सालों से चले आ रहे बाबरी मस्जिद गिराने का मामला आखिरकार ख़त्म हुआ. जज सुरेंद्र कुमार यादव ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती, विश्व हिंदू परिषद की साध्वी ऋतंभरा समेत कुल 32 अभियुक्तों की भूमिका पर फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि, "ये घटना पूर्व नियोजित नहीं थी". 'इतिहास के पन्ने ' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक नीलांजन मुखोपाध्याय इस केस से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं.