पिछले हफ्ते यमन में हुती लड़ाकों ने एक बड़ी जीत का दावा किया था, जिसमें कहा गया था कि इसके लड़ाकों ने सफलता पूर्वक सऊदी अरब के नजरान प्रान्त के 350 स्क्वायर किलोमीटर इलाके को “आजाद” करा लिया है।
पिछले हफ्ते यमन में हुती लड़ाकों ने एक बड़ी जीत का दावा किया था, जिसमें कहा गया था कि इसके लड़ाकों ने सफलता पूर्वक सऊदी अरब के नजरान प्रान्त के 350 स्क्वायर किलोमीटर इलाके को “आजाद” करा लिया है। हुतियों ने इन दावों को साबित करने के लिए अपने आधिकारिक टीवी चैनल अल-मसिरह पर रविवार को एक वीडियो भी जारी किया है। फुटेज में कई बख्तरबंद गाड़ियों को तबाह होते दिखाया गया है और बड़ी संख्या में उन लोगों को दिखाया है, जिन्हें हुती फ़ोर्स ने कथित तौर पर अपने कब्जे में कर लिया है। इस संघर्ष के बाद सऊदी अरब का रवैया बैकफुट की तरफ बढ़ने का इशारा कर रहा है, साथ में पश्चिम एशिया के क्षेत्रीय राजनीति भी यमन को लेकर बदलते हुई नजर आ रही है। इन्हीं सब मुद्दों पर अपनी राय रख रहे हैं अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार प्रबीर।
VIDEO