड़ने के काम धर्म की भाषा में ही हुये हैं । इसलिये यदि यह शोषण का एक रूप है तो साथ ही उसके विरोध की अभिव्यक्ति भी है ।

कारपोरेट परस्त सरकार की नीतियों और उन्हें बनवाने वाले कारपोरेट की शिनाख्त  किसान आंदोलन ने पहले ही कर रखी थी।  अम्बानी और अडानी के धंधों के विरुध्द मोर्चा खोला हुआ था।  इस बार उन्होंने धर्म को साम्प्रदायिकता के लिए इस्तेमाल करने और उसके नाम पर लोगों को बांट कर कारपोरेट का उल्लू सीधा करने की नागिन को उसके फन से पकड़ा है।  आरएसएस-भाजपा-कारपोरेट जुण्डली इसका मतलब जानती है और इसीलिए बुरी तरह बौखलाई हुयी है। क्योंकि 2022 और 2024 के चुनावों में उनके पास यही एक तिकड़म थी - जिसे किसान आंदोलन अपने ही अंदाज में चूर चूर करने में लग गया है।

kisan andolan
farmers protest
Farm Laws
rakesh tikait
Hindu-Muslim Unity
Religion and Politics

Related Stories

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

झारखंड: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज विरोधी जन सत्याग्रह जारी, संकल्प दिवस में शामिल हुए राकेश टिकैत

मोदी सरकार की वादाख़िलाफ़ी पर आंदोलन को नए सिरे से धार देने में जुटे पूर्वांचल के किसान

ग़ौरतलब: किसानों को आंदोलन और परिवर्तनकामी राजनीति दोनों को ही साधना होगा

यूपी चुनाव: किसान-आंदोलन के गढ़ से चली परिवर्तन की पछुआ बयार

किसानों को आंदोलन और राजनीति दोनों को साधना होगा

ख़बर भी-नज़र भी: किसानों ने कहा- गो बैक मोदी!

किसानों ने 2021 में जो उम्मीद जगाई है, आशा है 2022 में वे इसे नयी ऊंचाई पर ले जाएंगे

ऐतिहासिक किसान विरोध में महिला किसानों की भागीदारी और भारत में महिलाओं का सवाल

पंजाब : किसानों को सीएम चन्नी ने दिया आश्वासन, आंदोलन पर 24 दिसंबर को फ़ैसला


बाकी खबरें

  • भाषा
    ईडी ने फ़ारूक़ अब्दुल्ला को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया
    27 May 2022
    माना जाता है कि फ़ारूक़ अब्दुल्ला से यह पूछताछ जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनिमियतता के मामले में की जाएगी। संघीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    एनसीबी ने क्रूज़ ड्रग्स मामले में आर्यन ख़ान को दी क्लीनचिट
    27 May 2022
    मेनस्ट्रीम मीडिया ने आर्यन और शाहरुख़ ख़ान को 'विलेन' बनाते हुए मीडिया ट्रायल किए थे। आर्यन को पूर्णतः दोषी दिखाने में मीडिया ने कोई क़सर नहीं छोड़ी थी।
  • जितेन्द्र कुमार
    कांग्रेस के चिंतन शिविर का क्या असर रहा? 3 मुख्य नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ
    27 May 2022
    कांग्रेस नेतृत्व ख़ासकर राहुल गांधी और उनके सिपहसलारों को यह क़तई नहीं भूलना चाहिए कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई कई मजबूरियों के बावजूद सबसे मज़बूती से वामपंथी दलों के बाद क्षेत्रीय दलों…
  • भाषा
    वर्ष 1991 फ़र्ज़ी मुठभेड़ : उच्च न्यायालय का पीएसी के 34 पूर्व सिपाहियों को ज़मानत देने से इंकार
    27 May 2022
    यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की पीठ ने देवेंद्र पांडेय व अन्य की ओर से दाखिल अपील के साथ अलग से दी गई जमानत अर्जी खारिज करते हुए पारित किया।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    “रेत समाधि/ Tomb of sand एक शोकगीत है, उस दुनिया का जिसमें हम रहते हैं”
    27 May 2022
    ‘रेत समाधि’ अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी उपन्यास है। इस पर गीतांजलि श्री ने कहा कि हिंदी भाषा के किसी उपन्यास को पहला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार दिलाने का जरिया बनकर उन्हें बहुत…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License