NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
यस बैंक उबर सकता था लेकिन सरकार ने डूबने की स्थिति बना दी!
जानकारों का कहना है कि आरबीआई पूरी सच्चाई पहले से जानती थी और वह इसे बता नहीं रही थी। और यह भी सच है कि सबसे अधिक लोन भाजपा के समय में दिए गए हैं। हमेशा पिछले शासन को दोष नहीं दे सकते हैं।
अजय कुमार
06 Mar 2020
cartoon click

यस बैंक की ब्रांचों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। भीड़ की वजह डर है। डर यह कि कहीं यस बैंक डूब न जाए। गुरुवार की शाम बैंकों पर लगाम लगाने वाली संस्था आरबीआई ने यस बैंक को 'मोराटोरीयम' में रख दिया। आसान भाषा में कहे तो यस बैंक की बैंकिग कामकाज पर आंशिक तौर पर रोक लगा देना। तो सवाल उठता है कि अब बैंक कौन से काम कर पायेगा और कौन से काम नहीं कर पाएगा?

बैंक को लोन देने से मना कर दिया गया है। पहले से चले आ रहे लोन की अवधि बढ़ाने से मना कर दिया गया है। बैंक कोई इन्वेस्टमेंट नहीं कर पाएगा। किसी भी तरह की प्रॉपर्टी को न तो दूसरों को ट्रांसफर कर पाएगा, न ही दूसरों को बेच पायेगा। लेकिन बैंक को अपनी कुछ जिम्मेदारियां निभानी जरूरी है। जैसे अपने कर्मचारियों को सैलरी देना, अपने टैक्स का भुगतान करना, किराया देना , जरूरी क़ानूनी खर्चों को पूरा करना।

इसके आलावा आरबीआई कहता है :-

''यस बैंक की फाइनेंसियल कंडीशन में लगातार गिरावट आई है। इसका कारण यह है कि अपने संभावित कर्ज घाटों से उबरने के लिए यस बैंक पूंजी जुटाने में नाकामयाब रही। इसके जिम्मेदार बैंक को चलाने वाले लोग हैं। यानी यस बैंक के गवर्नेंस के साथ गंभीर दिक्क़ते हैं। यस बैंक अपने को रिस्ट्रक्चर कर पाए, इसके लिए RBI ने उसकी पूरी मदद की। यस बैंक को कई मौके दिए कि वो कुछ पैसे बैंक के लिए इकट्ठा कर पाए। लेकिन इन सारे क़दमों से किसी भी तरह का फायदा होता नहीं दिखा।

बैंक के बोर्ड को 30 दिनों के लिए आरबीआई अपने नियंत्रण में लेती है। ग्राहक चिंता न करें, उनके ब्याज दर का ख्याल रखा जाएगा। बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया केंद्र सरकार की अनुमति पर इस बैंक का दूसरे बैंक के साथ समायोजन करने के लिए कुछ योजना बना सकती है। 30 दिनों को अंदर यह काम करने की कोशिश की जाएगी।

भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व सीएफओ (मुख्य वित्त अधिकारी) प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है। अगले आदेश तक बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की गई है।''

इस खबर के बाद अब बात करते हैं कि यस बैंक की स्थिति इतनी बदतर हुई कैसे ? इस पर सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड के रजिस्टर्ड रिसर्चर हेमेंद्र हजारी 15 मई 2017 के अपने ब्लॉग में लिखते हैं कि साल 2017 के वित्तीय वर्ष में यस बैंक ने अपने बैलेंस शीट में दिखाया कि उसका एनपीए तकरीबन 7.5 बिलियन है। आसान भाषा में समझे तो यह कि बैंक ने तकरीबन 7.5 बिलयन का कर्ज बाजार में बाँट दिया था और यह कर्ज वापस बैंक में लौटकर नहीं आया। यह बैंक के बैलेंस शीट की कहानी थी। जबकि आरबीआई के रिपोर्ट से यस बैंक की असलियत यह थी कि बैंक का एनपीए तकरीबन 49.3 बिलियन था। यानी बैंक ने अपने बैलेंस शीट में असलियत से तकरीबन पांच गुना कम एनपीए दिखाया था।

