NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
समाज
सोशल मीडिया
भारत
राजनीति
अलीगढ़ : कॉलेज में नमाज़ पढ़ने वाले शिक्षक को 1 महीने की छुट्टी पर भेजा, प्रिंसिपल ने कहा, "ऐसी गतिविधि बर्दाश्त नहीं"
अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज के एस आर ख़ालिद का कॉलेज के पार्क में नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद एबीवीपी ने उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की थी। कॉलेज की जांच कमेटी गुरुवार तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
सत्यम् तिवारी
01 Jun 2022
aligarh namaz issue SR Khalid

अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में अभी हिजाब-बुर्क़े का विवाद शांत हुआ ही था कि हिंदुत्ववादी संगठनों ने एक मुस्लिम प्रोफ़ेसर के नमाज़ पढ़ने पर भी हंगामा मचा दिया। कॉलेज के लॉ विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ शाह राज़िक़ ख़ालिद का एक वीडियो पिछले हफ़्ते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वह दोपहर के समय कॉलेज के पार्क में अकेले नमाज़ पढ़ रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर बीजेपी के छात्र विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने 26 मई को कॉलेज के प्रिंसिपल से प्रोफ़ेसर से शिकायत कर दी। इतना ही नहीं, एबीवीपी ने इलाक़े के थाना गांधी पार्क में भी शिकायत कर प्रोफ़ेसर पर रिपोर्ट दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी।

इस शिकायत के जवाब में कॉलेज प्रिंसिपल अनिल कुमार गुप्ता ने 28 मई को एक कमेटी का गठन कर दिया और एक वीडियो जारी कर के कहा कि कॉलेज में ऐसी धार्मिक गतिविधियां नहीं बर्दाश्त की जाएंगी। इसके बाद 31 मई को ख़बर आई कि प्रिंसिपल ने प्रोफ़ेसर एस आर ख़ालिद को 1 महीने की छुट्टी पर भेज दिया है। और यह भी कहा है कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

They shot a video of him offering namaz. pic.twitter.com/0iCiV2BEIP

— Satyam Tiwari (@BBauuaa) May 28, 2022

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए प्रिंसिपल अनिल कुमार गुप्ता ने कहा, "कॉलेज की छुट्टियां वैसे भी पड़ रही हैं, हमसे प्रोफ़ेसर साहब ने ख़ुद कहा था कि हमको छुट्टी पर भेज दीजिये। जांच कमेटी की रिपोर्ट 1-2 दिन में आ जायेगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।"

गांधी पार्क थाना के इंचार्ज नितिन ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में बताया, "कॉलेज ने इसमें विभागीय जांच कमेटी बनाई है, हम उस रिपोर्ट के आ जाने के बाद ही कोई कार्रवाई कर पाएंगे। देखेंगे कॉलेज क्या सज़ा देता है उसके आधार पर कार्रवाई होगी।"

Image complaint letter

एबीवीपी ने अपनी शिकायत में लिखा था, "प्रोफ़ेसर द्वारा नमाज़ पढ़ने से छात्रों के बीच अलगावववाद पैदा हो रहा है, प्रोफ़ेसर के इस कृत्य से साज़िश की बू आ रही है। उनकी मानसिकता माहौल बिगाड़ने और यूपी सरकार को बदनाम करने की है।"

"कमर में दर्द की वजह से नहीं जा पाये थे मस्जिद"

एक तरफ़ एबीवीपी ने दावा किया है कि प्रोफ़ेसर ख़ालिद रोज़ कॉलेज परिसर में नमाज़ पढ़ते हैं। मगर इस बात का खंडन ख़ुद कॉलेज प्रिन्सिपल ने किया है।

न्यूज़क्लिक द्वारा हासिल की गई जानकारी के अनुसार, प्रोफ़ेसर एस आर ख़ालिद ने कहा, "उस दिन ड्यूटी के लिए देरी हो रही थी, मेरी कमर में भी दर्द था इसलिए मैं मस्जिद नहीं जा पाया और पार्क में नमाज़ पढ़ ली थी।"

