NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
बंगाल : मज़दूरों का लॉन्ग मार्च जारी, 10 को कोलकाता में जमावड़ा
राज्य की सभी सड़कों पर लॉन्ग मार्च को देखने के लिए मज़दूरों की भीड़ उमड़ रही है क्योंकि विभिन्न ज़िलों के औद्योगिक क्षेत्रों के मज़दूर कोलकाता और सिलीगुड़ी तक मार्च निकाल रहे हैं।
दित्सा भट्टाचार्य
06 Dec 2019
Translated by महेश कुमार
Protest

पिछले 6 दिनों में, मज़दूरों के लॉन्ग मार्च ने पास के बर्धमान ज़िले और कोलकाता के चित्तरंजन के बीच की कुल 283 किलोमीटर की दूरी में से लगभग 137 किलोमीटर की दूरी को तय कर लिया है। बाक़ी बचे 5 दिनों के भीतर मज़दूर 146 किलोमीटर की दूरी को भी लॉन्ग मार्च के ज़रीये तय करेंगे, लॉन्ग मार्च के समापन से पहले 11 दिसंबर को कोलकाता में एक विशाल आम सभा होगी।

1_10.JPG

5 दिसंबर, गुरुवार की सुबह, यानी छठे दिन, हज़ारों मज़दूर गलसी, पुरबा बर्धमान से मार्च में शामिल हो गए थे। मज़दूरों के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए छात्र, युवा, महिला, किसानों और कृषि मज़दूर बड़ी तादाद में उनके साथ मार्च में हिस्सा ले रहे हैं। स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफ़आई), डेमोक्रेटिक यूथ फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (डीवाईएफ़आई), ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमेन्स एसोसिएशन (एआईडीडबल्यूए), ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस), और ऑल इंडिया एग्रीकल्चरल वर्कर्स यूनियन (एआईएयू) ने लॉन्ग मार्च को अपना पूरा समर्थन दिया है, जिसे सीटू के बैनर तले आयोजित किया गया है।

2_11.JPG

हालांकि, पश्चिम बंगाल में केवल यही एकमात्र लॉन्ग मार्च नहीं हो रहा है बल्कि एक अन्य मार्च 1 दिसंबर को मालदा से शुरू हुआ था और वह सिलीगुड़ी की तरफ़ जा रहा है, जहां 10 दिसंबर को एक आमसभा आयोजित की जाएगी। पूरे राज्य में जैसे सड़कों पर मज़दूरों की बाढ़ सी आ गई है क्योंकि वे विभिन्न ज़िलों में सभी औद्योगिक क्षेत्रों कोलकाता से सिलीगुड़ी तक मार्च में शामिल हो रहे हैं।

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए, चितरंजन-कोलकाता लॉन्ग मार्च में हिस्सा लेने वाले एक बेरोज़गार युवक माखन मुलिक ने कहा, “राज्य में नौकरियां नहीं हैं। युवाओं को काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। यह ऐसा समय है जब हमें कुछ करना चाहिए और इसलिए मैं यह सुनिश्चित करने के लिए लगभग 300 किलोमीटर के पैदल मार्च में शामिल हुआ हूं ताकि सरकार हमारी अनदेखी न करे।”

3_7.JPG

मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) के निजीकरण के ख़िलाफ़, राज्य में औद्योगिकीकरण और सभी के लिए रोज़गार की मांग को लेकर साथ ही 'सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को बचाओ' के नारे के साथ लॉन्ग मार्च का आयोजन किया गया है। यह मार्च भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा देश भर में नागरिकों की राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने (एनआरसी) के प्रस्तावित कार्यान्वयन का भी विरोध करता है। मार्च में भाग लेने वाले लोगों ने घोषणा की है कि वे किसी भी परिस्थिति में एनआरसी को स्वीकार नहीं करेंगे।

दैनिक वेतन भोगी मज़दूर रूपन रूइदास ने न्यूज़क्लिक को बताया, “मैंने बिना रुके 22 दिन तक काम किया, ताकि मैं 11 दिनों के लॉन्ग मार्च में शामिल हो सकूं। मैं एक निर्माण मज़दूर हूं; मैं संघर्ष को समझता हूं। इसलिए, मुझे किसी को भी इस मार्च के महत्व को समझने की ज़रूरत नहीं पड़ी। हम हर दिन अपनी आजीविका के लिए लड़ रहे हैं। यह लॉन्ग मार्च भी एक लड़ाई है, जिसे अगर एक बार जीत लिया गया, उससे राज्य भर के लाखों मज़दूरों का जीवन आसान हो जाएगा।”

4_3.JPG

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए, उत्तर 24 परगना सीटू के ज़िला सचिव, गार्गी चटर्जी ने कहा कि, “राज्य सरकार ने अभी तक इस संघर्ष को दर्ज नहीं किया है। हालांकि, सरकार के इस रुख ने मज़दूरों को हतोत्साहित नहीं किया है। इसने मज़दूरों के इरादे को और अधिक मज़बूत कर दिया हैं, और अधिक दृढ़ बना दिया है।” उन्होंने बताया कि हर दिन, ज़्यादा से ज़्यादा लोग लॉन्ग मार्च में शामिल हो रहे हैं क्योंकि यह विभिन्न गांवों और इलाक़ों से गुज़र रहा है। उन्होंने कहा, "इन लोगों ने जो ताक़त दिखाई है, और जिस दृढ़ संकल्प का परिचय दिया है, इससे राज्य सरकार को समझ आ जाना चाहिए कि पश्चिम बंगाल की जनता जनविरोधी नीतियों और नकली वादों से तंग आ चुकी है। अब वे सिर्फ़ शिक्षा, रोज़गार और औद्योगीकरण चाहते हैं।”

West Bengal Long March
Save Public Sector
Workers Long March
West Bengal
Siliguri
kolkata

Related Stories

पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल

बंगाल हिंसा मामला : न्याय की मांग करते हुए वाम मोर्चा ने निकाली रैली

बंगाल: बीरभूम के किसानों की ज़मीन हड़पने के ख़िलाफ़ साथ आया SKM, कहा- आजीविका छोड़ने के लिए मजबूर न किया जाए

कोलकाता: बाबरी मस्जिद विध्वंस की 29वीं बरसी पर वाम का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल: वामपंथी पार्टियों ने मनाया नवंबर क्रांति दिवस

पश्चिम बंगाल: ईंट-भट्ठा उद्योग के बंद होने से संकट का सामना कर रहे एक लाख से ज़्यादा श्रमिक

किसान आंदोलन की सफल राजनैतिक परिणति भारतीय लोकतंत्र की ऐतिहासिक ज़रूरत

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के ख़िलाफ़ संजुक्त मोर्चा ने कोलकाता में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया 

केरल, तमिलनाडु और बंगाल: चुनाव में केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल

पश्चिम बंगाल: वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पारा शिक्षक 70 दिनों से कर रहे हैं प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License