NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अपना कर्मचारी होने का हक़ लेने दिल्ली आईं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, संसद तक मार्च
“हमारे काम का कोई समय नहीं है, न हमारी कोई छुट्टी है। हमें किसी भी समय बुला लिया जाता लेकिन सरकार कि हिसाब से हम पूर्णकालिक कर्मचारी नहीं है, इसलिए हमें वेतन नहीं मानदेय मिलता है। हम मोदी सरकार से पूछने आये हैं अगर ये पूर्णकालिक काम नहीं है तो क्या है?”
मुकुंद झा
25 Feb 2019
  Anganwadi Workers

आज सोमवार को अखिल भारतीय आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका फेडरेशन (AIFAWH) के नेतृत्व में देश के हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों ने दिल्ली के मंडी हॉउस से संसद मार्च किया। सभी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। AIFAWH ने कहा कि भाजपा सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों को फिर से धोखा दिया है। उनके मानदेय में कोई अन्य वृद्धि नहीं की है।

52605294_1145427902295555_2422507613896835072_n.jpg

मध्य प्रदेश के डिंडोरी से आई आनागँवाड़ी सहायिका जयंती ने हमें बताया कि 7 से 8 घंटे काम करने के बदले 1500 रुपये मिलते हैं, वो भी पिछले चार महीने से नहीं मिला है। ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है। ऐसे ही कई-कई महीने तक हमारा मानदेय नहीं मिलता है, जो मिलता है वह इतना कम है कि इसमें एक आदमी का गुजर भी नहीं हो सकता, परिवार की तो बात छोड़ दीजिए।

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से आई आंगनवाड़ी कर्मियां सरकार और नक्सली दोनों से त्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि 2016 में नक्सिलयों ने 10 आंगनवाड़ी कर्मियों को बंधक भी बना लिया था। यही नहीं, अभी कुछ समय पहले एक कर्मचारी कि हत्या भी कर दी गई। इस संभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रुखमणी सज्जन ने न्यूज़क्लिक को बताया कि वो दिल्ली में अपने कर्मचारी के होने का हक़ लेने और अपने काम का उचित मेहनताना लेने आई हैं |

Capture_6.JPG

आगे वो कहती हैं हम आज लगभग 25 योजनाओं के तहत काम करते हैं। लगभग 7 से 10 घंटे काम करते हैं, हमारे काम का कोई समय नहीं है, न हमारी कोई छुट्टी है। हमें किसी भी समय बुला लिया जाता लेकिन सरकार कि हिसाब से हम पूर्णकालिक कर्मचारी नहीं है, इसलिए हमें वेतन नहीं मानदेय मिलता है। हम मोदी सरकार से पूछने आये हैं अगर ये पूर्णकालिक काम नहीं है तो क्या है?

इन्ही कि एक ने साथी ने कहा कि मोदी सरकार ने लगातर हमसे धोखा किया है सरकार ने कई बार घोषणा तो की लेकिन वास्तविकता में आज तक हमारे मानदेय में किसी भी प्रकार कि कोई वृद्धि नहीं हुई है। अगर सरकार हमसे इसी प्रकार छल करती रही तो हमने जैसे राज्य में भाजपा के 15 साल के शासन को उखाड़ फेंका है, इसी प्रकार हम केंद्र की भी भाजपा सरकार को उखाड़ देंगे।

 इसे भी पढ़े :-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी ‘धोखा’! 25 को संसद मार्च

हरियाणा से आई आंगनवाड़ी कर्मचारियों के एक समूह ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उनसे 14 सूत्री मांग पत्र पर पिछले साल उनके आन्दोलन के बाद लिखित समझौता किया था, लेकिन सरकार ने उसमें से सिर्फ दो मांगों को छोड़कर हमारी किसी भी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके खिलाफ आज जब हम दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से 50 लाख आंगनवाड़ी कर्मी हड़ताल पर हैं। भाजपा सरकार कर्मचारियों की मांग पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें डरा धमकाकर आन्दोलन को तोड़ने का प्रयास कर रही है। लेकिन लगता है वो नहीं जानते हैं कि हम महिलाए फूल नहीं चिंगारी है। यह चिंगारी इस घमंडी और जन विरोधी भाजपा और मोदी सरकार को भस्म कर देगी।

पंजाब आंगनवाड़ी कर्मचारी रविन्द्र कौर जो लगभग 58 वर्ष की हैं, उन्होंने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि हमने अपना पूरा जीवन आंगनवाड़ी में काम किया लेकिन हमे रिटायरमेंट के बाद किसी भी प्रकार कोई पेंशन या भत्ता नहीं दिया जाता है। इसके आलावा हमें किसी भी प्रकार का कोई भी सामाजिक सुरक्षा नहीं मिलती है। जबकि हम किसी स्कूल के शिक्षक से कम काम नहीं करते हैं। इसके आलावा हम देश में कुपोषण को खत्म करने में भी अहम योगदान देते हैं। इसके बावजूद भी हमें हमारा हक़ नहीं मिलता है। इसलिए हम आज हजारों की संख्या में दिल्ली आये हैं।

