NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
फिलिस्तीन
141 दिनों की भूख हड़ताल के बाद हिशाम अबू हव्वाश की रिहाई के लिए इज़रायली अधिकारी तैयार
व्यापक विरोध और अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद इज़राइली अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अबू हव्वाश के प्रशासनिक हिरासत आदेश को और आगे नहीं बढ़ाया जायेगा और उन्हें फ़रवरी में रिहा कर दिया जायेगा।
अभिजान चौधरी
06 Jan 2022
Hisham Abu Hawwash
गाज़ा में फ़िलिस्तीनी क़ैदी हिशाम अबू हव्वाश के साथ एकजुटता मार्च में शामिल होते हुए सैकड़ों फ़िलिस्तीनी (फ़ोटो: महमूद अज्जॉर, द फ़िलिस्तीन क्रॉनिकल)

इज़राइली अधिकारियों ने जैसी ही इस बात की पुष्टि की कि फ़िलिस्तीनी बंदी हिशाम अबू हव्वाश की प्रशासनिक हिरासत आदेश को और आगे नहीं बढ़ाया जायेगा और उन्हें फ़रवरी में निश्चित रूप से रिहा कर दिया जायेगा, वैसे ही हिशाम अबू हौवाश ने अपनी भूख हड़ताल ख़त्म कर दी। अबू हव्वाश पिछले 141 दिनों से इस्राइल की अवैध प्रशासनिक हिरासत में थे और इस हिरासत के विरोध और अपनी पूरी रिहाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर थे। इस ख़बर के आते ही फ़िलिस्तीन के लोग झूम उठे। ग़ौरतलब है कि फ़िलिस्तीन के लोग हिशाम अबू हव्वाश के साथ एकजुटता दिखाते हुए सोमवार, 3 जनवरी को प्रदर्शनों और एकजुटता रैलियों में भाग लिया था, और सभी प्रशासनिक बंदियों की रिहाई के लिए व्यापक संघर्ष के साथ-साथ महीनों से उनकी रिहाई के लिए आंदोलन कर रहे थे।

Palestinians celebrate hunger striker Hisham Abu Hawash’s victory after news broke that he will be released from prison 🇵🇸🎇 pic.twitter.com/Tv6BMoRqYM

— IMEU (@theIMEU) January 4, 2022

प्रशासनिक नज़रबंदी के तहत इज़रायल अवैध रूप से फ़िलिस्तीनियों को बिना किसी आरोप या मुकदमे के अनिश्चित काल के लिए गोपनीय साक्ष्य के आधार पर हिरासत में ले सकता है। अधिकारी हर 4 से 6 महीने में प्रशासनिक हिरासत के आदेशों को फिर से नवीनीकरण कर सकते हैं। अनुमान है कि इस समय इज़राइल में कुल 4,600 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी क़ैद में हैं,जिनमें से प्रशासनिक हिरासत में 5,50 फ़िलिस्तीनी हैं।

पिछले हफ़्ते हव्वाश के ख़िलाफ़ प्रशासनिक हिरासत के आदेश को रद्द किये जाने के बजाय इज़रायली जेल अधिकारियों ने इस हिरासत को स्थायी करने का फ़ैसला कर लिया था,यानी कि प्रभावी तौर पर उनकी रिहाई के लिहाज़ से उन्हें सीमित कर दिया गया था और किसी भी वक़्त उनकी नज़रबंदी के नवीनीकरण या उसे बढ़ाने का विकल्प खुला छोड़ दिया गया था। हव्वाश पहले से ही बिना भोजन या पानी के 135 दिन बीता चुके थे। लिहाज़ा कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं से गुज़रने और शारीरिक स्थिति के लगातार बिगड़ते जाने चलते उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था,इसके बावजूद उन्होंने अपनी भूख हड़ताल को जारी रखने का फ़ैसला किया था।

हव्वाश को अपनी भूख हड़ताल के दौरान गंभीर और कमज़ोर कर देने वाली कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इन स्वास्थ्य समस्याओं में शामिल हैं- आंखों से कम दिखायी देना, कम सुनाई देना, बोलने में कमज़ोरी, वज़न का बहुत घट जाना, लगातार थकान होना, दर्द होना, चक्कर आना, माइग्रेन, छाती की धड़कन का तेज़ होना, ख़ून से जुड़ी कई समस्यायें और मांसपेशियों में टूट-फूट होना आदि। उन्हें अपने किडनी, लीवर और दिल को स्थायी नुक़सान पहुंचने के जोखिम का भी सामना करना पड़ रहा था। हव्वाश ने 17 अगस्त, 2021 को अपनी भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। उन्होंने छह महीने की प्रशासनिक हिरासत के दो फ़रमानों को पूरा करने के बाद और अपने ख़िलाफ़ एक और नज़रबंदी के फ़रमान के जारी होने के बाद अपनी हड़ताल शुरू की थी। आख़िरी नज़रबंदी को बाद में घटाकर छह से चार महीने कर दिया गया था।