एबीवीपी ने प्रोफ़ेसर पर कार्रवाई न होने पर कैंपस में हिन्दू छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किये जाने की धमकी दी थी।

शिकायतकर्ताओं में भारतीय जनता ईवा मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी, एबीवीपी के प्रदेश संयोजक बलदेव चौधरी 'सीटू', छात्र नेता एबीवीपी तनिष्क प्रताप सिंह, एबीवीपी के जय यादव और अन्य शामिल थे।

Image PS

बलदेव चौधरी 'सीटू' ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा, "नमाज़ पढ़ कर प्रोफ़ेसर ने कॉलेज का इस्लामीकरण करने की कोशिश की है। आज ये अकेले पढ़ रहे हैं कल क्लास का हर बच्चा पढ़ने लगेगा। कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि छुट्टी पर भेजा है, मगर हम क़ानूनी कार्रवाई और प्रोफ़ेसर को जेल भेजने की मांग कर रहे हैं।"

बलदेव चौधरी ने बताया कि अगर कॉलेज प्रशासन ने सख़्त एक्शन नहीं लिया तो वह वीसी तक शिकायत करेंगे।

क्या कैंपस में नमाज़ पढ़ना अपराध?

हिंदुस्तान में पढ़ने वाले हर छात्र ने अपने स्कूल, कॉलेज में होने वाले धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लिया ही है। चाहे वह हर प्रोग्राम से पहले सरस्वती वंदना हो या सिख स्कूल में सुबह दोपहर और छुट्टी वक़्त 'एक ओंकार' का जाप हो; स्कूलों में आम तौर पर मंदिर या गुरुद्वारे भी होते ही हैं जहां शिक्षक और छात्र-छात्राएं जा कर पूजा करते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि वार्ष्णेय कॉलेज के पार्क में अकेले नमाज़ पढ़ते एस आर ख़ालिद ने कौन सा क़ानून तोड़ दिया? कौन सा आपराध कर दिया?

न्यूज़क्लिक ने इस मसले पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता निशांत भारद्वाज से बात की। उन्होंने कहा, "आप जब स्कूल-कॉलेज जाने के लिए घर से निकलते हैं तो आप अपने धर्म अपनी पहचान को घर छोड़ कर तो नहीं आते हैं। अगर कोई प्रोफ़ेसर अकेले बैठ कर, बिना किसी से कुछ कहे नमाज़ पढ़ रहा है तो इसमें तो सीधे सीधे धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की बात आ जाती है।"

निशांत ने आगे कहा, "एबीवीपी को इससे परहेज़ हो सकता है मगर सवाल ये है कि क्या हमारे संविधान को इससे परहेज़ है? नहीं। हमें संविधान का पालन करना चाहिये जो हम आजकल कर नहीं रहे हैं। वार्ष्णेय कॉलेज नोटिस निकलवा दे ना कि हम धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं देंगे या संविधान में लिखवा दीजिये, तो वो तो संभव ही नहीं है न!"

"हर चीज़ प्रोस्पेक्टस में लिखवा दें क्या?" : कॉलेज प्रिंसिपल

न्यूज़क्लिक ने जब कॉलेज प्रिंसिपल अनिल कुमार गुप्ता से सरस्वती पूजा, गणेश वंदना का हवाला देते हुए सवाल किए तो उन्होंने कहा, "सरस्वती पूजा या गणेश वंदना वगैरह सांस्कृतिक चीज़ें हैं, ये कल्चर का हिस्सा हैं। धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में फ़र्क़ है।"

उन्होंने आगे कहा, "हर चीज़ प्रोस्पेक्टस में लिखवा दें क्या कि आप पूजा नहीं करेंगे नमाज़ नहीं पढ़ेंगे ये तो जनरल नियम हैं सब।"

