NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
आज हर गाँव और कस्बे में बन गया है वाघा, देशभक्ति के जरिये हम अब वाघा पैदा कर रहे हैं
इस नाटक की खूबसूरती इस बात में है कि ये एक तिलिस्ल्मी कहानी नहीं है हकीकत है. इसके पात्रों ने इन बातों को देखा और झेला. उनकी संजीदगी है कि ये ख़त हम सबके लिए सोचने समझने के लिए बहुत कुछ छोड़ते हैं. ...
विद्या भूषण रावत
30 Jan 2018
PLAY

अमन और मोहब्बत का पैगाम देता 'मियां बीवी और वाघा'

आज बहुत दिनों बाद लाइव परफॉरमेंस देखी. इंडिया हैबिटैट सेण्टर में दुबई से आई गूँज की प्रस्तुति मियां बीवी और वाघा ने हम सभी को एक आइना भी दिखाया जो आज की मशीनी दुनिया में रिश्तो को मात्र पैसो से जोड़कर देखती है, जहाँ 'सफलता' के लिए हम सब जगह जाते हैं, सब प्राप्त करते हैं, लेकिन प्यार से बातचीत के लिए समय नहीं है.

आमना खैशगी और एहतेशाम शाहिद के प्यार में सरहदों की नकली दीवार टूट गयी लेकिन दोनों को सरहद के दोनों और जो दिखाई दिया उसका साधारण मतलब यही कि अगर वाघा की लाइन न हो तो भारत और पाकिस्तान के लोगों की आदतों से लेकर रहन सहन खान पान के तौर तरीके एक जैसे है, लेकिन आज दोनों देशो में जो जंग का माहौल है वो ये ही दिखाने की कोशिश करता है कि जैसे बॉर्डर के उस पार सभी आतंकवादी हैं, दुश्मन हैं और जंग चाहते हैं. मतलब ये कि तथाकथित मेनस्ट्रीम मीडिया द्वारा कूट-कूट कर पैदा की गयी इन दीवारों को ढहाना असंभव तो नहीं है लेकिन मुश्किल तो जरुर है हालाँकि दो मुल्क जिनका एक इतिहास रहा हो, उनके हुक्मरानों की लाखों कोशिशों के बावजूद भी ऐसा शायद नहीं हो पायेगा और लोगों को आखिरकार समझ आएगी लेकिन कब ?

मैं भी उन लोगों में शामिल हूँ, जिन्होंने बहुत चिट्ठियां लिखी और उनका इंतज़ार भी किया. मैंने भी प्रेम किया और शायद उस दौर में हर दिन एक पत्र भी लिखा होगा और फिर इंतज़ार भी किया होगा. उनकी संख्या बहुत है. पत्रों में एक गर्माहट होती थी जो शायद रूखी सूखी इ मेल में नहीं होती. शायद ईमेल अब आपके अन्दर की भावनाओं को उतना नहीं निकाल पाती जितना खतों के लिखने में होता था. कारण साफ़ था, एक चिट्ठी में व्यक्ति अपना दिल उड़ेल देता था, क्योंकि सूचनाओं के साधन कम थे, और इसमें डाकिये भी ख़ास रोल अदा करते थे. गाँवों में जहाँ पढ़ने वाला न हो तो वो चिट्ठी पढ़कर सुनाते भी और गाँव में अन्य खबरों की भी खबर रखते थे.

आज सूचना तंत्र के दौर में बड़ी क्रांति ने सूचनाओं के आदान-प्रदान को तो मजबूती प्रदान कर दी, लेकिन दिलों के रिश्ते शायद कहीं न कहीं सूख रहे हैं, भावनाएं शायद व्यक्त नहीं हो पा रही हैं या हो सकता है कि उनके लिए सबके पास समय न हो. इसकी खूबसूरत अभिव्यक्ति भी इस नाटक में हुई है.

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में सरकारी तौर पर चाहे जो कुछ हो, लेकिन आम लोगों के रिश्ते बने हुए हैं, हालाँकि पिछले कुछ वर्षों में ये दूरिया बढ़ चुकी हैं और अमन के लिए काम करने वाले लोगों को 'देशभक्त' लोग देश के दुश्मन बता रहे हैं.

