NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
आरबीआई की समयसीमा समाप्त हुई, अदालत से ऋण न अदा करने वाले बिजली उत्पादक कॉर्पोरेट के लिए कोई राहत नहीं
कॉरपोरेट थर्मल पावर पैदा करने वाली कंपनियों के एक समूह ने आरबीआई के 12 फरवरी के सर्कुलर के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शरण में गए हैं, जिस सर्कुलर ने बैंकों के लिए 180 दिनों की समय सीमा तय की थी ताकि वे अपनी तनावग्रस्त परिसंपत्तियों को हल कर सकें या और वसूली कर सकें। वह समय सीमा 27 अगस्त को समाप्त हो गयी।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
29 Aug 2018
Translated by महेश कुमार
rbi

बैंकों को आरबीआई द्वारा दी गयी समय सीमा उनकी तनावग्रस्त परिसंपत्तियों को हल करने या ऋण न अदा करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने के लिए 27 अगस्त को समाप्त हो गई, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उसी दिन बैंकिंग नियामक के इस जनादेश के खिलाफ कॉर्पोरेट बिजली उत्पादकों को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया।

12 फरवरी को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 'तनावग्रस्त संपत्तियों के संकल्प' के लिए एक संशोधित ढांचे के साथ एक परिपत्र जारी किया था - तनावग्रस्त संपत्तियां ऐसे ऋण हैं जिन्हें आंशिक रूप से या पूरी तरह से चुकाया नहीं गया है।

नए नियमों के तहत, आरबीआई ने आदेश दिया कि उधारदाताओं को जो 2,000 करोड़ रुपये या इससे अधिक के ऋण चूकने करने वाली कंपनियों को 1 मार्च, 2018 को - 180 दिनों के भीतर एक संकल्प योजना लागू करनी होगा, या दिवालियापन और दिवालियापन संहिता के तहत मामला दाखिल करना होगा (आईबीसी) वह भी समय सीमा समाप्त होने से 15 दिनों के भीतर।

 

लेकिन, दोनों चूक करने वाले कॉरपोरेट्स और बिजली मंत्रालय ने आरबीआई से थर्मल पावर जनरेटिंग सेक्टर के लिए विशेष छूट का अनुरोध किया था - जिस पर 1.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बकाया क़र्ज़ है और जो एनपीए बनने की कगार पर है। उन्होंने इन कंपनियों के लिए 'नियंत्रण से बाहर' कारकों का हवाला देते हुए कहा, जैसे ईंधन आपूर्ति समझौतों के माध्यम से कोयला संबंधों की कमी, दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों की कमी इत्यादि। इस क्षेत्र को परेशान करने वाले संकट की जड़ें विद्युत अधिनियम, 2003, में मौजूद हैं लेकिन यह इस लेख के दायरे से बाहर है।

मंत्रालय और निगमों ने समाधान के लिए कम से कम 12 से 18 महीने के वक्त के लिए अर्ज़ किया था, लेकिन आरबीआई ने इनकार कर दिया। इसलिए, इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर के तहत थर्मल पावर जनरेशन कंपनियों का एक समूह इलाहाबाद उच्च न्यायालय चला गया। 1 जून को, अदालत ने इन कंपनियों को दिवालिया कार्यवाही का सामना करने से राहत दी थी जब तक कि वित्त मंत्रालय हितधारकों के साथ मुलाकात नहीं कर सके कि यह मुद्दा हल किया जा सकता है या नहीं।

आरबीआई सुप्रीम कोर्ट भी गयी, और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में कार्यवाही पर स्थगन आदेश मांगा, लेकिन एससी ने हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था। सर्वोच्च न्यायालय 28 अगस्त को विभिन्न उच्च न्यायालयों में 12 फरवरी के सर्कुलर के खिलाफ एससीआई में सभी याचिकाओं को स्थानांतरित करने के लिए आरबीआई की याचिका सुन रहा है।27 अगस्त को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले से केंद्र से 15 दिनों के भीतर आरबीआई अधिनियम की धारा 7 के तहत चूक करने वाली बिजली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है

भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की धारा 7 में कहा गया है कि "केंद्र सरकार समय-समय पर बैंक के राज्यपाल के परामर्श के बाद बैंक को इस तरह के निर्देश दे सकती है, जनता के हित में आवश्यक विचार करें"।उच्च न्यायालय ने जुलाई के अंत में बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए सरकार द्वारा स्थापित उच्चस्तरीय अधिकारित समिति को भी निर्देशित किया – कि वह आरबीआई के साथ दो महीने के भीतर परामर्श से फैसला ले। उच्च स्तरीय अधिकारित समिति की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की है, जो पूर्व शक्ति सचिव भी हैं।

इस बीच, आरबीआई की 180 दिनों की समय सीमा समाप्त हो गई, लगभग 70 कंपनियां 3.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कुल बकाया ऋण के साथ दिवालिया घोषित होने के कगार पर हैं, और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने ऋण वसूली के लिए अपना हथौड़ा के नीचे रखा हुआ है। इनमें 34 थर्मल-पावर कंपनियां शामिल हैं - जिनमें से 32 कॉरपोरेट बैरन द्वारा संचालित हैं जिनमें अदानी, जे पी, जिंदल इत्यादि शामिल हैं। इनकी पहचान ऊर्जा पर संसदीय स्थायी समिति की एक रिपोर्ट (37 वीं रिपोर्ट) में भी की गई थी, जिसे मार्च में लोकसभा में भी प्रस्तुत किया गया था ।

हालांकि, स्टेट बैंक इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार - जिनके पास इन कंपनियों के बुरे कर्ज का सबसे बड़ा जोखिम है - ने मीडिया को बताया है कि बिजली क्षेत्र में कम से कम सात मामलों को एनसीएलटी में खींचने के बिना हल किया जा सकता है। इसके अलावा, बैंकों के पास आईबीसी कार्यवाही के लिए कानूनी वकील और संकल्प पेशेवरों की नियुक्ति करने के लिए 15 दिन का समय है, और यदि वे किसी भी तनावग्रस्त खातों के लिए एक प्रस्ताव के साथ आ सकते हैं और यदि सभी उधारदाताओं द्वारा अनुमोदित किया जाता है, तो वे संपत्तियां एनसीएलटी पर नही जाएंगी ऐसा बैंकर का अनुमान हैं।

आरबीआई के फरवरी के 12 सर्कुलर के प्रस्ताव के बाद बैंकर्स ओवरटाइम पर काम कर रहे थे क्योंकि एक बार ये तनावग्रस्त संपत्ति दिवालिया कार्यवाही के तहत जाती है, तो उन्हें कूड़े के मोल बेचा जाएगा। और बैंक, जो कि आमतौर पर भुगतान करने वाले उधारदाताओं की लाइन में अंतिम रूप में आते हैं, उन्हें 'बाल कटवाने' या ऋण घाटे का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि वे मूल राशि वसूलने में सक्षम नहीं होंगे, संपत्ति के कम मूल्य के कारण बैंक दिवालिया हो जाएगा। 

आरबीआई ने भारतीय बैंकों (विशेष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, बल्कि निजी लोगों) के संदर्भ में खराब ऋण को सुलझाने के लिए इन मानदंडों को कड़ा कर दिया है - सभी बैंकों की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) ने मार्च मैं 10 लाख करोड़ रुपये की राशि पार कर ली है।
भारतीय रिजर्व बैंक एनपीए के रूप में ऋण या अग्रिम को वर्गीकृत करता है यदि टर्म ब्याज के संबंध में 90 दिनों की अवधि के लिए इसके ब्याज  / या मूल की किश्त को अदा नही किया जाता है।

नए आरबीआई नियमों के तहत, अगर 1 मार्च, 2018 के बाद कोई कंपनी चूक जाती है, तो 180 दिनों को इस तरह की पहली चूक की तारीख से गिना जाएगा। भारतीय रिज़र्व बैंक ने कई मौजूदा ऋण पुनर्गठन योजनाओं को भी हटा दिया, हालांकि बैंकों को एक दिवसीय चूक की अवधारणा को पेश करने के लिए एक प्रस्ताव योजना पेश करने के विभिन्न विकल्प दिए हैं, जिससे बैंकों को पुनर्भुगतान में एक दिन की देरी की भी पहचान करनी होगी ताकि प्रारंभिक तनाव और एक समाधान योजना शुरू  की जा सके।
 

RBI
BJP
Allahabad court
NDA Government

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License