NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
कानून
मज़दूर-किसान
समाज
भारत
मिड डे मील में लाखों महिलाओं को मिला काम लेकिन हालात बंधुआ मज़दूरों से भी बदतर
हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने परिषदीय स्कूलों में काम करने वाले रसोइयों के वेतन को लेकर महत्वपूर्ण फैसला दिया। कोर्ट ने प्रदेश में सभी रसोइयों को न्यूनतम वेतन भुगतान का  आदेश दिया। 
सरोजिनी बिष्ट
06 Jan 2021
maheela
मिड डे मील कार्यकर्ता (रसोइया)। फोटो : सरोजिनी बिष्ट

सीतापुर जिले के एलिया ब्लॉक स्थित सरकारी स्कूल में सावित्री बाई फूले विद्यालय रसोइया संगठन AICTU के बैनर तले मीटिंग के लिए जुटी मिड डे मील कर्मियों की भीड़ में बैठी ब्रजरानी पर जब नजर गई तो सहसा ही उनसे बात करने का मन हुआ। इसका कारण था उस भीड़ में उनका सबसे बुजुर्ग होना। आप यहां क्यों आई हैं? इस सवाल पर वे इलाहाबाद कोर्ट के उस फैसले की कॉपी दिखाने लगी जिसमें प्रदेश के सभी रसोइयों का वेतन बढ़ाने का निर्देश दिया गया है और साथ ही उनके वेतन को देखते हुए इसे बंधुआ मजदूरी की श्रेणी में रखा है। 

कॉपी दिखाते हुए वे बोलीं अब तो कोर्ट ने भी हमारे दर्द को समझ लिया है।  सरकार को भी समझना होगा कि राज्य की लाखों रसोईयां कोई बंधुआ मजदूर नहीं हैं। वे कहती हैं आज हम सब यहां इसलिए जुटी हैं ताकि अपने आंदोलन को और मजबूत बना सकें। 

छतौना गांव की रहने वाली पैंसठ साल की ब्रजरानी  पन्द्रह सालों से रसोइया का काम कर रही हैं। वे कहती हैं तब भी एक हज़ार पर ही बसर करते थे और आज भी वही हालात हैं, काम बढ़ गया लेकिन वेतन आज भी मामूली ही मिलता है। 

तो वहीं बैठक में शामिल होने आई सहरोई गांव की पचास साल की कांति देवी कहती हैं कि शुरू में तो ये हालात थे कि पूरे महीने काम करके तब  कहीं जाकर कभी दो सौ कभी चार सौ मिलते थे।

कांति देवी कहती हैं कि जब से मिड डे मील की शुरुआत हुई है, तब से वह इस काम से जुड़ी है अब कहीं जाकर पन्द्रह सौ वेतन हुआ पर लॉक डाउन के दौरान कुछ भी नहीं मिला। छह महीने बाद केवल एक महीने का वेतन ही आया जबकि लॉक डाउन के दौरान भी रसोइयों को स्कूल बुलाया जाता था और हाजिरी बनानी पड़ती थी। 

कांति देवी और ब्रजरानी कहती हैं कि अब हम पीछे नहीं हटने वाले अपने हक के लिए सड़क पर भी आना पड़ेगा तो आएंगे। वहीं मीटिंग में आईं सभी रसोइयों ने एक ही बात कही लड़ेंगे और जीतेंगे।

क्या कहता है कोर्ट का फैसला?

हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने परिषदीय स्कूलों में काम करने वाले रसोइयों के वेतन को लेकर महत्वपूर्ण फैसला दिया। कोर्ट ने प्रदेश में सभी रसोइयों को न्यूनतम वेतन भुगतान निर्देश दिया। 

कोर्ट ने अपने आदेश में सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि मिड डे मील रसोइयों को एक हजार वेतन देना बंधुआ मजदूरी है। जिसे संविधान के अनुच्छेद 23 में प्रतिबंधित किया गया है। कोर्ट ने कहा कि हर नागरिक  का अधिकार है कि वह अपने मूल अधिकारों के हनन पर कोर्ट आ  सकता है तो वहीं कोर्ट ने सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी को बताते हुए कहा कि सरकार का यह कर्तव्य है कि किसी के भी मूल अधिकार का हनन नहीं हो। कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया कि सरकार न्यूनतम वेतन से कम वेतन नहीं दे सकती।


कोर्ट ने प्रदेश के सभी जिलों के डी एम को इस आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने  यह आदेश बस्ती जिले के पिंसार बेसिक प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील रसोइया रह चुकी चंद्रावती देवी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। 

चंद्रावती देवी चौदह सालों से एक हजार वेतन पर ही काम कर रही थी जबकि 01.08.2019 को चन्द्रवती को काम से हटा भी दिया गया। कोर्ट ने साफ कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति पावरफुल नियोजन के विरुद्ध कानूनी लड़ाई नहीं लड़ सकता और न ही वह बारगेनिंग की स्थिति में होता है। कोर्ट ने अपने फैसले में केंद्र और राज्य सरकार को चार माह के भीतर न्यूनतम वेतन तय कर 2005 से अब तक राज्य के सभी रसोइयों को बकाया का भी भुगतान करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार ने अपने अधिकार का दुरुपयोग किया है।

कोर्ट के फैसले को आधार बनाकर आंदोलन की तैयारी

सीतापुर जिले में मिड डे मील रसोइयों के बीच काम करने वाले भाकपा माले के जिला सचिव अर्जुनलाल जी कहते हैं कि इस क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं सबसे ज्यादा श्रम शोषण की शिकार हैं। भले ही हम यह मान लें कि इस योजना के तहत आज लाखों महिलाएं रोजगार से जुड़ी हैं। लेकिन इस सुखद तस्वीर की दूसरा भयावह पहलू यह है कि एक रसोइए को अपने गुजारे लायक तक वेतन नहीं मिल पा रहा तो वह परिवार का पोषण कैसे करे। 

वह कहते हैं कि हमारी हमेशा से सरकार से यह मांग रही कि रसोइयों को न्यूनतम वेतन भुगतान के दायरे में रखा जाए लेकिन अब जब हाई कोर्ट तक ने यह फैसला दे दिया है तो सरकार को इसे ईमानदारी से रसोइयों के हित में लागू करना चाहिए। अर्जुनलाल के मुताबिक इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को आधार बना आठ जनवरी को सीतापुर जिले की मिड डे मील रसोईयां जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगी। 

वे कहते हैं कि केवल सीतापुर जिला नहीं बल्कि जहां भी हमारा संगठन हैं वहां अलग-अलग समय में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को गति दी जाएगी ताकि सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके। यानी आने वाले समय में रसोईयां अपने लिए न्यूनतम वेतन और कोर्ट के आदेश को जल्द से जल्द लागू करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर चुकी हैं जिसकी शुरुआत आठ जनवरी को सीतापुर जिले से होनी है। 

वह कहते हैं कि एक रसोइए का मेहनताना मनरेगा मजदूर से भी कम है जबकि उन्हें प्रत्येक दिन 6 घंटे काम करना ही पड़ता है इतना ही नहीं अक्सर रसोइयों द्वारा यह शिकायत भी मिलती है कि उन्हें उनके काम यानी खाना बनाने के अलावा वे अतिरिक्त काम भी करवाया जाता है जो उनके दायरे में नहीं।

कोर्ट की यह टिप्पणी अपने आप में बहुत मायने रखती है जिसमें उसने मिड डे मील से जुड़ी रसोइयों को बन्धुआ मजदूर का दर्जा दिया है और सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अपने अधिकार के दुरुपयोग की बात कही है। अब कोर्ट ने तो अपना फैसला दे दिया। लेकिन इस फैसले के बाद क्या रसोइयों को एक सम्मानपूर्ण मेहनताना मिल पाएगा? इस पर संशय रहना स्वाभाविक है क्यूंकि हम जानते हैं कि बिना लड़े कुछ भी हासिल करना असम्भव है। इसलिए जब उन महिला रसोइयों मुंह से मैंने यह सुना कि लड़ेंगे लड़ेंगे, जीतेंगे जीतेंगे तो लगा मानो आधी लड़ाई अब जीती जा चुकी है।