अब आप पूछेंगे कि आंकडों में ऐसी हेर-फेर क्यों की जाती है तो जानकारों का कहना है कि आंकड़ों में ऐसी हेर-फेर बैंक के शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों द्वारा किया जाता है। जैसे कि इस मामलें में बैलेंस शीट में इतनी गड़बड़ी होने के बाद भी यस बैंक के मैनेजिंग एडिटर राणा कपूर और चीफ फाइनेंसियल अफसर रजत मोगरा ने यह लिख कर सर्टिफिकेट दिया कि उनके बैलेंस शीट में कुछ भी झूठ नहीं है। कुछ भी गलत नहीं है। सब सही है और भूल से भी कुछ भी छूटा नहीं है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि शेयरधारकों के बीच अच्छी छवि बनी रहे। यस बैंक की स्थिति मजबूत बनी रहे।

लेकिन इस साधारण तर्क के बाद भी और सारे कारण हैं, जिससे बैंक की स्थितियां बेकार होती है। जैसे वहाँ बहुत अधिक पैसा लगा देना, जहां पर जोखिम बहुत अधिक है, रिस्क बहुत अधिक है, जिसकी खस्ताहाली सबके सामने है। लेकिन नेताओं, नौकरशाहों और बहुत सारे गैरजरूरी दबावों के चलते पैसा लगा दिया जाता है। जिसमें शीर्ष स्तर के अधिकारियों की कमीशन के तौर पर बहुत अधिक कमाई होती है। एक शब्द में समझे तो जब बैंक में जमा मेहनतकश लोगों की कमाई से जब पैसे से पैसे कमाने का धंधा निकल पड़ता है तो अंत में बैंक का बर्बाद होना तय हो जाता है।

यस बैंक के मामलें में भी ऐसी ही खबरे आ रही है। आईएल एंड एफएस, दीवान हाउसिंग, जेट एयरवेज, कॉक्स एंड किंग्स, सीजी पावर, कैफे कॉफी डे, अल्टिको, अनिल अंबानी जैसे घरानों को यस बैंक ने इधर के सालों में लोन दिया है। क्रोनी कैपिटलिज्म का यह एक नायाब उदाहरण है।

साल 2014 में बैंकिग सुधार के लिए बनी पीजे नायक कमिटी ने अपने रिपोर्ट में कहा था कि जब बैलेंस शीट और आरबीएआई की रिपोर्ट में बहुत बड़ा अंतर दिखे तो इसका मतलब है कि बैंक के शीर्ष अधिकारियों ने जानबूझकर बैंक को खराब हालात में पहुंचाया है।

हेमेंद्र हजारी अपने ब्लॉग में लिखते हैं कि अगर इतनी बड़ी गड़बड़ी पायी गयी तो उसी समय बैंकों पर निगरानी रखने वाले लोगों को यस बैंक के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए थे। ऐसे न होने पर ही हमारे अर्थव्यवस्था की रेटिंग गड़बड़ाती है। हमें लोग फ्रॉड अकाउंट की भरमार वाला देश समझते हैं। अंततः चाहे मर्जी सो कर लीजिये अर्थव्यवस्था में लोग पैसा लगाने से घबराते हैं। साल 2018 में आरबीआई यस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर राणा कपूर को हिदायत देती है कि छह महीने के अंदर वह अपने चीफ फाइनेंसियल अफसर को बदले। लेकिन यस बैंक ने कोई कदम नहीं उठाया।

आरबीआई गवर्नर का कहना है कि यस बैंक को नोटिस थमाने का यह सही वक्त था। जानकारों का कहना है कि आरबीआई पूरी सच्चाई पहले से जानती थी और वह इसे बता नहीं रही थी। आरबीआई को पता है कि जिन्होंने यस बैंक का बॉन्ड लिया था, उनके पैसे का आज भुगतान करना था। लेकिन यस बैंक के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उन्हें भुगतान कर पाए। सच कहा जाए तो आरबीआई ने यस बैंक को इस तकलीफ से बचाया है।