बता दें कि 12 मार्च को वार्ष्णेय कॉलेज में कुछ मुस्लिम छात्राओं द्वारा हिजाब-बुर्क़ा पहन कर आने पर हिन्दू छात्रों ने विरोध किया था और भगवा गमछे बांध लिए थे। विवाद बढ़ गया तो कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा कर दिया गया कि ड्रेस कोड में ड्रेस के अलावा कोई भी कपड़ा जैसे गमछा, हिजाब, बुर्क़ा पहनने की इजाज़त नहीं है।

अलीगढ़ के स्थानीय लोग बताते हैं कि वार्ष्णेय कॉलेज और धर्म समाज कॉलेज में हिंदुत्ववादी सोच के लोग ज़्यादा रहते हैं। एक स्थानीय निवासी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "इन दोनों कॉलेज में ही मुस्लिम छात्र बहुत कम हैं इसलिए आये दिन मुस्लिम छात्रों के साथ भेदभाव किया जाता है।"

यह भी कहा जाता है कि वार्ष्णेय कॉलज और धर्म समाज कॉलेज की स्थापना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के साथ प्रतियोगिता के तौर पर की गई थी।

aligarh
aligarh college namaz issue
varshney college GT road
varshney college aligarh
gandhi park police station
ABVP
Hindutva Ideology
hanuman chalisa in campus
hijab ban
BR ambedkar university agra
Aligarh Muslim university
Aligarh Muslim university

Related Stories

हिंदुत्व सपाट है और बुलडोज़र इसका प्रतीक है

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को कहा, नई याचिकाओं से गहराया विवाद

जय श्री राम बनाम जय सिया राम

हिजाब मामले पर कोर्ट का फ़ैसला, मुस्लिम महिलाओं के साथ ज़्यादतियों को देगा बढ़ावा

बीएचयू में कौन खड़ा कर रहा शायर अल्लामा इक़बाल के पोस्टर पर बितंडा?

फ़र्ज़ी देशभक्ति नकली इंसानियत

अलीगढ़ मर्डर केस: हमारे समाज के अमानवीय हो जाने की कहानी है


बाकी खबरें

  • left
    अनिल अंशुमन
    झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान
    01 Jun 2022
    बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ वामपंथी दलों ने दोनों राज्यों में अपना विरोध सप्ताह अभियान शुरू कर दिया है।
  • Changes
    रवि शंकर दुबे
    ध्यान देने वाली बात: 1 जून से आपकी जेब पर अतिरिक्त ख़र्च
    01 Jun 2022
    वाहनों के बीमा समेत कई चीज़ों में बदलाव से एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। इसके अलावा ग़रीबों के राशन समेत कई चीज़ों में बड़ा बदलाव किया गया है।
  • Denmark
    पीपल्स डिस्पैच
    डेनमार्क: प्रगतिशील ताकतों का आगामी यूरोपीय संघ के सैन्य गठबंधन से बाहर बने रहने पर जनमत संग्रह में ‘न’ के पक्ष में वोट का आह्वान
    01 Jun 2022
    वर्तमान में जारी रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में, यूरोपीय संघ के समर्थक वर्गों के द्वारा डेनमार्क का सैन्य गठबंधन से बाहर बने रहने की नीति को समाप्त करने और देश को ईयू की रक्षा संरचनाओं और सैन्य…
  • भारत में तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से हर साल 1.3 मिलियन लोगों की मौत
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    भारत में तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से हर साल 1.3 मिलियन लोगों की मौत
    01 Jun 2022
    मुंह का कैंसर दुनिया भर में सबसे आम ग़ैर-संचारी रोगों में से एक है। भारत में पुरूषों में सबसे ज़्यादा सामान्य कैंसर मुंह का कैंसर है जो मुख्य रूप से धुआं रहित तंबाकू के इस्तेमाल से होता है।
  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License