(सरोजिनी बिष्ट स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

minimum wage
mid day meal workers
high court verdict on mid day mealworker
Sitapur
yogi sarkar

Related Stories

पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल

क्यों है 28-29 मार्च को पूरे देश में हड़ताल?

28-29 मार्च को आम हड़ताल क्यों करने जा रहा है पूरा भारत ?

यूपीः योगी सरकार पर अभ्यर्थियों ने लगाया शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का आरोप

यूपी: 69 हज़ार शिक्षक भर्ती मामले में युवाओं पर लाठीचार्ज, लेकिन घोटाले की जवाबदेही किसकी?

दिल्ली में 25 नवंबर को श्रमिकों की हड़ताल, ट्रेड यूनियनों ने कहा - 6 लाख से अधिक श्रमिक होंगे हड़ताल में शामिल

ट्रेड यूनियनों के मुताबिक दिल्ली सरकार की न्यूनतम वेतन वृद्धि ‘पर्याप्त नहीं’

पश्चिम बंगाल: ईंट-भट्ठा उद्योग के बंद होने से संकट का सामना कर रहे एक लाख से ज़्यादा श्रमिक

स्थायी नौकरी और वेतन की मांग को लेकर देशभर में स्कीम वर्कर्स की हड़ताल और प्रदर्शन

सीतापुर महापंचायत: अवध में दस्तक के बाद पूर्वांचल की राह पकड़ेगा किसान आंदोलन


बाकी खबरें

  • आज का कार्टून
    आम आदमी जाए तो कहाँ जाए!
    05 May 2022
    महंगाई की मार भी गज़ब होती है। अगर महंगाई को नियंत्रित न किया जाए तो मार आम आदमी पर पड़ती है और अगर महंगाई को नियंत्रित करने की कोशिश की जाए तब भी मार आम आदमी पर पड़ती है।
  • एस एन साहू 
    श्रम मुद्दों पर भारतीय इतिहास और संविधान सभा के परिप्रेक्ष्य
    05 May 2022
    प्रगतिशील तरीके से श्रम मुद्दों को उठाने का भारत का रिकॉर्ड मई दिवस 1 मई,1891 को अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाए जाने की शुरूआत से पहले का है।
  • विजय विनीत
    मिड-डे मील में व्यवस्था के बाद कैंसर से जंग लड़ने वाले पूर्वांचल के जांबाज़ पत्रकार पवन जायसवाल के साथ 'उम्मीदों की मौत'
    05 May 2022
    जांबाज़ पत्रकार पवन जायसवाल की प्राण रक्षा के लिए न मोदी-योगी सरकार आगे आई और न ही नौकरशाही। नतीजा, पत्रकार पवन जायसवाल के मौत की चीख़ बनारस के एक निजी अस्पताल में गूंजी और आंसू बहकर सामने आई।
  • सुकुमार मुरलीधरन
    भारतीय मीडिया : बेड़ियों में जकड़ा और जासूसी का शिकार
    05 May 2022
    विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय मीडिया पर लागू किए जा रहे नागवार नये नियमों और ख़ासकर डिजिटल डोमेन में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों और अवसरों की एक जांच-पड़ताल।
  • ज़ाहिद ख़ान
    नौशाद : जिनके संगीत में मिट्टी की सुगंध और ज़िंदगी की शक्ल थी
    05 May 2022
    नौशाद, हिंदी सिनेमा के ऐसे जगमगाते सितारे हैं, जो अपने संगीत से आज भी दिलों को मुनव्वर करते हैं। नौशाद की पुण्यतिथि पर पेश है उनके जीवन और काम से जुड़ी बातें।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License