हरियाणा के बावल औद्दोगिक क्षेत्र में Keihin Fie कंपनी के गेट पर सैकड़ों महिला मज़दूर अपनी माँगो को लेकर 15 फरवरी से दिन रात का धरना प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन अब तक मैंजेमेंट का ध्यान इस ओर नहीं गया है। आइए देखते है न्यूज़क्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट और जानते हैं कि क्या माँगें हैं इन मज़दूरों कीI