NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
अखिल भारतीय किसान सभा का उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन
आज अखिल भारतीय किसान सभा की राज्य कौंसिल के आह्वान पर राज्य भर से आये सैकड़ों किसानों ने राज्य एवं केंद्र सरकार की वादाख़िलाफ़ी के ख़िलाफ़ राजधानी देहरादून में राज्य सचिवालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन कर राज्य के मुख्यमंत्री को 15 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन ड्यूटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया तथा जल्द से जल्द किसानों के मुद्दे पर वार्ता की मांग की। 
न्यूज़क्लिक
28 Feb 2019
AIKS

आज अखिल भारतीय किसान सभा की राज्य कौंसिल के आह्वान पर राज्य भर से आये सैकड़ों किसानों ने राज्य एवं केंद्र सरकार की वादाख़िलाफ़ी के ख़िलाफ़  राजधानी देहरादून में राज्य सचिवालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन कर राज्य के मुख्यमंत्री को 15 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन ड्यूटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया तथा जल्द से जल्द किसानों के मुद्दे पर वार्ता की मांग की। राज्यभर से आये सैकड़ों किसानों ने परेड ग्राउंड में एकत्रित होकर सभा की जिसे अखिल भारतीय किसान सभा के महामंत्री व पूर्व सांसद कॉमरेड हनान मौल्ला ने सम्बोधित किया तथा राज्य कौंसिल को सफ़ल रैली के लिए बधाई दी। कॉमरेड हनान ने मोदी सरकार पर वादाख़िलाफ़ी का आरोप लगाते  हुए कहा कि जिस किसान व नौजवान के नाम पर मोदी सरकार सत्तासिन हुई उसी के साथ मोदी ने धोखा किया तथा आम जनता की सेवा करने के बजाय देश के बड़े-बड़े घरानों की सेवा में जुट गए साथ ही इस सरकार के दौरान पहले के मुक़ाबले किसानों की गंभीर समस्या बढ़ी यही कारण है कि आज प्रतिदिन लगभग 54 किसान अपनी दयनीय हालत के कारण आत्महत्या कर रहे हैं।  कॉमरेड हनान ने कहा कि मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर देश के सैनिक परिवारों के साथ धोखा किया यही कारण है कि पिछले 1400 दिनों से देश की राजधानी में भूतपूर्व सैनिक धरने पर हैं । पुलवामा के सीआरपीएफ़ के जवानों एवं अन्य सैनिकों की शहादत को याद करते हुए उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार शहीदों की आड़ में राजनीति कर रही है तथा देश का अगला आमचुनाव जीतने के फ़िराक़ में है देश की जनता मोदी एवं उनकी पार्टी भाजपा के कारनामों से भलीभांति परिचित हो चुकी है उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से बाहर करे।

222.jpeg

अखिल भारतीय किसान सभा की उत्तराखण्ड राज्य कौंसिल इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश के किसानों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए निम्न मांग करती है -


1. प्रदेश में मूल वृद्धि पर रोक लगाने हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मज़बूत कर सब को एक समान सस्ते राशन वितरण की व्यवस्था की जाए। 

2. किसानों को फ़सल की लागत का ड़ेढ गुना दाम मिले इस हिसाब से सभी फ़सलों का दाम तय हो, सरकार इस दाम पर ख़रीद करे या कम दाम मिलने पर भरपाई करे। आलू, चालाई, माल्टा, राजमा, कोकून, अदरक, लेहसुन आदि फसलों का समर्थन मूल्य घोषित किया जाये

3. सभी किसानों को एक बार सारे क़र्ज़ से मुक्त किया जाय, चाहे वो राष्ट्रीयकृत बैंक हो या ग्रामीण सहकारी बैंक या फिर साहूकार।

4. भूमिहीन, ग़रीब व मजौले किसानों को 60 वर्ष बाद 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाये।

5. जंगली जानवरों व आवारा पशुओं की समस्या का निदान किया जाय तथा नुकसान की दशा में पर्याप्त मुआवज़े की व्यवस्था की जाये।

6. गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति कुन्तल घोषित किया जाय तथा किसानों को समय से गन्ने का भुगतान सुनिशचित किया जाये।

7. लंबे समय से सरकारी भूमि, वन भूमि, ग्राम समाज, सीलिंग, भू-दान व चाय बागानों में क़ाबिज़ भूमिहीनों को मालिकाना हक़ दिया जाय। वर्ग-4 की भूमि में क़ाबिज़ जिन किसानों द्वारा निर्धारित शुल्क जमा किया जा चुका है उन्हें दस्तावेज़ उपलब्ध कराये जाएँ तथा जो ग़रीब लोग ग़रीबी के कारण अभी तक पैसा जमा नहीं कर पाए है उन्हें और समय दिया जाये। 

8. मनरेगा को खेती व पशुपालन से जोड़ा जाये तथा प्रत्येक परिवार को 250 दिन काम व 300 रुपये प्रतिदिन मजदूरी देना सुनिशचित किया जाये। 

9. प्रदेश में चतुर्थश्रेणी के पदों की बहाली के जाये, ठेकेदारी प्रथा पर कॉलेज, स्कूलों, अस्पतालों, में नियुक्तियों पर रोक लगाई जाए, उपनल व मनरेगा सहित समस्त विभागों में रिक्त पदों पर नियमित सरकारी नियुक्तियाँ की जाये। 

10. एन.आई.टी. श्रीनगर के संचालन की व्यवस्था सुनिशचित की जाये तथा सम्पूर्ण व्यवस्थाओं होने तक एन.आई.टी. के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाये। 

