NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अलवर लिंचिंग : पुलिस और विश्व हिन्दू परिषद् के सदस्यों पर खड़े होते सवाल
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस ने पीड़ित अकबर को घटना स्थल से अस्पताल पहुँचाने में तीन घंटे लगा दिए, जबकि यह जगह अस्पताल से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर है। आरोप ये भी लगाए जा रहे हैं कि पुलिस ने पीड़ित को कस्टडी में पीटा।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
23 Jul 2018
lynching

राजस्थान के अलवर ज़िले के रामगढ गाँव में 20 जुलाई को हुए मॉब लिंचिंग के मामले में कुछ नए तथ्य सामने आयें हैं, जिससे पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर काफी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस ने पीड़ित अकबर को घटना स्थल से अस्पताल पहुँचाने में तीन घंटे लगा दिए, जबकि यह जगह अस्पताल से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर है। आरोप ये भी लगाए जा रहे हैं कि पुलिस ने पीड़ित को ले जाते हुए रास्ते में रुककर चाय भी पी और बाद में पीड़ित को कस्टडी में पीटा भी गया। अस्पताल के रिकॉर्ड के पुलिस वहाँ देर रात 4 बजे पहुँची लेकिन तब तक अकबर की मौत हो चुकी थी। 

मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक देर रात अकबर खान और उनके साथी असलम रामगढ गाँव से दो गाय ले जा रहे थे। तभी वहाँ गाँव वाले आये और उनसे पूछताछ करने लगे। इसके बाद दोनों ही लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन गाँव वालों ने उन्हें पकड़ा और अकबर को पीटने लगे,लेकिन असलम भागने  में कामयाब रहा। बताया जा रहा है कि रात 12.41 को इलाके के तथाकथित  गौ रक्षक नवल किशोर शर्मा ने पुलिस को बताया कि गाँव वालों ने एक गौ तस्कर को पकड़ा है। पुलिस नवल किशोर शर्मा के साथ घटना स्थल पर 15 से 20 मिनट में पहुँची। वहां जमा हुए गाँव वाले भाग गए और पुलिस ने वहाँ दो लोगों को गिरफ्तार किया। गवाहों की माने तो तब तक अकबर की मौत नहीं हुई थी और वहाँ दोनों गाय बंधी ही थीं। इसके बाद पुलिस ने जीप में जख्मी अकबर को बैठाया , रास्ते में किसी जगह रुककर उनके कपड़ों को धोया गया और फिर उन्हें सूखे कपड़े पहनाये गए। रिपोर्टों के मुताबिक इसके बाद उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया  गया और 'गौ रक्षक ' नवल किशोर शर्मा के मुताबिक उन्हें पुलिस ने पूछताछ  के दौरान पीटा गया। 

घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर रामगढ़ के समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 4 बजे पहुँचाया गया। वहाँ मौजूद डॉक्टर  के मुताबिक  जब पुलिस अकबर को लायी तो उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस कहानी को सिरे से नाकारा है और कहा है कि हिंसा उनके वहाँ पहुँचने से पहले हुई थी। इस मामले की जाँच को अब एसपी रैंक के अफसर को सौंप दिया गया है। अलवर की एसपी राजेंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले की जाँच में अगर कोई अफसर दोषी पाया  जाता है तो उसपर कार्यवाही होगी। 

इस मामले पर  बीजेपी के रामगढ़ से विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने सवाल खड़े किये हैं। बता दें कि ज्ञानदेव आहूजा अपनी कट्टरपंथी हिंदुत्व की छवि  के लिए जाने जाते रहे हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में यह बयान दिया था कि गौ तस्करों का क़त्ल कर दिया जाना चाहिए। अब अकबर की हत्या के मामले में वह कह रहे हैं कि ये हत्या भीड़ ने नहीं की बल्कि पुलिस द्वारा की गयी है। अकबर को गौ तस्कर बताते हुए उन्होंने कहा है कि पुलिस ने उस 'गौ तस्कर ' को कस्टडी में लाठियों से पीट पीट कर मार डाला और मामले में आरोपियों को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। यहां याद रखने वाली एक बात ये भी है कि मामले के दो मुख्य आरोपी धर्मेंद्र यादव और परमजीत दोनों ही विश्व हिन्दू परिषद् के गौ रक्षा विभाग के सदस्य हैं। हिंदी मीडिया में आयी रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का खुलासा धर्मेंद्र  के द्वारा फेसबुक पर डाले हुए एक पोस्टर से होता है जिसमें दर्शाया गया है कि वह दोनों विश्व हिंदी परिषद् के गौ रक्षा विभाग के सदस्य हैं। याद रहे कि विश्व हिन्दू परिषद् उसी संघ परिवार का हिस्सा जिससे बीजेपी भी जुडी हुई है। 

