एक ही परिवार के चार सदस्य बारिश के पानी से उफनते गडरा नाला को तैर कर पार कर रहे थे। सभी लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो को बचा लिया गया।
Image courtesy: PUNJAB KESARI
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में बारिश के पानी से उफनते एक नाले में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी और एक बच्ची लापता हो गयी।
सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम बहिंगा गांव में राजाराम (50), उसकी पत्नी कुसमा (45), उसके परिवार की सदस्य साधना (12) और अर्चना (10) अपनी खोई हुई भैंस ढूंढने के लिए बारिश के पानी से उफनते गडरा नाला को तैर कर पार कर रहे थे। सभी लोग पानी के तेज बहाव में बह गए।
उन्होंने बताया कि शोर सुनकर खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने राजाराम और साधना को बचा लिया, लेकिन कुसुमा की डूबने से मौत हो गयी। अर्चना अब भी लापता है। उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से अर्चना की तलाश की जा रही है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।