कश्मीर के हज़ारों बच्चे, बुजुर्ग़ और सामाजिक कार्यकर्ता धारा 370 के ख़त्म किए जाने के बाद से ही देश के अलग अलग जेलों में बंद हैI इनमें एक बड़ी संख्या आगरा सेंट्रल जेल में बंद हैI तमाम मुश्किलों को झेलते हुए इनके परिजन इन बंदियों से मिलने दूर दूर से आ रहे हैI
कश्मीर के हज़ारों बच्चे, बुजुर्ग़ और सामाजिक कार्यकर्ता धारा 370 के ख़त्म किए जाने के बाद से ही देश के अलग अलग जेलों में बंद हैI इनमें एक बड़ी संख्या आगरा सेंट्रल जेल में बंद हैI तमाम मुश्किलों को झेलते हुए इनके परिजन इन बंदियों से मिलने दूर दूर से आ रहे हैI न्यूज़क्लिक की टीम ने इन लोगों से बंदियों के हालात के बारे में जानना चाहा। इन परिवारों ने बताया कि हालात बहुत खराब है लेकिन कैमरे पर बात करने से साफ़ मना कर दिया। उनकी चुप्पी ही अब उनका प्रतिरोध हैI
VIDEO