NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
सीएए विरोध इलाहाबाद : पुलिस हिंसा पर हाई कोर्ट ने दिया सरकार को नोटिस
यह मामला तब प्रकाश में आया जब बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील अजय कुमार ने मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर को लिखित तौर पर इस घटना की जानकारी देते हुए न्यायिक जांच की मांग की थी।
तारिक़ अनवर
10 Jan 2020
allahabad high court
चित्र सौजन्य: विकिपीडिया

नई दिल्ली: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के मद्देनज़र हुए विरोध प्रदर्शनों और उसके उपरांत प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिसिया बर्बरता की घटना, जो कि “बुनियादी संवैधानिक उसूलों के पूरी तरह विरुद्ध है” पर न्यायिक हस्तक्षेप की माँग करता है। इसके बारे में उत्तर प्रदेश में वास्तविक स्थिति क्या है, इसे तय करने में अदालत की सहायता के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता एस.एफ़.ए. नक़वी और अधिवक्ता रमेश कुमार को एमिकस क्यूरी के रूप में नियुक्त किया है। 

ऐसा तब हो सका, जब बम्बई उच्च न्यायालय में वकालत करने वाले एक वकील, अजय कुमार ने ई-मेल के ज़रिये इलाहबाद उच्च नयायालय के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर को इस बाबत लिखा। अपने ई-मेल में उन्होंने 2 जनवरी को प्रकाशित हुए न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख और 29 दिसंबर के टेलीग्राफ़ में प्रकाशित लेखों का हवाला दिया है, जिसमें आंदोलनकारियों पर की गई कथित पुलिसिया ज़्यादती की कार्यवाहियों पर विस्तार से लिखा गया है।

उच्च न्यायालय की खंडपीठ जिसमें मुख्य न्यायाधीश माथुर और न्यायमूर्ति विवेक वर्मा शामिल हैं, ने इस ई-मेल को एक जनहित याचिका (पीआईएल) के रूप में स्वीकार किया है। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर इस बात का जवाब मांगा गया है कि क्यों न इस कथित पुलिसिया हिंसा के मामले पर न्यायिक जांच की माँग होनी चाहिए। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 16 जनवरी को मुक़र्रर की है।

न्यायालय के अनुसार “पत्र में जिन बातों का उल्लेख है और इस संबंध में जिन दस्तावेज़ों को इसके साथ नत्थी किया गया है, उस पर विचार करने के बाद, हमने पाया है कि इस पत्र को याचिका दाखिल करने के समकक्ष माना जाये। तदनुसार रजिस्ट्री ने इस जनहित याचिका को पंजीकृत कर लिया है। सुनवाई के दौरान इस अदालत के वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफ़ए नक़वी ने द इंडियन एक्सप्रेस के लखनऊ संस्करण में दिनांक 7 जनवरी 2020 को प्रकाशित एक खबर की रिपोर्ट को भी पीठ के संज्ञान में लाया है। इसे भी रिकॉर्ड में ले लिया गया है। ऐसे में इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश की सरकार को एक नोटिस जारी किया जाये, जैसा कि निवेदन किया गया है, कि आवश्यक दिशा-निर्देश क्यों नहीं जारी किये गए।"

सुनवाई के दौरान नक़वी की ओर से इसी विषय पर 7 जनवरी को प्रकाशित द इंडियन एक्सप्रेस के लखनऊ संस्करण की एक अतिरिक्त नई रिपोर्ट को पेश किया गया था, और उसे भी रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है।

इससे पहले भी उत्तरप्रदेश मानवाधिकार आयोग (यूपीएचआरसी) ने मीडिया में आई खबरों पर स्वतः संज्ञान लिया था, और राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि वे सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान यूपी पुलिस से संबंधित सभी संबंधित घटनाओं की विस्तृत जांच करें और इस बारे में चार हफ़्तों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करें।

इस बात के आरोप हैं कि इस विवादास्पद क़ानून के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कराने के लिए आयोजित रैलियों और धरना-प्रदर्शनों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और गोलियाँ चलाई गईं हैं, जिससे कई लोगों के मारे जाने और कई अन्य लोगों के जख्मी होने की बात संज्ञान में आई है।

इसने अपने 30 दिसम्बर 2019 के आदेश उल्लेख करते हुए कहा है कि “मीडिया सहित कुछ हलकों से ऐसे आरोप लगाए गए हैं कि इन मौतों और भारी संख्या में लोगों के घायल होने और तदनुसार मानवाधिकारों के उल्लंघन की वजह पुलिसिया ज्यादती और लापरवाही का नतीजा थीं। आयोग इस केस को स्वतः संज्ञान वाला मामला मानते हुए जांच के लिए उपयुक्त मामला मानता है।"

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने भी पिछले महीने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉ. ओम प्रकाश सिंह को इस संबंध में एक नोटिस जारी किया था, जिसमें एनएचआरसी को शिकायतें प्राप्त हुई थीं, और पुलिस की ओर से विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर मानवाधिकारों के उल्लंघन की कथित घटनाओं पर उनके द्वारा हस्तक्षेप करने की मांग की गई थी। इस मामले में एनएचआरसी ने चार सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

एनएचआरसी के समक्ष प्रस्तुत शिकायत में कहा गया है कि “मानवाधिकारों के उल्लंघन की कई घटनाएं हुई हैं। नौजवान मारे गए हैं, इंटरनेट की सेवाएं रोक दी गईं हैं और पुलिस खुद ही सार्वजनिक संपत्ति के तोड़-फोड़ में लगी है। शांतिपूर्ण ढंग से एकत्र होने के अधिकार का भी उल्लंघन किया गया है।“

