NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
चुनाव 2022
विधानसभा चुनाव
भारत
राजनीति
"काश! यूपी, केरल जैसा हो जाए...”
ठीक मतदान से पहले योगी आदित्यनाथ ने जो वीडियो जारी किया वो उन्हीं के गले की फांस बन गया है। उन्होंने खुद की कमियां छुपाने के लिए केरल जैसे विकसित राज्य पर सवाल उठा दिया, लेकिन अब उनसे खुद जवाब देते नहीं बन रहा।
रवि शंकर दुबे
11 Feb 2022
"काश! यूपी, केरल जैसा हो जाए...”

यूपी में 10 फरवरी को पहले दौर के मतदान से ऐन पहले 9 फरवरी की रात में योगी आदित्यनाथ के ट्वीटर हैंडल से उनका एक वीडियो ट्वीट होता है, जिसमें वो भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट की अपील करते हैं। योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि अगर बीजेपी सत्ता में नहीं आई तो उत्तर प्रदेश को केरल, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

उत्तर प्रदेश के मेरे मतदाता भाइयों एवं बहनों... pic.twitter.com/voB37uA3uV

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2022

जिस तरह से पिछले 2 महीने में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के खिलाफ प्रचार किया है, ऐसे में योगी का ये बयान ज्यादा चौंकाता नहीं है, लेकिन इतना ज़रूर है कि दूसरों पर सवाल उठाने के चक्कर में योगी जी खुद कठघरे में खड़े हो गए।

इस वीडियो से तीन सवाल उठे।

सबसे पहले तो यही कि क्या ऐन मतदान से पहले इस तरह का वीडियो जारी करना सही है। क्या ये आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।दूसरा सवाल ये कि इस तरह अन्य राज्यों के प्रति डर पैदा कर योगी जी क्या कहना चाह रहे हैं। क्या ये राज्य भारत के राज्य नहीं हैं। क्या यहां चुनी हुई सरकार नहीं है। क्या मोदी राज में यह राज्य भारत से अलग हो गए हैं, उसके नियंत्रण क्षेत्र में नहीं हैं।और तीसरा सवाल यही कि जिन राज्यों से योगी जी यूपी की जनता को डरा रहे हैं कि उनकी सरकार न बनी तो यूपी, केरल, बंगाल और कश्मीर जैसा हो जाएगा, तो इन राज्यों में विकास की स्थिति क्या है। क्या वे यूपी से पीछे हैं या आगे। मानव सूचकांक में उनका क्या स्थान है।

योगी आदित्यनाथ का यह बयान किसी को खासा पसंद नहीं आया, और वो चौतरफा घिर गए... केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने योगी के वीडियो का तुरंत जवाब देते हुए उन्हें आईना दिखाया।

पिनरई विजयन ने ट्वीट कर कहा-" अगर यूपी केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को है, तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्दपूर्ण समाज को यूपी में स्थापित किया जा सकेगा जहाँ जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी। यूपी की जनता यही चाहती है।"

अगर यूपी केरल जैसा हो जाता है, जिसका डर @myogiadityanath को है, तो देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, समाज कल्याण, उच्च जीवन स्तर और सौहार्दपूर्ण समाज को यूपी में स्थापित किया जा सकेगा जहाँ जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्या नहीं होगी। यूपी की जनता यही चाहती है।

— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) February 10, 2022

इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव में अखिलेश यादव के साथी और पश्चिमी यूपी में योगी के गले की फांस बने आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने योगी आदित्यनाथ के वीडियो का तुरंत जवाब दिया, उन्होंने ट्वीट कि-" उत्तर प्रदेश के मुक़ाबले जम्मू - कश्मीर में प्रति व्यक्ति आय दुगने के क़रीब है, बंगाल की तीन गुना और केरल सात गुना है….’’

उत्तर प्रदेश के मुक़ाबले जम्मू - कश्मीर का प्रति व्यक्ति आय दुगने के क़रीब है, बंगाल का तीन गुना और केरल सात गुना है…. https://t.co/ls39QP8e8s

— Jayant Singh (@jayantrld) February 10, 2022

आपको यह भी बताते चलें कि केरल में औसत आयु 75.2 वर्ष है, जबकि उत्तर प्रदेश में ये महज़ 65 वर्ष है। योगी आदित्यनाथ ने बंगाल का भी जिक्र किया था, इसलिए उन्हें पता होना चाहिए कि वहां भी आयु औसत 71.2 वर्ष है। जबकि जम्मू-कश्मीर में औसत आयु तीनों से राज्यों से बेहतर स्थिति में है।

