NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
युवा
विधानसभा चुनाव
भारत
राजनीति
भाजपा से क्यों नाराज़ हैं छात्र-नौजवान? क्या चाहते हैं उत्तर प्रदेश के युवा
उत्तर प्रदेश के नौजवान संगठनों का कहना है कि भाजपा ने उनसे नौकरियों के वादे पर वोट लिया और सरकार बनने के बाद, उनको रोज़गार का सवाल करने पर लाठियों से मारा गया। 
असद रिज़वी
19 Feb 2022
Youth

उत्तर प्रदेश के चुनावों में “किसानों” के बाद अब “नौजवानों” का कहना है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके अधिकारों को अनदेखा किया है। नौजवानों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ग़लत नीतियों के कारण देश-प्रदेश में बेरोज़गारी बढ़ी है और अर्थव्यस्था कमज़ोर हुई है।

रोज़गार के सवाल का जवाब लाठियाँ!

प्रदेश के नौजवान संगठनों का कहना है कि भाजपा ने उनसे नौकरियों के वादे पर वोट लिया और सरकार बनने के बाद, उनको रोज़गार का सवाल करने पर लाठियों से मारा गया। संगठनों का कहना है कि भगवा सरकार में शिक्षण संस्थाओं में बढ़ती साम्प्रदायिकता से विद्यार्थीयों के भविष्य को ख़तरा पैदा हो रहा है।

काम का अधिकार

प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों में नौजवानों ने छात्र-नौजवान अधिकार अभियान की शुरुआत की है। अभियान का उद्देश्य राजनीतिक पार्टियों पर “राइट टू वर्क” (काम का अधिकार) मौलिक अधिकार बनाने के लिये दबाव बनाना है।

राजधानी लखनऊ आये छात्र एवं नौजवान संगठनों ने कहा कि मोदी-योगी सरकार की आर्थिक व शिक्षा नीतियाँ छात्रों और नौजवानों की विरोधी हैं। केंद्र की मोदी सरकार में सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए नीतियां बनाई जाती हैं।

जीएसटी और नोटबन्दी से रोज़गार ख़त्म

इस संगठनों का कहना है कि जीएसटी और नोटबन्दी ने रोज़गार ख़त्म कर दिये हैं।जिसके कारण देश में बेरोज़गारों की संख्या बहुत बढ़ गई है। लेकिन जब भी छात्रों और नौजवानों ने अपने हक़ के लिये आवाज़ उठाई, उन्हें लाठियाँ, मुकदमे, और जेल ही मिली।

छात्रों और नौजवानों का कहना है कि लाखों की संख्या में रिक्त पद हैं। लेकिन न राज्य सरकार और न केंद्र सरकार में भर्तियाँ हो रही हैं। छोटे उद्योगों के समाप्त होने से जो बदहाली हुई है उसके कारण नौजवान भूखमरी की कगार पर है।

नौजवानों का कहना है कि मोदी-योगी सरकारों ने कोविड-19 जैसी महामारी में जनता को मरने के लिए छोड़ दिया। छात्र संगठन मानते हैं नई शिक्षा नीति पूरा तरह से आम व गरीब छात्रों की विरोधी है।

अभियान ने यह तय किया है कि छात्र -नवजवान मौजूदा चुनाव में छात्र नवजवान विरोधी ताकतों को पराजित करने का कार्य करेंगे। न्यूज़क्लिक ने अभियान से जुड़े कुछ नौजवानों, छात्रों, एक अधिवक्ता और संविदा कर्मी से उनके मुद्दों, आरोपों और समस्याओं पर लखनऊ में बात करी।

'गर्मी' नहीं 'भर्ती' निकाले सरकार

इंकलाबी नवजवान सभा की प्रदेश संयुक्त सचिव राजीव गुप्ता का कहना है कि चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा “गर्मी” निकालने की बात कर रही है, लेकिन “भर्ती” निकालने का नाम भी नहीं ले रही है। गुप्ता के अनुसार एक सर्वेक्षण में मालूम हुआ कि कोविड-19 के दौरान लाखों की संख्या में लोग दिल्ली और मुंबई आदि शहरों से  “पूर्वांचल” के गाँवों में वापिस आये। जो बेरोज़गार बैठे हैं जिनकी बात चुनावों में कोई नहीं कर रहा है।

