31 मार्च को, भारत सरकार की, पत्र सूचना कार्यालय ने गृह मंत्रालय का एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। सरकार ने ऐलान किया -- मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व ने एक महत्वपूर्ण कदम लिया है -- दशकों बाद नागालैंड, असम और मणिपुर में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम – Armed Forces Special Powers Act (AFSPA) के तहत -- अशांत क्षेत्रों को कम करने का निर्णय किया गया है। इतिहास के पन्ने के इस अध्याय में वरिष्ठ पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय AFSPA के बारे में खास चर्चा कर रहे हैं