बीते सोमवार को कांग्रेस के कथित G-23 के असंतुष्ट नेता और नामी वकील कपिल सिब्बल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में विपक्षी नेताओं का जबरदस्त जमावड़ा किया. #AajKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विचारोत्तेजक विश्लेषण:
बीते सोमवार को कांग्रेस के कथित G-23 के असंतुष्ट नेता और नामी वकील कपिल सिब्बल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में विपक्षी नेताओं का जबरदस्त जमावड़ा किया. अच्छे डिनर के साथ कुछ अच्छी बातें हुईं तो कुछ तल्ख टिप्पणियां भी आईं. कुछ नेता कांग्रेस की मौज़ूदा लीडरशिप में बदलाव या आंतरिक चुनाव की बात करते भी बताये गये. लेकिन सिब्बल वेनिस बैठक में ऐसे ऐसे नेताओं और दलों को भी बुला लिया जो आम तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बुलावे पर भी नहीं आते. क्या यह बैठक विपक्षी एकता का प्रस्थान विन्दु बनेगी या पर्दे के पीछे से किए प्रशांत किशोर के एक प्रयास की तरह फुस्स हो जायेगी? #AajKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विचारोत्तेजक विश्लेषण:
VIDEO