बढ़ते दबाव

3 जनवरी को हव्वाश के पैतृक गांव ड्यूरा, रामल्लाह और बेथलहम और यरुशलम स्थित उस असफ़ हारोफ़ेह अस्पताल के सामने रैलियाँ आयोजित की गयीं, जहां उनका इस समय इलाज चल रहा है। साथ ही साथ फ़िलिस्तीनी-बहुल शहर उम्म में भी रैलियां निकाली गयीं। इज़रायली सुरक्षा बलों ने अल-फ़हम में हिंसा तके दम पर प्रदर्शन को दबा दिया, लोगों पर हमले किये और प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया। वेस्ट बैंक और इज़राइल दोनों ही के कई दूसरे शहरों और क़स्बों में हव्वाश के साथ एकजुटता में रैलियां निकलती देखी गयीं। रामल्लाह की बिर्ज़िट यूनिवर्सिटी और नाक़ेबंदी वाले शहर गाज़ा के हज़ारों छात्रों ने एकजुटता रैलियां और जुलूस निकाले। इन रैलियों और जुलूस में हिस्सा लेने वालों ने हव्वाश के नाम से नारे लगाये और उनके हाथ में ऐसे पोस्टर और तख़्तियां थीं, जिन पर लिखा हुआ था- "हम सब आपके साथ हैं" और "आप अकेले नहीं हैं हाशिम"।उनकी तत्काल और बिना शर्त रिहाई के साथ-साथ इज़रायली जेलों में अन्य प्रशासनिक बंदियों की रिहाई की भी मांग की जा रही थी।

इस हफ़्ते के आख़िर में प्रीज़नर्स राइट्स एंड मेडिकल चैरिटीज़ ने हव्वाश के स्वास्थ्य और उनकी बेहद गंभीर होती शारीरिक स्थिति के चलते उनकी मौत के ज़बरदस्त जोखिम को लेकर अपनी चिंतायें जतायी थीं। इसी तरह, इंटरनेशनल कमिटी ऑफ़ द रेड क्रॉस (ICRC) ने रविवार को ट्वीट किया था: "आईसीआरसी मिस्टर हिशाम इस्माइल अहमद अबू हव्वाश पर लगातार नज़र बनाये हुई है और उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है। चिकित्सकीय नज़रिये से 138 दिनों की भूख हड़ताल के बाद वह गंभीर स्थिति में है, जिसके लिए उपचार से जुड़े विशेषज्ञों की निगरानी की ज़रूरत है। उनकी सेहत को किसी तरह से स्थायी क्षति नहीं पहुंचे और उनकी ज़िंदगी बची रहे,इसके लिए एक हल तक पहुंचाने को लेकर हर चंद कोशिश की जानी चाहिए...हर एक बंदी के साथ मानवीय और सम्मान के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए।”

The ICRC continues to visit Mr. Hisham Ismail Ahmad Abu Hawash and is gravely concerned about his deteriorating health.
Every effort must be made to find a solution to avoid irreversible health consequences and possible tragic loss of life. pic.twitter.com/YbnDqpbBxF

— ICRC in Israel & OT (@ICRC_ilot) January 1, 2022

फ़िलिस्तीनी बंदियों और पूर्व-बंदियों के मामलों के आयोग (Palestinian Commission of Detainees’ and ex-Detainees’ Affairs) ने भी सोमवार को इस बात का ख़ुलासा किया कि हव्वाश कोमा में चले गये थे और उनकी सेहत बहुत तेज़ी से बिगड़ रही थी। यह भी कहा गया था कि उनके साथ अचानक होने वाली मौत का जोखिम बहुत ज़्यादा है। बंदी मामलों की समिति के प्रमुख क़ादरी अबू बेकर के मुताबिक़, हव्वाश तक़रीबन 'क्लिनिकल डेथ' के कगार पर थे।

