NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन घोटाला: चोर-चोर मौसेरे भाई
आईसीआईसीआई बैंक से 3,250 करोड़ रुपये के ऋण के बदले वीडियोकॉन ने बैंक के सीईओ के पति की मदद की है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
31 Mar 2018
Translated by मुकुंद झा
ICICI Bank

सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के कारोबारी लेन-देन की प्रारंभिक जाँच शुरू की है। यह जाँच इसलिए की जा रही है क्योंकि यह ख़बर आई कि कोचर और विडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत ने कथित तौर पर कोई घोटाला किया हैI आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन ग्रुप का यह घोटाला तब सामने आया जब आईसीआईसीआई बैंक के एक शेयरधारक अरविन्द गुप्ता ने इस लेन-देन की खबर दीI उन्होंने पहली बार इस मुद्दे पर प्रधान मंत्री को 2016 में लिखा और दूसरा 2017 मेंI उनके दूसरे पत्र के साथ नेशनल हेराल्ड में छापा गयाI

अपने पत्र में गुप्ता ने आरोप लगाया है कि आईसीआईसीआई बैंक का नेट मुनाफा घट रहा है और बैंक के कई कर्ज़ चुकाए नहीं जा रहे। एक साल के अंतराल में ही बैंक के एनपीए का प्रतिशत लगभग दोगुना हो गया। उन्होंने अपने पहले पत्र का एक संदर्भ भी दिया जिसमें उन्होंने चंदा कोचर के विडियोकॉन ग्रुप के साथ संबंध के मामले का उल्लेख किया था, इस ग्रुप पर विभिन्न बैंकों का कुल मिलाकर 4,3,000 करोड़ के आसपास रूपये का कर्ज़ था। उन्होंने आरोप लगाया कि चंदा कोचर ने वीडियोकॉन ग्रुप को NuPower में निवेश करने के लिए कर्ज़ लेने में मदद कीI यह दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत दोनों का संयुक्त उद्यम था।

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, वीडियोकॉन ग्रुप और आईसीआईसीआई बैंक के साथ संबंधों का यह घटनाक्रम 2008 में शुरू हुआ। दिसंबर 2008 में वेणुगोपाल धूत और दीपक कोचर ने न्यू पावर रीन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड (एनआरपीएल) की स्थापना की, धूत ने अपने परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के साथ 50% शेयर खरीदे। दीपक कोचर ने अपने पिता और चंदा कोचर की बहू की स्वामित्व वाली कंपनी प्रशांत कैपिटल के साथ शेष 50% हिस्सेदारी ली। जनवरी 2009 में, धूत ने एनआरपीएल के निदेशक के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया और दीपक कोचर को 24,999 शेयरों को 2.5 लाख रुपये में खरीद लिया । मार्च 2010 में, सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एक कंपनी थी जिसमें धूत के 99.9% शेयरों ने 64 करोड़ रुपये का ऋण बढ़ाया था। एनआरपीएल को पूरी तरह से परिवर्तनीय डिबेंचर के रूप में एक पूरी तरह से परिवर्तनीय डिबेंचर एक माध्यम से दीर्घकालिक ऋण साधन है। हालांकि पूरी तरह से परिवर्तनीय डिबेंचर का मतलब है कि अगर ऋण चुकाना है, तो भुगतान करने के बदले ऋणदाता कंपनी में शेयरों को प्राप्त करेगा। अगर कंपनी दिवालिया हो जाती है, तो डिबेंचर धारक केवल सुरक्षित लेनदारों का भुगतान करने के बाद ही अपनी राशि ले पाएगा।

