वरिष्ठ राजनैतिक चिन्तक एजाज अहमद से न्यूज़क्लिक ने अमरीका द्वारा येज्दिस की “तथाकथित”रक्षा पे बात की जबकि जमीन पर पीकेके और वायपीजे उनकी हिफ़ाजत के लिए आगे आए ।एजाज मानते हैं कि अमरीका इराकी राजनीति में हस्तक्षेप करना चाहता है तथा वहां से मलिकी सरकार का तख्तापलट भी । साथ ही वह सीरिया में भी अपना दखल बढ़ाना चाहता है । इन्ही सब बातों को न्यूज़क्लिक ने कम समय में पेश करने की कोशिश की है ।