NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
क़र्ज़ मुक्ति के लिए सड़कों पर उतरीं स्वयं सहायता समूहों की महिलायें
महिलाएं पूछ रही हैं सवाल- कोरोना महामारी–लॉकडाउन बंदी और उससे पहले अरबपति कंपनियों के करोड़ों के कर्ज़े माफ़ तो गरीब महिलाओं के छोटे कर्ज़ों की माफ़ी क्यों नहीं?
अनिल अंशुमन
14 Aug 2020
स्वयं सहायता समूहों की महिलायें

कोविड– 19 के खिलाफ जंग में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भूमिका को लेकर देश की सरकार का ही मानना है कि इस जंग में ये पहली कतार में खड़ी हैं। पिछले ही वर्ष 12 जुलाई को भी प्रधानमन्त्री जी ने देश भर की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सीधे वीडियो कान्फ्रेसिंग संवाद में इनकी भूमिका की तारीफों के पुल बांधते हुए अपनी सरकार के महिला सशक्तिकरण की वचनबद्धता दुहराई थी।         

विडंबना देखिये कि आज उन्हीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कोविड आपदा से त्रस्त हाल में अपने घर परिवार को भूखों मरने जैसे संकटों से निज़ात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाने के लिए सड़कों पर आना पड़ गया ।

karz mukti 2.jpg

स्वतन्त्रता दिवस से पूर्व 13 अगस्त को झारखण्ड के सुदूर आदिवासी गांवों से लेकर बिहार समेत देश के विभिन्न राज्यों में सक्रिय लाखों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ‘क़र्ज़ मुक्ति दिवस’ मनाते हुए अपनी मांगों के साथ सैकड़ों स्थानों पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

उनकी प्रमुख मांगें हैं कि -- कोरोना महामारी और लॉकडाउन बंदी से उनकी खस्ताहाल आर्थिक स्थिति में भी माइक्रो फाईनांस एजेंसियों और निजी बैंक ज़ालिम माहाजन की तरह उनसे जो जबरिया और मनमाना जो क़र्ज़ वसूली कर रहें हैं, सरकार उसपर रोक लगाए। साथ ही वित्तीय वर्ष 2021 के मार्च तक इनके सभी छोटे ऋणों की वसूली नहीं की जाय। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के सामूहिक कर्ज़ों की वसूली पर भी तत्काल रोक लगाई जाय। कोरोना – लॉकडाउन बंदी के कारण समूह की लाखों महिलाओं के रोज़गार के चौपट होने से उनके बच्चों व परिवार के समक्ष दो जून की रोटी तक मुहाल हो गयी है । जिससे उबारने के लिए सरकार अविलम्ब वैकल्पिक रोज़गार उपलब्ध काराकर भूखों मरने से बचाए। समूह कि जिन महिलाओं के रोज़गार चल रहें हैं, उनके उत्पादों के लिए समुचित खरीद व्यवस्था कि जाय।

karz mukti 5.jpg

उनके बच्चों के शिक्षा लोन को ब्याज़ मुक्त किया जाय। सामूहिक कर्ज़ों के नियमन के लिए राज्यों के स्तर पर विशेष कमेटियां गठित करने के साथ साथ स्वरोजगार के लिए 10 लाख तक के क़र्ज़ पर 0।4।6 ब्याज़ दर सुनिश्चित किया जाय।  स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मांगों के समर्थन में आन्दोलन में उतरे अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसियेशन ( ऐपवा ) की राष्ट्रीय माहासचिव मीना तिवारी ने 13 अगस्त को जारी वीडियो बयान में कहा है कि – हर 15 अगस्त को हम सब अपनी आज़ादी को याद करते हैं । जिसे हासिल करने के लिए वर्षों हर धर्म – सम्प्रदाय और समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपनी जानें न्योछावर कीं ।

karz mukti 6.jpg

सबने देश यह सपना देखा था कि अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी के साथ साथ ज़मींदारी – महाजनी शोषण व्यवस्था से भी मुक्ति मिले । लेकिन आज उस आजादी के 73 वर्षों देश की वर्तमान सरकार फिर से उसी महाजनी शोषण व्यवस्था को देश की करोड़ों महिलाओं और गरीबों पर माइक्रो फाइनांस कंपनियों और निजी बैंकों के रूप में थोप दिया है । जो इस माहामारी की आपदा में भी रिज़र्व बैक के निर्देशों को धता बताकर गरीब महिलाओं से मनमाना क़र्ज़ वसूली का अमानवीय शोषण चलाये हुए हैं । जिसे सरकार ने भी अपनी मौन सहमति दे रखी है। प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के मंत्री – नेताओं से लेकर उनकी पार्टी की सभी राज्य सरकारें दिन – रात महिला सशक्तिकरण का दिन रात ढोल पिटती हैं। लेकिन जब घोर गरीबी – तंगहाली से त्रस्त महिलायें अपने व परिवार के जीविकोपार्जन के लिए क़र्ज़ लेने को मजबूर हो जाती हैं तो इन्हीं के खुले संरक्षण में माइक्रो फाइनांस कम्पनियां और निजी बैंक मनमाना सूद वसूल रहीं हैं । ऐसे में हम प्रधानमंत्री जी से कहना चाहतीं हैं कि जब आपकी सरकार देश कि जनता के टैक्सों से भरे ख़ज़ाने से अरबपति कॉर्पोरेट कंपनियों – घरानों के करोड़ों के कर्ज़ों को माफ़ कर सकती है तो देश की गरीब महिलाओं के छोटे छोटे कर्ज़ों को क्यों नाहीं माफ़ कर सकती है ।  