इंकलाबी नवजवान सभा के नेता गुप्ता मानते हैं कि मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति से शिक्षा का निजीकरण होगा और ग़रीब किसान और मज़दूर आदि के बच्चे अशिक्षित रह जायेंगे। इस अभियान में नई शिक्षा नीति वापिस लेने के लिए भी दबाव बनाया जायेगा।

लाखों रिक्त पद पर नौकरी नहीं

युवा शक्ति संगठन के संयोजक गौरव सिंह ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि आज की तारीख़ में नौजवानों के लिये रोज़गार से बड़ा कोई प्रश्न कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि नेताओं से पूछना चाहिए कि जिस उत्तर प्रदेश ने देश को सबसे ज़्यादा प्रधानमंत्री दिये, वहाँ रोज़गार के अवसर इतने कम क्यों हैं?

सिंह ने आगे कहा कि सरकारी आँकड़ों के अनुसार केंद्र और राज्य सरकारों के मिलाकर 28 लाख सरकारी पद ख़ाली पड़े हैं। लेकिन इनपर नियुक्तियाँ नहीं हो रही हैं।वह दावा करते हैं कि 2017 के क़रीब उत्तर प्रदेश जो 5 हज़ार पद ख़ाली पड़े थे, जब योगी की सरकार बनी थी, उन पर अभी नियुक्तियाँ नहीं हुईं हैं। उन्होंने कहा कि 65 प्रतिशत युवाओं को नज़रंदाज़ कर के देश को आगे नहीं ले जाया जा सकता।

ज्योति राय ने कहा कि मोदी सरकार की ग़लत आर्थिक नीतियों के कारण क़रीब 5 लाख लागू और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ख़त्म हो गये। यह उद्यम बड़ी संख्या में रोज़गार देते थे। छात्र-नौजवान अधिकार अभियान का कहना है प्रधानमंत्री मोदी की सरकार का
उद्देश्य केवल अडानी-अंबानी को लाभ पहुँचाना होता है।

बेरोज़गारी के कारण बढ़ा अपराध

राय के अनुसार कोविड-19 महामारी के बाद देश 10 करोड़ से अधिक लोग बेरोज़गार हुए हैं। वह कहते हैं कि बेरोज़गारी के कारण समाज में अपराध भी बढ़ रहा है। रोज़गार की माँग करते हुए राय कहते हैं- “काम के अधिकार” पर क़ानून बनना चाहिए ताकि सभी को रोज़गार का अवसर मिले।

राय ने कहा कि नौजवानों को चुनावों के दौरान बुनियादी मुद्दों से भटकाने के लिए  कर्नाटक से “हिजाब” का मुद्दा उठाया गया है। जबकि कौन क्या पहनता है यह उसका निजी मसला है। आज हिजाब पर सवाल उठाने वाले असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कल “सिख समुदाय” की पगड़ी को भी मुद्दा बना सकते हैं।

सुभाष चंद्र बोस रोज़गार गारंटी क़ानून

सोशलिस्ट युवाजन सभा के मोहम्मद अहमद ख़ान ने न्यूज़क्लिक को बताया कि नौजवानों द्वारा “सुभाष चंद्र बोस रोज़गार गैरंटी क़ानून” का एक मसौदा बनाया गया है। जिसपर “प्राइवट मेंबर बिल” की तरह संसद में बहस होना चाहिए, ताकि देश के करोड़ों बेरोज़गारों के लिए रोज़गार सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि नौजवान अब केवल रोज़गार की बात करने वाले को सत्ता में लाना चाहता है।

अटका दी जाती हैं नौकरियां

अधिवक्ता वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस सरकार में नौजवान हताश और निराश हैं। क्योंकि जो संस्थान नौकरियाँ देते थे सरकार उनका निजीकरण कर रही है। जो संस्थान बचे हैं वहाँ ठेका और संविदा प्रणाली लागू है। हाईकोर्ट के वकील त्रिपाठी कहते हैं नौकरियों के विज्ञापन निकाल कर, सरकार धन कमाती है।लेकिन नियुक्तियाँ पर्चा लीक होने आदि के नाम पर अटका दी जाती हैं।

संविदा कर्मियों का आंदोलन

उत्तर प्रदेश रोडवेज संविदा कर्मचारी संघ  के होमेन्द्र मिश्रा के अनुसार 35 हज़ार संविदा कर्मचारी परिवहन विभाग में संविदा पर काम करता है, जिसको वक़्त पर वेतन भी नहीं मिल रहा है। कर्मचारी संघ 2012 से आंदोलन कर रहा है लेकिन किसी सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी है।