वहीं बात अगर शिक्षित आबादी की करें तो उत्तर प्रदेश सबसे आखिर में 73.6 प्रतिशत है। केरल में 96.2 प्रतिशत और पं बंगाल में 80.5 प्रतिशत है।

आपराध के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है, मानवाधिकार हनन के मामले में शीर्ष पर है, बलात्कार के मामले में शीर्ष पर है, तथाकथित पुलिस एनकाउंटर के मामले में शीर्ष पर है और आन्दोलनकारियों पर मुकदमे ठोकने और जनता के दमन के मामले में शीर्ष पर है। सरकार खुद बार-बार 15 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त अनाज देने का ऐलान कर साबित कर देती है कि गरीबों की संख्या के मामले में भी यह राज्य अव्वल है।

जब देश कोरोनाकाल में उल्टी सांसे ले रहा था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आपदा में अवसर ढूंढे। वाकई, देश को विकास का झांसा देकर खुद का विकास करने में जुटी भाजपा पर प्रधानमंत्री का ये मंत्र बिल्कुल ठीक बैठता है, जिसकी गवाही उत्तर प्रदेश का हर गांव-ज़िला देता है।

वाकई अब यूपी के लोग कह रहे हैं कि काश! यूपी भी केरल जैसा बन जाए।

 

Yogi Adityanath
UP
Pinrayi Vijayan
UP ELections 2022

Related Stories

सियासत: अखिलेश ने क्यों तय किया सांसद की जगह विधायक रहना!

विधानसभा चुनाव परिणाम: लोकतंत्र को गूंगा-बहरा बनाने की प्रक्रिया

यूपी चुनाव नतीजे: कई सीटों पर 500 वोटों से भी कम रहा जीत-हार का अंतर

यूपीः किसान आंदोलन और गठबंधन के गढ़ में भी भाजपा को महज़ 18 सीटों का हुआ नुक़सान

यूपी के नए राजनीतिक परिदृश्य में बसपा की बहुजन राजनीति का हाशिये पर चले जाना

यूपी चुनाव : पूर्वांचल में हर दांव रहा नाकाम, न गठबंधन-न गोलबंदी आया काम !

यूपी चुनाव: कई दिग्गजों को देखना पड़ा हार का मुंह, डिप्टी सीएम तक नहीं बचा सके अपनी सीट

जनादेश—2022: वोटों में क्यों नहीं ट्रांसलेट हो पाया जनता का गुस्सा

जनादेश-2022: यूपी समेत चार राज्यों में बीजेपी की वापसी और पंजाब में आप की जीत के मायने

यूपी चुनाव: प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की वापसी


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    महाशय, आपके पास क्या मेरे लिए कोई काम है?
    05 May 2022
    वैज्ञानिक समाजवाद के प्रणेता, साम्यवाद के सिद्धांतकार कार्ल मार्क्स की आज जयंती है। उन्होंने हमें सिर्फ़ कम्युनिस्ट घोषणापत्र और दास कैपिटल जैसी किताब ही नहीं दी बल्कि कुछ ऐसी कविताएं भी दी हैं, जो…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में एक्टिव मामलों की संख्या 20 हज़ार के क़रीब पहुंची 
    05 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,275 नए मामले सामने आए हैं | देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 19 हज़ार 719 हो गयी है।
  • Bharat Ek Mauj
    न्यूज़क्लिक टीम
    भारत एक मौज: बॉलीवुड जनता की हिंदी पार्टी
    05 May 2022
    भारत एक मौज के इस एपिसोड में आज संजय सवाल उठा रहे हैं कि देश में जनता के मुद्दों को उठाने के बजाए हमेशा ध्यान भटकाने वाले मुद्दे ही क्यों उठाए जाते हैं।
  • VOILENCE
    रवि शंकर दुबे
    चुनावी राज्यों में क्रमवार दंगे... संयोग या प्रयोग!
    05 May 2022
    ईद वाले दिन राजस्थान में हुई हिंसा ये बताने के लिए काफी है कि आगे आने वाले चुनावों में मुद्दे क्या होंगे। इतना तो तय है कि विकास की बात भूल जाइए।
  • urmilesh
    न्यूज़क्लिक टीम
    प्रेस फ्रीडम सूचकांक में भारत 150वे स्थान पर क्यों पहुंचा
    04 May 2022
    रिपोर्टर्स विदाउट बार्डर्स के वैश्विक प्रेस फ्रीडम सूचकांक में इस बार भारत पिछले साल के मुकाबले आठ अंक और नीचे गिरा और 180 देशो की सूची में 150 वे पर आ गया. पिछले दिनो भारत डेमोक्रेसी के वैश्विक…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License