आमना और एहतेशाम जिस दौर में अपने प्यार को एक मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे उस वक़्त भी हालत बहुत अच्छे नहीं थे परन्तु ये कह सकते हैं कि आज से बेहतर थे. ये वो दौर था जब हम पांच या छः साथियो ने जो कभी एक दूसरे को शायद ही मिले हों दक्षिण एशिया में शांति और भाई चारगी के लिए कुछ साथ करने का प्रयास किया जो हमारी सीमाओं में रहकर था, क्योंकि सभी युवा थे और बिना किसी 'खानदानी' बैकग्राउंड के और वो इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि भारत पाकिस्तान के रिश्तो में इन खानदानी बैकग्राउंड के बहुत मायने हैं. वो ही सेकुलरिज्म की बात कर सकते हैं जो खानदानी हैं और सरहद के दोनों ओर मीडिया में जिनके खानदानी वारिस बैठे हों. मतलब ये नहीं कि दोस्ती के हिमायती वे ही लोग नहीं है जिन्हें आप टीवी या अखबारों में पढ़ते हैं या देखते हैं, उनके अलावा भी बहुत लोग हैं जो मुहब्बत का पैगाम देना जानते हैं और चाहते भी हैं.

आमना और एहतेशाम ने अपने खतों के जरिये व्यवस्था, संकीर्णताओं पर कटाक्ष किया है और दिखाया कि कैसे हमारे समाज में दूसरों के बारे में स्टीरियोटाइप किया जाता है. जब शादी के बाद वो भारत आये और बिहार गयीं तो ऐसा लगा कि पूरा गाँव उसको देखने आया कि 'पाकिस्तानी' बहु कैसी है. और सब उसको ये कहते कि बहू तो तुम्हारे जैसे ही चाहिए लेकिन पाकिस्तानी नहीं.

कराची में उनके यहाँ पे भी ऐसे ही हालात थे जो उसको कहते कि पाकिस्तान में लडकों की कमी हो गयी थी जो हिन्दुस्तानी से शादी कर रही हो.

अपनी ससुराल में आमना ने अपनी मम्मी को लिखे ख़त में कहा कि 'यहाँ तो सुबह शाम सब्जियां ही बनती रहती हैं और मैं तो 'बोटी' खाने को तरस गयी हूँ.'

आमना की दादी लखनऊ से थी और शायद विभाजन के बाद भी, वर्षो कराची में रहते हुए भी उनकी जुबान से लखनऊ शब्द कभी नहीं गया और घर के अपने ड्राईवर को भी वह चन्दन नाम से पुकारतीं और उसे कभी भूल नहीं पायी.

एहतेशाम का अपनी मम्मी को लिखा पत्र बहुत मार्मिक था, क्योंकि ये हम सबकी कहानी है. कैसे हम तरक्की के वास्ते घरों से दूर चले जाते हैं, हमारे माँ, हमारे लिए सब कुछ छोड़ देते हैं और जब हम इस लायक होते हैं कि उन्हें कुछ ख़ुशी दे पायें तो वो हमें छोड़ कर चले जाते हैं.

इस नाटक के अंत में वाघा का सांकेतिक इस्तेमाल किया गया है, जो बहुत बेहतरीन है.

वाघा भारत और पाकिस्तान को जोड़ने वाला भी है लेकिन दूर करने वाला भी है. वाघा की परेड अब असल में भारत पाकिस्तान का वन डे मैच बन चुका है. पाकिस्तान पैन्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे अपने अपने और लगते रहते हैं. दोनों और के फौजी जोर-जोर से बूट बजाते हैं. ये समझ नहीं आया कि ये नाटक क्यों ? इस नाटक में क्या आनंद है ? क्या ये एक दुसरे को नीचा दिखाने के लिए है या एक दुसरे का मनोरंजन करने के लिए है ? मुझे तो नहीं लगता कि वाघा से किसी का मनोरंजन होता है और सरहद के दोनों ओर हम किस प्रकार के नागरिक पैदा करेंगे वो तो अब दिखाई दे रहा है.