 इसे भी पढ़े :- स्कीम वकर्स ने करी देश व्यापी हड़ताल,प्रधानमंत्री को दिया ज्ञापन

पंजाब से ही आई समां कहती है कि वो पेंशन और पे स्केल के तहत वेतन की मांग को लेकर दिल्ली आईं हैं। उन्होंने कहा सरकार हमारी मांगों को लेकर सोई हुई है, हम उसे जगाने आये हैं और जब तक यह सोई हुई सरकार जागेगी नहीं तबतक हम इन्हें जगाते रहेंगे।

बंगाल से आई शीला ने कहा कि मानदेय नहीं वेतन दो, अगर वेतन नहीं दे सकते तो गद्दी छोड़ दो।

Capture 1.JPG

इसके आलावा सभी राज्यों से आई आंगनवाड़ी कर्मियों ने कहा कि वेतन और पोषाहार जो बच्चों, किशोरी और महिलाओं के लिए आता है वो भी कभी पूरा नहीं आता है। बिना पोषाहार के कैसे कुपोषण से लड़ेंगे।

सीटू के महासचिव तपन सेन ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि देशभर से आंगनवाड़ी कर्मचारी अपने हक मांगने के लिए दिल्ली आये हैं। यह किसी सरकार के खिलाफ विरोध नहीं कर रहे हैं यह नीति के खिलाफ है। क्योंकि वो नीति ही है जो लगातार कर्मचारियों का शोषण का हथियार बनी है। लेकिन इन नीति को बनाने वाली सरकारों को जाना पड़ेगा, यही संदेश देने के लिए लगातार इस तरह के विरोध प्रदर्शन देश भर में हो रहे हैं।

Capture 3.JPG

AIFIWH की महासचिव ए.आर. सिंधु ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों के धोखा दिया है। इस धोखे का प्रतिकार करने के लिए जनसैलाब उमड़ा है। उन्होंने कहा  मोदी सरकार पहली सरकार है जिसने अपने पहले बजट में ICDS के लिए आवंटन में भारी कटौती की थी। इसके आलावा अपने हिस्से का खर्च का केवल 60% हिस्सा वो भी नहीं दे रहे हैं। इसके साथ ही यह सरकार आईसीडीएस के निजीकरण की कोशिश कर रही है। अब, मंत्रालय नीति अयोग के निर्देशानुसार लाभार्थियों के लिए पोषण के स्थान पर प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण के साथ आगे बढ़ रहा है। पायलट प्रोजेक्ट यूपी और राजस्थान में प्रस्तावित किया गया है। यदि इसे लागू किया जाता है तो यह आईसीडीएस समाप्त हो जाएगा। हमारी लड़ाई इस योजना को बचाने की है क्योंकि इन सभी योजनाओं ने देश को कुपोषण से लड़ने में बहुत मदद की है।

आज मार्च की मुख्य मांगें

·        न्यूनतम वेतन 18 हज़ार महीना

·        6 हज़ार महीना पेंशन सहित सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ

·       आईसीडीएस का निजीकरण बंद करो

·       आईसीडीएस में पोषाहार के बदले पैसा (DBT) देना बंद करो

इसके आलावा आज के प्रदर्शन में असंगठित क्षेत्र की कामकाजी महिलाओं को चाइल्ड केयर सेवा सुनिश्चित करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्णकालिक क्रेच में परिवर्तित करने की मांग की गई। यह सरकार के लिए एक चेतावनी की तरह है क्योंकि हर राज्य में लाखों की संख्या में आंगनवाड़ी कर्मचारी हैं जिनकी पहुँच घर-घर में है।

 इसे भी पढ़े :- मिड डे मील कर्मियों का दिल्ली में संसद मार्च, न्यूनतम वेतन और कर्मचारी का दर्जा मांगा

 

 

workers protest
Anganwadi Workers
scheme workers
ICDS
AIFAWH
CITU

Related Stories

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

मुद्दा: आख़िर कब तक मरते रहेंगे सीवरों में हम सफ़ाई कर्मचारी?

मुंडका अग्निकांड: सरकारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रेड यूनियनों ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे की मांग उठाई

मुंडका अग्निकांड: लापता लोगों के परिजन अनिश्चतता से व्याकुल, अपनों की तलाश में भटक रहे हैं दर-बदर

#Stop Killing Us : सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन का मैला प्रथा के ख़िलाफ़ अभियान

तमिलनाडु: छोटे बागानों के श्रमिकों को न्यूनतम मज़दूरी और कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है

LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License