मिश्रा ने कहा कि इस बार संविदा कर्मचारी जो उनके संपर्क में हैं, वह मतदान नहीं करेंगे। मिश्रा ने बताया कि हाल के वर्षों में परिवहन विभाग में एक भी कर्मचारी नियमित नहीं हुआ है। एक हज़ार कर्मचारियों की सूची सरकार के पास गई है लेकिन वह भी शासन में लंबित है।

प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों में ऐसा लग रहा है कि कहीं न कहीं सत्ता पक्ष का  ध्रुवीकरण का मुद्दा विफ़ल हो रहा है। जबकि कृषि, रोज़गार और शिक्षा जैसे बुनयादी मुद्दे राजनीति के केंद्र में आ रहे हैं। यह मुद्दे चुनाव में निर्णायक भूमिका भी निभाते नज़र आ रहे हैं। क्योंकि यह मुद्दे सांप्रदायिकता पर भारी पड़ते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: योगी राज में पेपर लीक और परीक्षा-संबंधित घोटालों की कोई कमी नहीं

Uttar pradesh
UP Assembly Elections 2022
youth
Student and Youth
unemployment
BJP
Youth organizations
Subhash Chandra Bose Employment Guarantee Act

Related Stories

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

राष्ट्रीय युवा नीति या युवाओं से धोखा: मसौदे में एक भी जगह बेरोज़गारी का ज़िक्र नहीं

नौजवान आत्मघात नहीं, रोज़गार और लोकतंत्र के लिए संयुक्त संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ें

दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को मिला व्यापक जनसमर्थन, मज़दूरों के साथ किसान-छात्र-महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन

बढ़ती बेरोजगारी पूछ रही है कि देश का बढ़ा हुआ कर्ज इस्तेमाल कहां हो रहा है?

झारखंड: राज्य के युवा मांग रहे स्थानीय नीति और रोज़गार, सियासी दलों को वोट बैंक की दरकार

उत्तराखंड चुनाव : क्या है युवाओं के मुद्दे

कौन हैं ओवैसी पर गोली चलाने वाले दोनों युवक?, भाजपा के कई नेताओं संग तस्वीर वायरल

क्या बजट में पूंजीगत खर्चा बढ़ने से बेरोज़गारी दूर हो जाएगी?

छात्रों-युवाओं का आक्रोश : पिछले तीन दशक के छलावे-भुलावे का उबाल


बाकी खबरें

  • भाषा
    महाराष्ट्र : एएसआई ने औरंगज़ेब के मक़बरे को पांच दिन के लिए बंद किया
    19 May 2022
    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रवक्ता गजानन काले ने मंगलवार को कहा था कि औरंगजेब के मकबरे की कोई जरूरत नहीं है और उसे ज़मींदोज़ कर दिया जाना चाहिए, ताकि लोग वहां न जाएं। इसके बाद, औरंगाबाद के…
  • मो. इमरान खान
    बिहार पीयूसीएल: ‘मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराने के लिए हिंदुत्व की ताकतें ज़िम्मेदार’
    19 May 2022
    रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदुत्ववादी भीड़ की हरकतों से पता चलता है कि उन्होंने मुसलमानों को निस्सहाय महसूस कराने, उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और उन्हें हिंसक होकर बदला लेने के लिए उकसाने की…
  • वी. श्रीधर
    भारत का गेहूं संकट
    19 May 2022
    गेहूं निर्यात पर मोदी सरकार के ढुलमुल रवैये से सरकार के भीतर संवादहीनता का पता चलता है। किसानों के लिए बेहतर मूल्य सुनिश्चित करने की ज़िद के कारण गेहूं की सार्वजनिक ख़रीद विफल हो गई है।
  • एम. के. भद्रकुमार
    खाड़ी में पुरानी रणनीतियों की ओर लौट रहा बाइडन प्रशासन
    19 May 2022
    संयुक्त अरब अमीरात में प्रोटोकॉल की ज़रूरत से परे जाकर हैरिस के प्रतिनिधिमंडल में ऑस्टिन और बर्न्स की मौजूदगी पर मास्को की नज़र होगी। ये लोग रूस को "नापसंद" किये जाने और विश्व मंच पर इसे कमज़ोर किये…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी 
    19 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,364 नए मामले सामने आए हैं, और कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 29 हज़ार 563 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License