आज माँ बाप बच्चों को भी ये 'मैच' दिखाने ले जाते हैं. दरअसल, आज वाघा हर गाँव और कसबे में बन गया है. देशभक्ति के जरिये हम अब वाघा पैदा कर रहे हैं. कासगंज से लेकर और कोई जगह, ये देशभक्ति का नया संस्करण है जब देशभक्ति के नारे किसी को चिढ़ाने के लिए बनेंगे. शान्ति और सौहार्द की बात करने वाले दोनों देशो में 'देशभक्तों' के निशाने पे होंगे.

अभी दो दिन पहले ही पाकिस्तान के एक साथी ने बताया कि उनके यहाँ भारत पाकिस्तान की शांति और सौहार्द की बात करने वालो को उठवा लिया जाने की सम्भावना रहती है. भारत में भी हम अब 'तरक्की' कर रहे हैं', हमारे पास अब केवल पुलिस ही नहीं है, अब तो थर्ड डिग्री के लिए हमें एक लोकतान्त्रिक माहौल मिल चुका है. अर्नब गोस्वामी केवल एक व्यक्ति नहीं है, एक विचार बन चुका है जिसके थर्ड डिग्री ट्रीटमेंट ने पुलिस का काम आसान कर दिया है.

खून के रिश्तों और सरहदों से बड़े होते हैं दिल के रिश्ते

इस नाटक की खूबसूरती इस बात में है कि ये एक तिलिस्ल्मी कहानी नहीं है हकीकत है. इसके पात्रों ने इन बातों को देखा और झेला. उनकी संजीदगी है कि ये ख़त हम सबके लिए सोचने समझने के लिए बहुत कुछ छोड़ते हैं. अपने देश से दूर रहकर जुबान को जिन्दा रखने की इस कोशिश का स्वागत होना चाहिए. मेरे लिए ये देखकर बहुत सी यादें ताज़ा हो गयी क्योंकि वही दौर था जब हम लोग बहुत बातें करते और भारत पाकिस्तान के मौजूदा हालत पर कुछ नया करने की सोचते और यहीं से आमना मेरी छोटी बहिन बनी जिसके साथ मैंने शायद अपनी हर बात शेयर की हो. ये रिश्ता इतना मज़बूत हो गया कि महसूस हो गया कि दिल के रिश्ते खून के रिश्तो और सरहदों से बड़े  होते हैं.

पहली बात ये शो दुबई से बाहर आया और उर्दू के शहर दिल्ली में. हालाँकि आज के दौर में जब उर्दू को विभाजन की और मुसलमानों की जुबान कहकर आग बबूला होने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है, लेकिन हकीकत ये है कि उर्दू अदब ने हिन्द को बेहद मिठास दी. कल्चर का कोई मज़हब नहीं अपितु ये हमारी जुबान, खान पान, रहन सहन होता है और अगर वाघा की लाइन को हटा दें तो क्या फर्क है दोनों मुल्को में ?

मैं जानता हूँ कि शादी के वक्त दोनों को बहुत दिक्कत हुई, लेकिन ये दिक्कत केवल इस बात से नहीं थी कि भारत और पाकिस्तान का मसला था. शायद, इस हिस्से को उन्होंने छोड़ दिया कि एक पठान लड़की बिहारी लड़के से कैसे शादी करेगी? जाति और वर्ग इस सवाल भी उनके परिवारों में था. इसलिए मैंने कहा, जहां दोनों जगह पर उर्दू की मिठास है वहीं सामंतशाही दोनों जगहों पर ज़िंदा है, शायद पाकिस्तान में हम से ज्यादा.

मैंने कल लिखा था कि हमारे मुल्को में साथ चलने और काम करने के बहुत उदाहरण है लेकिन हामारे एब भी एक जैसे ही हैं और उन सब को हम तभी ख़त्म कर पाएंगे जब इन सवालों पर लगातार गुफ्तुगू करें और बातचीत जारी रखे.

बातों को दिल के अन्दर रख देने से केवल शक बढ़ता है जो दूरियां बढ़ाता है.