अबू बेकर ने भी रविवार को कहा था कि हव्वाश की ज़िंदगी को बचाने के लिए ज़रूरी उनकी रिहाई के सिलसिले में ज़बरदस्त कोशिश की जा रही थी। उन्होंने आगे बताया कि मिस्र और क़तर दोनों ने इज़रायल के पास इस उम्मीद में अपने-अपने मध्यस्थ भेजे थे कि इज़रायली सरकार को हव्वाश की प्रशासनिक नज़रबंदी को ख़त्म करने के लिए मानाया जा  सके। इसके अलावे, फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण (PA) के विदेश मंत्रालय के साथ-साथ पीए के प्रधान मंत्री मोहम्मद शतयेह ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हव्वाश को रिहा कराने के लिए इज़राइल पर दबाव बनाने का आग्रह किया था। पीए मंत्रालय ने कहा था कि इस सिलसिले में सभी प्रासंगिक अंतर्राष्ट्रीय और संयुक्त राष्ट्र संस्थानों से संपर्क साधा गया है और हव्वाश की रिहाई को सुरक्षित करने और उनकी ज़िंदगी को बचाने के लिए सभी तरह की कोशिशें की जा रही थीं।
अबू हव्ववाश की रिहाई के साथ-साथ प्रशासनिक हिरासत के ख़िलाफ़ भी संघर्ष जारी है। 4 जनवरी को "बर्बर, नस्लवादी साधन में भाग लेने से इनकार करते हुए प्रशासनिक हिरासत में 5,00 फ़िलिस्तीनियों ने इज़रायल की उस सैन्य अदालतों का बहिष्कार शुरू कर दिया, जिसने प्रशासनिक नज़रबंदी के बैनर तले हमारे लोगों की ज़िंदगी के सैकड़ों साल बर्बाद कर दिये हैं।”

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Gaza
Hisham Abu Hawwash
Israel
israeli apartheid
Israeli violence against Palestinians
Palestine
Palestinian Commission of Detainees and Ex-detainees’ Affairs
Palestinians in administrative detention in Israel
Palestinians on hunger strike
United nations

Related Stories

फ़िनलैंड-स्वीडन का नेटो भर्ती का सपना हुआ फेल, फ़िलिस्तीनी पत्रकार शीरीन की शहादत के मायने

न नकबा कभी ख़त्म हुआ, न फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध

जलवायु परिवर्तन : हम मुनाफ़े के लिए ज़िंदगी कुर्बान कर रहे हैं

दिल्ली : फ़िलिस्तीनी पत्रकार शिरीन की हत्या के ख़िलाफ़ ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइज़ेशन का प्रदर्शन

इज़रायल को फिलिस्तीनी पत्रकारों और लोगों पर जानलेवा हमले बंद करने होंगे

अल-जज़ीरा की वरिष्ठ पत्रकार शिरीन अबु अकलेह की क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीन में इज़रायली सुरक्षाबलों ने हत्या की

अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात

इज़रायली सुरक्षाबलों ने अल-अक़्सा परिसर में प्रार्थना कर रहे लोगों पर किया हमला, 150 से ज़्यादा घायल

लैंड डे पर फ़िलिस्तीनियों ने रिफ़्यूजियों के वापसी के अधिकार के संघर्ष को तेज़ किया

अमेरिका ने ईरान पर फिर लगाम लगाई


बाकी खबरें

  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    'राम का नाम बदनाम ना करो'
    17 Apr 2022
    यह आराधना करने का नया तरीका है जो भक्तों ने, राम भक्तों ने नहीं, सरकार जी के भक्तों ने, योगी जी के भक्तों ने, बीजेपी के भक्तों ने ईजाद किया है।
  • फ़ाइल फ़ोटो- PTI
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: क्या अब दोबारा आ गया है LIC बेचने का वक्त?
    17 Apr 2022
    हर हफ़्ते की कुछ ज़रूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन..
  • hate
    न्यूज़क्लिक टीम
    नफ़रत देश, संविधान सब ख़त्म कर देगी- बोला नागरिक समाज
    16 Apr 2022
    देश भर में राम नवमी के मौक़े पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जगह जगह प्रदर्शन हुए. इसी कड़ी में दिल्ली में जंतर मंतर पर नागरिक समाज के कई लोग इकट्ठा हुए. प्रदर्शनकारियों की माँग थी कि सरकार हिंसा और…
  • hafte ki baaat
    न्यूज़क्लिक टीम
    अखिलेश भाजपा से क्यों नहीं लड़ सकते और उप-चुनाव के नतीजे
    16 Apr 2022
    भाजपा उत्तर प्रदेश को लेकर क्यों इस कदर आश्वस्त है? क्या अखिलेश यादव भी मायावती जी की तरह अब भाजपा से निकट भविष्य में कभी लड़ नहींं सकते? किस बात से वह भाजपा से खुलकर भिडना नहीं चाहते?
  • EVM
    रवि शंकर दुबे
    लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में औंधे मुंह गिरी भाजपा
    16 Apr 2022
    देश में एक लोकसभा और चार विधानसभा चुनावों के नतीजे नए संकेत दे रहे हैं। चार अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनावों में भाजपा एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License