2 मई से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगातार माहौल ख़राब है, जबसे ऊपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर तथाकथित तौर पर हमला करने की कोशिश की गयी थी I
2 मई से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगातार माहौल ख़राब है, जबसे ऊपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर तथाकथित तौर पर हमला करने की कोशिश की गयी थी I अंसारी को AMU Students’ Union (AMUSU) की तरफ़ से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरूस्कार से नवाज़ा जा रहा था I लेकिन कैंपस में हुए तनाव के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था I इसके बाद जब छात्र इस घटना के बाद FIR दर्ज़ कराने के प्रयास में पुलिस स्टेशन जा रहे थे तो उनपर लाठीचार्ज किया गया I काफी छात्र इसमें घायल हो गए हैं I तबसे ही छात्र विश्वविद्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं I इस बारे में न्यूज़क्लिक के पड़ताल की I
VIDEO