जैसा कि पोलिटिकल रिएक्शन तय था। ठीक वैसा ही हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि यह सब कांग्रेस के वक्त से शुरू हुआ था। इस पर यस बैंक की लोन देने की स्थिति की ऊपर नजर दौड़ा लेते हैं। साल 2017 में यस बैंक का टोटल लोन 1.4 लाख करोड़ था। केवल एक साल में इसमें 60 फीसदी का उछाल आया। यह बढ़कर 2.4 लाख करोड़ हो गया। और यह दौर मोदी सरकार का दौर था। यहाँ सवाल यह भी उठता है कि एक ही साल में इतनी बड़ी राशि का उधार लिया कैसे? आर्थिक पत्रकार एम.के वेणु कहते हैं कि मोदी सरकार ने पांच साल के दौरान यस बैंक के उधारी देने की दर में तकरीबन 400 फीसदी का इजाफा हुआ। जबकि पूरी बैंकिंग तंत्र की उधारी देने की सलाना दर इकाई के दर को भी पार नहीं कर पाती है।

यस बैंक की कर्ज के रिकॉर्ड का ब्यौरा ऐसे है - FY2014: 55,000,FY2015: 75,000,FY2016: 98,000,FY2017: 1,32,000,FY2018: 2,03,000,FY2019: 2,41,000 . यहाँ FY का मतलब वित्त वर्ष है। इससे साफ़ है कि सबसे अधिक लोन भाजपा के समय में दिए गए हैं। हमेशा पिछले शासन को दोष नहीं दे सकते हैं।

यस बैंक के एटीएम और बैंक के सामने लंबी कतारों में लोग खड़े हैं। वजह साफ़ है कि लोग बैंक से अपना पैसा निकालना चाहते हैं। यस बैंक के एक सीनियर अफसर के मुताबिक़ जिन कंपनियों के कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट यस बैंक में है। वह अपना अकॉउंट हटा रहे हैं। बैंक का डिपॉजिट बहुत जल्दी खाली हो रहा है। लोगों में बेचैनी की स्थिति है।

यस बैंक खराब कॉर्पोरेट गवर्नेंस किया। इसकी रेटिंग गिरी। इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े नियमों का खुलकर उल्लंघन हुआ। इसकी रिपोर्टिंग के बावजूद यह बैंक बिना किसी रोक टोक के काम करता रहा। तो इसका मतलब है कि यस बैंक पर सरकार का आशीर्वाद था। यानी यस बैंक उबर सकता था लेकिन सरकार की वजह से वह डूबने लायक बन गया है।

Yes Bank
RBI
SBI
NPA
Non performing assets
Reserve bank of Moratorium
PJ Nayak committee
BJP
Congress
Nirmala Sitharaman
modi sarkar

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    समलैंगिक साथ रहने के लिए 'आज़ाद’, केरल हाई कोर्ट का फैसला एक मिसाल
    02 Jun 2022
    साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भी एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग देश में भेदभाव का सामना करते हैं, उन्हें एॉब्नार्मल माना जाता है। ऐसे में एक लेस्बियन कपल को एक साथ रहने की अनुमति…
  • समृद्धि साकुनिया
    कैसे चक्रवात 'असानी' ने बरपाया कहर और सालाना बाढ़ ने क्यों तबाह किया असम को
    02 Jun 2022
    'असानी' चक्रवात आने की संभावना आगामी मानसून में बतायी जा रही थी। लेकिन चक्रवात की वजह से खतरनाक किस्म की बाढ़ मानसून से पहले ही आ गयी। तकरीबन पांच लाख इस बाढ़ के शिकार बने। इनमें हरेक पांचवां पीड़ित एक…
  • बिजयानी मिश्रा
    2019 में हुआ हैदराबाद का एनकाउंटर और पुलिसिया ताक़त की मनमानी
    02 Jun 2022
    पुलिस एनकाउंटरों को रोकने के लिए हमें पुलिस द्वारा किए जाने वाले व्यवहार में बदलाव लाना होगा। इस तरह की हत्याएं न्याय और समता के अधिकार को ख़त्म कर सकती हैं और इनसे आपात ढंग से निपटने की ज़रूरत है।
  • रवि शंकर दुबे
    गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?
    02 Jun 2022
    गुजरात में पाटीदार समाज के बड़े नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनावों में पाटीदार किसका साथ देते हैं।
  • सरोजिनी बिष्ट
    उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा
    02 Jun 2022
    "अब हमें नियुक्ति दो या मुक्ति दो " ऐसा कहने वाले ये आरक्षित वर्ग के वे 6800 अभ्यर्थी हैं जिनका नाम शिक्षक चयन सूची में आ चुका है, बस अब जरूरी है तो इतना कि इन्हे जिला अवंटित कर इनकी नियुक्ति कर दी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License