तीन राज्यों मे बीजेपी की हार से सियासत मे खलबली मच गयी है। पहली बार मोदी सरकार नर्वस दिखाई दे रही है। न्यूज़ चक्र आपके सामने पेश कर रहा है इस हार का सबसे बड़ा पोस्ट मोर्टम।
तीन राज्यों मे बीजेपी की हार से सियासत मे खलबली मच गयी है। पहली बार मोदी सरकार नर्वस दिखाई दे रही है। न्यूज़ चक्र आपके सामने पेश कर रहा है इस हार का सबसे बड़ा पोस्ट मोर्टम। और इस हार के देश के भविष्य के लिये क्या मायने हैं । तीन राज्यों के नतीजे इस बात का प्रमाण है के मोदी मैजिक अब खात्मे की कगार पर है । मगर क्या बीजेपी अपनी गलतियों से सीखने को तैय्यार है ? या फिर इस हार के चलते देश मे नये सिरे से उथल पुथल पैदा हो जायेगी ? अभिसार शर्मा न्यूज़ चक्र मे इन सभी सवालों का जवाब आपके सामने रख रहे हैं I
VIDEO