इससे पूर्व इसी डिवीज़न बेंच ने मोहम्मद अमन खान की ओर से दायर एक अन्य जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए एनएचआरसी को निर्देश दिया था कि वह 15 दिसम्बर की रात हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में हुए सीएजी विरोध प्रदर्शनों के दौरान कथित पुलिस की हिंसा की जांच के काम को पूरा करे।

याचिकाकर्ता ने अदालत से पुलिसिया हिंसा के मामलों की न्यायिक जांच कराने के लिए कोर्ट की निगरानी में एक कमेटी के गठित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए जाने की गुहार लगाई थी। उनकी ओर से यह भी माँग की गई है कि एएमयू के उन छात्रों और नागरिकों के नामों का खुलासा करने के निर्देश राज्य सरकार को दिए जाएँ, जिन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया था। जनहित याचिका में उन्होंने अदालत से इस बात का भी निवेदन किया है कि उन पुलिस और अर्धसैनिक कर्मियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की जाये, जिन्हें वीडियो और ऑडियोज़ में छात्रों के खिलाफ हिंसक कृत्य करते हुए पहचाना जा सकता है।

उच्च न्यायालय ने अधिकार आयोग को इस सम्बन्ध में एक महीने के भीतर अपनी जाँच को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की सुनवाई 17 फरवरी के लिए सूचीबद्ध की गई है।

इस बीच, राज्य सरकार की ओर से लगातार इस बात को स्थापित किया जाता रहा है कि राज्य की पुलिस ने लखनऊ सहित पूरे राज्य में प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई आगजनी और हिंसा की स्थिति में भी बेहद संयमित ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। यद्यपि पुलिस ने जहाँ इस बात का दावा किया है कि पुलिस की फ़ायरिंग से किसी की भी मौत नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर सीएए के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा के दौरान कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।

सरकार ने चेतावनी दी है कि हिंसा की घटनाओं और सार्वजनिक संपत्तियों को नष्ट किये जाने के लिए ज़िम्मेदार पाए गए लोगों को बख़्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी किए जाएंगे। इस सिलसिले में उत्तरप्रदेश में अभी तक सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुक़सान पहुंचाने के मामलों में क़रीब 500 लोगों की पहचान की गई है।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Allahabad High Court
CAA
NRC
NPR
anti-NRC protests
Yogi Adityanath
AMU
UP Human Rights Commission
Uttar pradesh

Related Stories

आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

यूपी : आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की साख़ बचेगी या बीजेपी सेंध मारेगी?

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद ईदगाह प्रकरण में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल

ग्राउंड रिपोर्ट: चंदौली पुलिस की बर्बरता की शिकार निशा यादव की मौत का हिसाब मांग रहे जनवादी संगठन

जौनपुर: कालेज प्रबंधक पर प्रोफ़ेसर को जूते से पीटने का आरोप, लीपापोती में जुटी पुलिस

यूपी में  पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

वर्ष 1991 फ़र्ज़ी मुठभेड़ : उच्च न्यायालय का पीएसी के 34 पूर्व सिपाहियों को ज़मानत देने से इंकार

उपचुनाव:  6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 23 जून को मतदान


बाकी खबरें

  • श्रुति एमडी
    किसानों, स्थानीय लोगों ने डीएमके पर कावेरी डेल्टा में अवैध रेत खनन की अनदेखी करने का लगाया आरोप
    18 May 2022
    खनन की अनुमति 3 फ़ीट तक कि थी मगर 20-30 फ़ीट तक खनन किया जा रहा है।
  • मुबाशिर नाइक, इरशाद हुसैन
    कश्मीर: कम मांग और युवा पीढ़ी में कम रूचि के चलते लकड़ी पर नक्काशी के काम में गिरावट
    18 May 2022
    स्थानीय कारीगरों को उम्मीद है कि यूनेस्को की 2021 की शिल्प एवं लोककला की सूची में श्रीनगर के जुड़ने से पुरानी कला को पुनर्जीवित होने में मदद मिलेगी। 
  • nato
    न्यूज़क्लिक टीम
    फ़िनलैंड-स्वीडन का नेटो भर्ती का सपना हुआ फेल, फ़िलिस्तीनी पत्रकार शीरीन की शहादत के मायने
    17 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के विस्तार के रूप में फिनलैंड-स्वीडन के नेटो को शामिल होने और तुर्की के इसका विरोध करने के पीछे के दांव पर न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सोनिया यादव
    मैरिटल रेप : दिल्ली हाई कोर्ट के बंटे हुए फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, क्या अब ख़त्म होगा न्याय का इंतज़ार!
    17 May 2022
    देश में मैरिटल रेप को अपराध मानने की मांग लंबे समय से है। ऐसे में अब समाज से वैवाहिक बलात्कार जैसी कुरीति को हटाने के लिए सर्वोच्च अदालत ही अब एकमात्र उम्मीद नज़र आती है।
  • ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को कहा, नई याचिकाओं से गहराया विवाद
    विजय विनीत
    ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को कहा, नई याचिकाओं से गहराया विवाद
    17 May 2022
    सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने की। कोर्ट ने कथित शिवलिंग क्षेत्र को सुरक्षित रखने और नमाज़ जारी रखने के आदेश दिये हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License