तरक्की के वास्ते दिलो की सरहद को तोडना पड़ेगा और हर गली मुहल्ले में बन रहे वाघाओ को भी हटाना पड़ेगा, वो वाघा नहीं बाधा बन रहे हैं.

मियां, बीवी और वाघा के ये शो जगह-जगह होना चाहिए. दिल से की गयी एक बेहद खूबसूरत प्रस्तुति और इसके लिए पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनायें.

ये कह सकता हूँ कि जहाँ मियां और बीवी के रोल में एहतेशाम और आमना ने अपनी भूमिकाओं के साथ पूरा न्याय किया, वहीं वाघा के रोल में माजिद मुहोम्मद ने बहुत बेहतरीन भूमिका निभायी और सबको अंत तक कहानी से जोड़े रखा.

पोस्टमैन के छोटे से रोल में फ़राज़ वकार ने बहुत प्रभावी भूमिका निभाई. एक बार फिर सभी को एक अच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई और उम्मीद करते है के ये टीम नए नए आइडियाज लेकर आज के खुश्क माहौल में उम्मीद का परचम लहराएगी  ताकि तैयार हो रहे वाघाओ को कम किया जा सके.

Courtesy: हस्तक्षेप
Indian Habitat Centre
Miyan Biwi aur Wagha
India and Pakistan
Wagha
PLAY

Related Stories

कार्टून क्लिक: शुक्रिया पाकिस्तान! तुम हमारे चुनाव में हमेशा काम आते हो

कार्टून क्लिक : राजनीति की उल्टी चाल!

“जो नाटक से नाराज़ है, उसने कभी नाटक देखा ही नहीं है!”

जम्मू-कश्मीर : भारत, पाकिस्तान और संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका

बौखलाहट : रेल सेवा के बाद पाकिस्तान की ओर से व्यापार और बस सेवा भी बंद

इंटरनेशनल कोर्ट: कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लेकिन रिहाई की मांग ठुकराई 

इमरान ने मोदी को लिखा पत्र, बातचीत की इच्छा, भारत ने कहा- न

हिन्दू विवेक का होलिका दहन हो रहा है, परमाणु बम का ज़िक्र दीवाली में हो रहा है

क्या कभी सामने आ पाएगा बालाकोट का सच ?

अगर इजाज़त हो तो हम रोज़ी-रोटी के मुद्दे पर बात कर लें!


बाकी खबरें

  • hisab kitab
    न्यूज़क्लिक टीम
    महामारी के दौर में बंपर कमाई करती रहीं फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां
    26 May 2022
    वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने " प्रोफिटिंग फ्रॉम पेन" नाम से रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में उन ब्यौरे का जिक्र है जो यह बताता है कि कोरोना महामारी के दौरान जब लोग दर्द…
  • bhasha singh
    न्यूज़क्लिक टीम
    हैदराबाद फर्जी एनकाउंटर, यौन हिंसा की आड़ में पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगे
    26 May 2022
    ख़ास बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बातचीत की वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर से, जिन्होंने 2019 में हैदराबाद में बलात्कार-हत्या के केस में किये फ़र्ज़ी एनकाउंटर पर अदालतों का दरवाज़ा खटखटाया।…
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   
    26 May 2022
    बुलडोज़र राज के खिलाफ भाकपा माले द्वारा शुरू किये गए गरीबों के जन अभियान के तहत सभी मुहल्लों के गरीबों को एकजुट करने के लिए ‘घर बचाओ शहरी गरीब सम्मलेन’ संगठित किया जा रहा है।
  • नीलांजन मुखोपाध्याय
    भाजपा के क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान करने का मोदी का दावा फेस वैल्यू पर नहीं लिया जा सकता
    26 May 2022
    भगवा कुनबा गैर-हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने का हमेशा से पक्षधर रहा है।
  • सरोजिनी बिष्ट
    UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश
    26 May 2022
    21 अप्रैल से विभिन्न जिलों से आये कई छात्र छात्रायें इको गार्डन में धरने पर बैठे हैं। ये वे छात्र हैं जिन्होंने 21 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के बीच हुई दरोगा भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License