बाद में एनआरपीएल में 64 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था, वेणुगोपाल धूत, दीपक कोचर, पैसिफिक कैपिटल और सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के बीच शेयरों का जटिल अंतरण था। इसका नतीजा यह था कि एनआरपीएल में सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने 94.99% दूसरी तरफ दीपक कोचर एनआरपीएल में 4.99% हिस्सेदारी रखे हुए थे। बाद में नवंबर 2010 में, दीपक कोचर ने अपनी पूरी हिस्सेदारी सुप्रीम एनर्जी से एक सहयोगी महेश चंद्र पोंगलिया को सौंप दी। सितंबर 2012 और अप्रैल 2013 के बीच, पन्गलिया ने पूरे हिस्से को शिखर ऊर्जा ट्रस्ट के लिए 9 लाख रुपए में स्थानांतरित कर दिया। धूत Pinnacle Energy के प्रबंधकीय ट्रस्टी थे |

2012 में कनफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट का सवाल उठता है जब आईसीआईसीआई बैंक ने 3,250 करोड़ रुपये का ऋण वीडियोकॉन के लिए अधिकृत किया था |  चंदा कोचर उस समिति में थीं जिसने ऋण को मंजूरी दी थी। पहली नज़र में यह एक बड़ी चिंता नहीं होनी चाहिए, हालांकि, उस वक्त वीडियोकॉन पहले ही कर्ज़ में फँस चुका था। कनफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट के लिए दूसरा कारण है वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत द्वारा नियंत्रित कंपनियों द्वारा किए गए निवेश, चंदा कोचर के पति की कंपनी, एनआरपीएल वीडियोकॉन पूरे ऋण को चुकाने में असमर्थ रहा है, 2,810 करोड़ रु शेष राशि का भुगतान करना बाकि है| यद्यपि यह केवल वीडियोकॉन के बकाया कर्ज का करीब 6.5% बनता है, लेकिन 2017 में आईसीआईसीआई ने वीडियोकॉन खाते को एनपीए घोषित किया है।

क्या वास्तव में इस सौदे में हितो का टकराव था, यह निर्धारित करने के लिए सीबीआई और सेबी को छोड़ दिया जाना चाहिए। हालांकि, संदेह तब होता है जबकि एनआरपीएल का ऋणात्मक सर्वोच्च ऊर्जा के लिए बकाया 64 करोड़ रुपए का कर्ज था, इसके बाद भी एनआरपीएल ने सर्वोच्च ऊर्जा ने 94.99% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। धूत ने सर्वोच्च ऊर्जा में 99.9% शेयरों के मालिक होने के साथ ही एनआरपीएल को प्रभावी ढंग से अधिग्रहण किया। सुप्रीम एनर्जी में उनकी हिस्सेदारी तब पुंगलिया को स्थानांतरित की गई थी, जिसका अर्थ है कि एनआरपीएल और सुप्रीम एनर्जी दोनों को पुंगलिया में स्थानांतरित कर दिया गया था। बाद में इस हिस्सेदारी को ट्रस्ट को स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसमें वह एक प्रबंध ट्रस्टी थे। इसलिए, उन्होंने एनआरपीएल और सुप्रीम एनर्जी दोनों को 9 लाख रुपये में - सर्वोच्च प्राधिकरण की कुल अधिकृत और प्रदत्त पूंजी को हाशिल किया |

ICICI Bank
ICICI-Videocon Scam
NPAs
CBI

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

सरकारी एजेंसियाँ सिर्फ विपक्ष पर हमलावर क्यों, मोदी जी?

सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ नया मामला दर्ज किया, कई जगह छापे मारे

सीबीआई को आकार पटेल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मिली अनुमति

आकार पटेल ने सीबीआई के ख़िलाफ़ अवमानना याचिका दाख़िल की

एमनेस्टी इंडिया के प्रमुख आकार पटेल का दावा, उन्हें अमेरिका जाने से रोका गया

CBI क्यों बनी 'तोता', कैसे हो सकती है आजाद, CJI ने क्यों जताई चिंता

सीबीआई पर खड़े होते सवालों के लिए कौन ज़िम्मेदार? कैसे बचेगी CBI की साख? 

व्यापमं घोटाला : सीबीआई ने 160 और आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

गुजरात : एबीजी शिपयार्ड ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ का चूना, एसबीआई बोला - शिकायत में नहीं की देरी


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License