हमें याद रखना होगा कि पिछले साल अलवर ज़िले में ही पशु व्यापारी पहलू खान को भी भीड़ ने निर्माता से मार डाला था। इस मामले में सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया गया है , जबकि पहलू खान से मरने से पहले इन सभी के खिलाफ बयान दिया था। वहीं दूसरी तरफ उनके साथियों और बेटे को ही गौ  तस्करी के मामले में आरोपी  बना दिया गया है। यही 10 नवंबर अलवर ज़िले के ही उमर खान के मामले में भी हुआ , जहां उनकी हत्या के बाद उनके एक 2 साथियों को गौ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।  पिछले साल सितम्बर में मानवाधिकार संगठनों द्वारा छापी गयी एक रिपोर्ट में बताया गया कि किस तरह पहलू खान के हत्यारों को पुलिस ने बचाया। अकबर के मामले में जिस तरह के तथ्य सामने आये हैं वह पहलू खान के मामले की तरह ही यहाँ भी कई गंभीर सवाल खड़े करते हैं। ये तब और भी गंभीर है जब 2016 से अब तक राजस्थान में मॉब लिंचिंग के 12 मामले सामने आये हैं। 

अलवर ज़िले की माकपा रईसा सचिव का कहना है कि अकबर के मामले में भीड़ और पुलिस दोनों को ही कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस लगातार इन मामलों में पीड़ितो को ही दोषी साबित करने पर तुली रहती है जिससे भीड़ के गुस्से को उचित साबित किया जा सके। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कई जगह गौ रक्षा पुलिस चौकियां  हैं और सिर्फ अलवर जले में छह चौकियां हैं। इनका काम तथाकथित तौर पर गौ तस्करी को रोकना है, यह संविधान के हिसाब से बिलकुल गलत लगता है।  इस सूरत में पुलिस और प्रशासन खुद इस तरह ही भीड़ के साथ खड़ा  दिखाई पड़ता है। उन्होंने बताया कि माकपा ने इस  मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन  किया है और आगे भी इस मामले से जुडी रहेगी। 

mob lynching
Alwar
Rajasthan
BJP
Gyandev Ahuja
VHP

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • भाषा
    अदालत ने सिद्धार्थ वरदराजन के ख़िलाफ़ दर्ज प्राथमिकी रद्द की 
    25 May 2022
    अदालत ने कहा, “चूंकि प्राथमिकी में लगाए गए आरोप, भारतीय दंड संहिता की धारा 153-बी और 505 (2) के तहत अपराधों के कारित होने का खुलासा नहीं करते, इसलिए कानून की नजर में यह टिकाऊ नहीं हैं और रद्द किये…
  • UP
    न्यूज़क्लिक टीम
    उत्तर प्रदेश विधानसभा में भारी बवाल
    25 May 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा चर्चा कर रहे हैं उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्या और अखिलेश यादव के बीच हुई बहस की।
  • सत्यम् तिवारी
    मनोज मुंतशिर ने फिर उगला मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर, ट्विटर पर पोस्ट किया 'भाषण'
    25 May 2022
    मनोज मुंतशिर ने अपने ट्विटर प्रोफ़ाइल कविता जैसा लगता हुआ ज़हरीला भाषण पोस्ट किया है जिसमें मुसलमानों से मुख़ातिब होकर वे कह रहे हैं, 'क़ब्रों से खींच कर हम लाएँगे सच तुम्हारे...'
  • DILEVERY
    पॉल क्रांत्ज़
    ऐप-आधारित डिलीवरी के काम के जोखिम…
    25 May 2022
    अगरचे नए डिलीवरी स्टार्टअप के द्वारा रिकॉर्ड निवेश आय का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बड़ी तादाद में उनके कर्मचारी थका देने वाली मेहनत, कम पारिश्रमिक और कंपनी के भीतर के मुद्दों के बारे में…
  • RAJYASABHA
    रवि शंकर दुबे
    15 राज्यों की 57 सीटों पर राज्यसभा चुनाव; कैसे चुने जाते हैं सांसद, यहां समझिए...
    25 May 2022
    देश में अगले महीने राज्यसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां विधायकों को साधने में जुट गई हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License