karz mukti 7.jpg                      

झारखण्ड के जाने माने अर्थशास्त्री डॉ. प्रोफ़ेसर रमेश शरण ने भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मांगों का पुरज़ोर समर्थन करते हुए कहा है कि –- खुद सरकार की ही रिपोर्ट बताती है कि माइक्रो फायनांस एजेंसियों तथा निजी बैंकों से लोन लेनेवाली स्वयं सहायता समूह की महिलायें कभी भी डिफाल्टर नहीं रहीं हैं। इन्होंने जो भी ऋण लिए वे किसी मज़बूरी में ही और मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित किये जाने की घोषणा के बाद ही लोन लिए। ऐसे में सरकार को बिलकुल चाहिए कि न वह सिर्फ इनके लोन चुकता करने का ज़िम्मा उठाये बल्कि तात्कालिक तौर पर वैकल्पिक आर्थिक सहायता देकर कोविड महामारी व लॉकडाउन बंदी से इनकी चरमराई घरेलू आर्थिक गाड़ी को पटरी पर लाये। उन्होंने भी कहा कि यदि केंद्र सरकार लॉकडाउन बंदी से हुई आर्थिक मंदी से उबारने के लिए देश की अरबपति कंपनियों के करोड़ों के कर्जे माफ़ कर उन्हें सहायता दे सकती है तो स्वयं सहायता समूहों की गरीब महिलाओं के छोटे कर्ज़ों को भी माफ़ कर उन्हें संकटों से उबारे।

karz mukti 12.jpg

गौरतलब है कि मोदी जी की सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे कार्यों का ताज़ा आंकड़ा पेश करते हुए ये दावा किया था कि 2014 में उनका शासन आने के बाद पूरे देश में 20 लाख से भी अधिक नए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया। सरकार के ग्रामीण मंत्रालय ( नावार्ड ) तथा दीनदयाल अन्त्योदय योजना , राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन ( डीएवाय – एनआरएलएम ) के तहत देश भर में कुल 63 लाख स्वयं सहायता समूहों का सफल संचालन हो रहा है। ‘ नारी तू नारायणी ’ विशेष योजना के तहत 2019 – 20 के लिए कई योजनाओं की भी घोषणाएं की गयी जिन्हें बाद में स्टैंड अप इंडिया मिशन से भी जोड़ दिया गया। यदि आज ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाओं से जुड़ी लाखों वैसी गरीब महिलाओं के साथ माइक्रो फाइनांस कम्पनियां और निजी बैंक जब एक कुटिल सूदखोर का व्यवहार कर रहें हैं जिनके घरों में कोरोना बंदी चूल्हे भी नहीं जलने दे रही है, क्या सरकार और उसके मंत्रालय इस अमानवीयता पर मौन रहेंगे ? ...सवाल तो बनता ही है!

Jharkhand
Women of self-help groups
Women protest
Coronavirus
COVID-19
Lockdown
independence day
Narendra modi
AIPWA

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

झारखंड : नफ़रत और कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध लेखक-कलाकारों का सम्मलेन! 

दिल्लीः एलएचएमसी अस्पताल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया का ‘कोविड योद्धाओं’ ने किया विरोध

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

दिल्ली : नौकरी से निकाले गए कोरोना योद्धाओं ने किया प्रदर्शन, सरकार से कहा अपने बरसाये फूल वापस ले और उनकी नौकरी वापस दे

‘मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’, फ़ादर स्टैन स्वामी लिखित पुस्तक का हुआ लोकार्पण

बिहार: 6 दलित बच्चियों के ज़हर खाने का मुद्दा ऐपवा ने उठाया, अंबेडकर जयंती पर राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया

दिल्ली: कोविड वॉरियर्स कर्मचारियों को लेडी हार्डिंग अस्पताल ने निकाला, विरोध किया तो पुलिस ने किया गिरफ़्तार


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License