NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिहार: चुनावों की घोषणा होने के चंद घंटों के भीतर गांव ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार
एक तरफ रेलवे अंडरपास और राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से जोड़ने का वायदा अधूरा पड़ा हुआ है, वहीं मौजूदा विधायक के पास अगले चुनाव से ठीक पहले इस 'बेकार के मुद्दे' पर बात करने का वक़्त नहीं है।
सौरभ शर्मा
03 Oct 2020
बिहार

भिट्टी, कैमूर: मोहनिया विधानसभा सीट की भिट्टी पंचायत के एक 60 साल के ग्रामीण ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा "हमारे विधायक मर चुके हैं।"

भिट्टी और उसके आसपास के गांव वालों ने अगले विधानसभा चुनावों को बॉयकॉट करने का फ़ैसला लिया है। यह फ़ैसला उन वायदों को पूरा ना करने के चलते लिया गया है, जिनके तहत रेलवे अंडरपास बनाने और राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (दिल्ली-कोलकाता ग्रांड ट्रंक रोड) तक रोड बनाने की बात कही गई थी। गांव वालों के मुताबिक़, मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग होने के चलते हर साल 25-30 लोगों की दुर्घटनाओं में मौत हो जाती है, बता दें यहां पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के बेहद व्यस्त पांच समानांतर ट्रैक हैं।

चुनाव बहिष्कार के फ़ैसला की घोषणा, गांव के बाहर और अंदर पोस्टर छापकर की गई। यह घोषणा चुनावों की घोषणा के 48 घंटे के भीतर कर दी गई। गांव वालों को किसी स्वास्थ्य आपात के लिेए 10 किलोमीटर पैदल चलकर जाना होता है, वहीं बच्चों को स्कूल जाने के लिए ख़तरनाक रेलवे ट्रैक को पार करना होता है।

मोहनिया में पहले चरण में मतदान होगा।

भिट्टी ग्राम पंचायत के एक निवासी प्रभु नारायण कहते हैं, "हमारे लिए कोई सड़क तक मौजूद नहीं है, जबकि हम पिछले 50 साल से इसकी मांग करते आ रहे हैं। यह मांग जगजीवन राम के जमाने से हो रही है। हमने कई आवेदन लगाए, लेकिन किसी पर सुनवाई नहीं हुई। अब हमने आगे वोट ना डालने का फ़ैसला किया है।"

The road leading to Bhitti village..jpeg

भिट्टी ग्राम पंचायत में बरहौली, भोपतपुर, करिगांव, केवराही, ममरेजपुर, पांडेपुर, पुसौली और रसूलपुर समेत 10 गांव आते हैं। जलशक्ति मिशन पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक़ भिट्टी ग्राम पंचायत की आबादी 9,000 से भी ज़्यादा है।

पास के गांव के किसान रामानंद सिंह से जब हमने पूछा कि पिछले पांच सालों में मोहनिया विधायक ने क्या किया, तो उन्होंने अपने हाथ बांधते हुए कहा, "कुछ नहीं किया! विधायक ने एक बार गांव वालों से कहा था कि अंडरपास प्रोजेक्ट पास हो चुका है, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है।"

स्वास्थ्य आपात की स्थिति में मीलों पैदल चलना होता है

जब इन गांवों के लिए स्वास्थ्य आपात की स्थिति बनती है, तो इनमें से ज्यादातर लोग तखत पर मरीज़ को लेकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं, ताकि मुख्य सड़क तक पहुंच सकें, जहां से मोहनिया का सब डिवीजनल हॉस्पिटल सिर्फ 10 किलोमीटर रह जाता है।

अपनी उम्र के चौथे दशक में चल रही संजू देवी को जब भी कुछ खरीदना होता है, तो वह अपनी बेटी के साथ दो किलोमीटर पैदल चलकर जाती हैं। वह केवल रेलवे क्रॉसिंग चाहती हैं, ताकि उनका परिवार और बच्चे सुरक्षित रह सकें। 

गांव वालों के लिए अपने घर पहुंचने के लिए 15 फीट चौड़े 400 मीटर लंबे कंक्रीट ट्रैक का सहारा है, इसके बाद उन्हें ईंटो की रोड पर चलना पड़ता है, जहां आम दिनों में भी चलने में दिक्कत आती है। बरसात की दिनों की स्थिति तो कोई सोच भी नहीं सकता। 

यह केवल 4-5 गांवों की स्थिति है, इसलिए मायने नहीं रखती

गर्व के साथ खुद को भिट्टी पंचायत का मुखिया बताने वाले असलम अंसारी फोन पर न्यूज़क्लिक से कहते हैं, "यह केवल चार, पांच गांवों की बात है, इसलिए यह कोई समस्या नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने दूसरे विभागों को भी पत्र लिखा है, लेकिन इस काम में कुछ वक़्त लगेगा। अब जब आचार सहिंता लागू हो चुकी है, तो यह करना कैसे संभव है।"

जब हमने उनसे उनकी पत्नी शहीदन बीवी के बारे में पूछा, जो असल में चुनी हुई मुखिया हैं, असलम कहते हैं, "मैं उनका कामकाज देखता हूं, वह बस प्रधान हैं।"