11. टौगिया व वन गूजरों को वनाधिकारी क़ानून के अंतर्गत मालिकाना हक़ दिया जाये। 

12. राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में भूमि अधिग्रहण कानून में किये गए संसोधन को वापस लिया जाये । जिसमें बड़े- बड़े पूंजीपतियों को किसानों की भूमि मनमर्ज़ी से ख़रीदने की छूट दी गयी है।

13. आशा, आंगनवाड़ी, भोजनमाता, पी.टी.सी., ग्राम प्रहरी, आदि स्कीम वर्करों को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाये, तथा प्रत्येक कामगार को न्यूनतम 18 हज़ार रुपये प्रतिमाह वेतन देना सुनिशचित किया जाये।

14. राज्य सरकार परिवहन निगम की पर्याप्त बसों की ख़रीद करे तथा प्रदेशभर में प्राइवेट वाहनों की लूट से आम जनमानस को निजात दिलायी जाये।

15. जनपद रुद्रप्रयाग में महिला एवं बालविकास में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की जाये, आंगनबाड़ी केंद्र, नरदेव आगर(खैजवा तोक) ग्राम पंचायत त्युंखर में वर्ष 2010 से हुई अनेक गंभीर अनियमिताओं जिन्हें महिला एवं बाल विकास व जिला प्रशासन द्वारा दबाया जा रहा है, आंगनबाड़ी केंद्र खाकरा में कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिका मंजू बहुगुणा के साथ किये गए भेद-भाव व आंगनवाड़ी केंद्र चापड़ में कई गई गंभीर अनियमिताओं की जांच की जाये तथा इस मांग को उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम पंवार, दर्शनी पंवार व मंजू बहुगुणा के उत्पीड़न में शामिल ज़िला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को दंडित किया जाए।

Uttrakhand
kisan
farmer issue
AIKS
all india kisan sabhaa
deamand of aiks in uttrakhnad

Related Stories

बच्चों को कौन बता रहा है दलित और सवर्ण में अंतर?

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस

डीवाईएफ़आई ने भारत में धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए संयुक्त संघर्ष का आह्वान किया

उत्तराखंड: क्षमता से अधिक पर्यटक, हिमालयी पारिस्थितकीय के लिए ख़तरा!

दिल्ली से देहरादून जल्दी पहुंचने के लिए सैकड़ों वर्ष पुराने साल समेत हज़ारों वृक्षों के काटने का विरोध

MSP पर लड़ने के सिवा किसानों के पास रास्ता ही क्या है?

‘तमिलनाडु सरकार मंदिर की ज़मीन पर रहने वाले लोगों पर हमले बंद करे’

विभाजनकारी चंडीगढ़ मुद्दे का सच और केंद्र की विनाशकारी मंशा

ग़ौरतलब: किसानों को आंदोलन और परिवर्तनकामी राजनीति दोनों को ही साधना होगा


बाकी खबरें

  • सत्यम् तिवारी
    देश भर में निकाली गई हनुमान जयंती की शोभायात्रा, रामनवमी जुलूस में झुलसे घरों की किसी को नहीं याद?
    16 Apr 2022
    एक धार्मिक जुलूस से पैदा हुई दहशत और घायल लोगों की चीख़-पुकार अभी फ़िज़ा में मौजूद है कि राजधानी दिल्ली सहित देश भर में एक और त्योहार के जुलूस निकाले गए। और वह भी बाक़ायदा सरकारी आयोजन की तरह। सवाल…
  • पलानीवेल राजन सी
    अपनी ज़मीन बचाने के लिए संघर्ष करते ईरुला वनवासी, कहा- मरते दम तक लड़ेंगे
    16 Apr 2022
    पिल्लूर में स्थानीय समुदायों की लगभग 24 बस्तियां हैं, जो सामुदायिक वन अधिकारों की मांग कर रही हैं, जैसा कि एफआरए के तहत उन्हें आश्वस्त किया गया था।
  • रूबी सरकार
    बुलडोज़र की राजनीति पर चलता लोकतंत्र, क्या कानून और अदालतों का राज समाप्त हो गया है?
    16 Apr 2022
    जिस तरह एक ख़ास धर्म के ख़िलाफ़ माहौल बनाने के लिए भाजपा की राज्य सरकारें बुलडोज़र को आगे कर रही हैं उससे लोकतंत्र हर रोज़ मरणासन्न स्थिति की ओर जा रहा है। 
  • सत्यम श्रीवास्तव
    कन्क्लूसिव लैंड टाईटलिंग की भारत सरकार की बड़ी छलांग
    16 Apr 2022
    देश में मौजूद ज़मीन के हर एक पीस/प्लॉट का एक आधार नंबर दिया जाना जिसे इस बजट भाषण में यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर (ULPIN) कहा गया है। इसके लिए बाज़ाब्ता ज़मीन के हर टुकड़े के अक्षांश और देशांत…
  • विजय विनीत
    पत्रकारों के समर्थन में बलिया में ऐतिहासिक बंद, पूरे ज़िले में जुलूस-प्रदर्शन
    16 Apr 2022
    पेपर लीक मामले में पत्रकारों की गिरफ़्तारी और उत्पीड़न के खिलाफ आज बलिया में ऐतिहासिक बंदी है। बलिया शहर के अलावा बैरिया, बांसडीह, बेलथरा रोड, रसड़ा और सिकंदरपुर समेत ज़िले के सभी छोटे-बड़े बाज़ार…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License