यह मेरे हाथ में नहीं है, वो लोग झूठ बोल रहे हैं: विधायक

बॉयकॉट के बारे में बात करते हुए बीजेपी के मौजूदा विधायक निरंजन राम ने न्यूज़क्लिक से कहा,"सबकुछ झूठ है। मैंने इलाके में बहुत सारा विकास किया है। मैंने सड़कें बनवाई हैं और गांव में सबकुछ किया है।" हालांकि न्यूजक्लिक को गांव में कंक्रीट की सड़क दिखाई नहीं दी।

निरंजन राम आगे कहते हैं, "मैं अंडरपास नहीं बनवा पाया, क्योंकि उसमें रेलवे विभाग की अनुमति लगती है। मैंने इस बारे में पत्र भी लिखा है। मैं वह चीजें नहीं कर सकता, जो मेरे हाथ में नहीं हैं। मैं अपनी विधायक निधि का पूरा पैसा भी सिर्फ गांवों के विकास पर खर्च नहीं कर सकता।"

जब हमने उनसे भिट्टी की अंतिम यात्रा के बारे में पूछा, तो उन्होंने लापरवाही से जवाब देते हुए कहा, "मुझे याद नहीं कि कब मैं गया था। मैं पटना में टिकट के लिए आया हुआ हूं और इस बेकार के मुद्दे पर बात करने के लिए मेरे पास वक़्त नहीं है।"

भारत में रेलवे से जुड़ी दुर्घटनाएं

रोड के ना होने से गांव वालों को दुर्घटना का खतरा बना होता है। रेलवे ने 2018-19 में 16, 2017-18 में 28 और 2016-17 में 195 मौतें दर्ज की थीं।

A man crossing the railway track in Bhitti village..jpeg

1990 से 1995 के दौरान हर साल औसत तौर पर 500 से ज़्यादा दुर्घटनाएं हुईं। जिनमें 2400 के करीब मौतें हुईं और 4300 से ज्यादा घायल हुए। एक दशक बाद 2013 से 2018 के बीच हर साल 110 औसत दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें औसतन 990 लोग हर साल मारे जाते रहे और 1500 लोग घायल हुए। यह आंकड़े PTI के पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर हैं।

रेलवे मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, 2009-10 में 65, 2010-11 में 48, 2011-12 में 54, 2012-13 में 53, 2013-14 में 47, 2014-15 में 50, 2015-16 में 29 2016-17 में 20, 2017-18 में 10 और 2018-19 में 3 दुर्घटनाएं मानव रहित क्रॉसिंग की वज़ह से हुईं। वहीं 2016 से 2018 के बीच 32,000 जानवरों की मौतें हुई हैं।

इस लेख को मूल अंग्रेजी में पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Within Hours of Election Announcement, Bihar Village Boycotts Assembly Polls

Bihar Assembly Elections
Bihar government
Bhutto Gram Panchayat
Bihar Village Boycotts Election
Election Boycott
railway accidents
Bjp Mla
Nitish Kumar

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बिहार : दृष्टिबाधित ग़रीब विधवा महिला का भी राशन कार्ड रद्द किया गया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

बिहार : सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 1.10 करोड़ बच्चों के पास किताबें नहीं

बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर

बिहारः मुज़फ़्फ़रपुर में अब डायरिया से 300 से अधिक बच्चे बीमार, शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती

कहीं 'खुल' तो नहीं गया बिहार का डबल इंजन...

बिहार: नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने समान नागरिक संहिता का किया विरोध

बिहार में 1573 करोड़ रुपये का धान घोटाला, जिसके पास मिल नहीं उसे भी दिया धान


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    समलैंगिक साथ रहने के लिए 'आज़ाद’, केरल हाई कोर्ट का फैसला एक मिसाल
    02 Jun 2022
    साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भी एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग देश में भेदभाव का सामना करते हैं, उन्हें एॉब्नार्मल माना जाता है। ऐसे में एक लेस्बियन कपल को एक साथ रहने की अनुमति…
  • समृद्धि साकुनिया
    कैसे चक्रवात 'असानी' ने बरपाया कहर और सालाना बाढ़ ने क्यों तबाह किया असम को
    02 Jun 2022
    'असानी' चक्रवात आने की संभावना आगामी मानसून में बतायी जा रही थी। लेकिन चक्रवात की वजह से खतरनाक किस्म की बाढ़ मानसून से पहले ही आ गयी। तकरीबन पांच लाख इस बाढ़ के शिकार बने। इनमें हरेक पांचवां पीड़ित एक…
  • बिजयानी मिश्रा
    2019 में हुआ हैदराबाद का एनकाउंटर और पुलिसिया ताक़त की मनमानी
    02 Jun 2022
    पुलिस एनकाउंटरों को रोकने के लिए हमें पुलिस द्वारा किए जाने वाले व्यवहार में बदलाव लाना होगा। इस तरह की हत्याएं न्याय और समता के अधिकार को ख़त्म कर सकती हैं और इनसे आपात ढंग से निपटने की ज़रूरत है।
  • रवि शंकर दुबे
    गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?
    02 Jun 2022
    गुजरात में पाटीदार समाज के बड़े नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनावों में पाटीदार किसका साथ देते हैं।
  • सरोजिनी बिष्ट
    उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा
    02 Jun 2022
    "अब हमें नियुक्ति दो या मुक्ति दो " ऐसा कहने वाले ये आरक्षित वर्ग के वे 6800 अभ्यर्थी हैं जिनका नाम शिक्षक चयन सूची में आ चुका है, बस अब जरूरी है तो इतना कि इन्हे जिला अवंटित कर इनकी नियुक्ति कर दी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License