NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
शिक्षा
भारत
राजनीति
बिहार : शिक्षकों की मांगों को अनसुना करती सरकार 
सुशासनी व्यवहार का दावा करने वाली एनडीए सरकार अपने विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन कर रहे शिक्षकों की मांगों को लगातार अनसुना कर रही है। यहाँ तक कि उन पर लाठीचार्ज भी करवा रही है। 
अनिल अंशुमन
20 Jul 2019
Teacher Movement in Bihar

एक समय, बिहार के आम लोगों के साथ-साथ राज्य के सभी कर्मचारियों को एनडीए गठबंधन सरकार ने ‘सुशासन‘ की आशा ख़ूब बंधायी थी। किन्तु जैसे-जैसे शासन स्थायी होता गया तो लोगों को सुशासन की जगह कुशासन मिलने लगा। फलतः सड़कों पर विक्षोभ व विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला भी बढ़ने लगा। सबक सिखाने के लिए सरकार ने भी तय सा कर लिया है कि हर विरोध-विक्षोभ प्रदर्शन से सिर्फ़ लाठी की भाषा में बात करनी है। 19 जुलाई को प्रदेश के 4 लाख नियोजित शिक्षकों की ओर से आए शिक्षक प्रतिनिधियों के विधान सभा के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने पर हुई पुलिसिया कार्रवाई इसी का ताज़ा उदाहरण है।


‘ समान काम का समान वेतन और नियोजित शिक्षकों को सभी ग़ैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने समेत अपनी सात सूत्री मांग को लेकर बिहार के नियोजित शिक्षक लगातार आंदोलन कर रहे हैं। अपनी मांगों पर सरकार की संवेदनहीनता से निराश होकर शिक्षक बिहार के हाई कोर्ट की शरण में भी गए। जहां उनके हक़ में ये फ़ैसला भी आया कि राज्य की सरकार आंदोलनकारी शिक्षकों की मांगें पूरी करे। लेकिन बाथे–बथानी जैसे कई जनसंहारों के आरोपियों को साफ़ बरी किए जाने के बिहार हाई कोर्ट के फ़ैसले पर चुप रहनेवाली वर्तमान राज्य सरकार ने शिक्षकों को समान काम का समान वेतन देने के फ़ैसले को मानने से इंकार कर दिया। और इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दायर कर कह दिया कि नियोजित शिक्षक राज्य कर्मचारी हैं ही नहीं। सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार के पक्ष में केंद्र की सरकार के अटर्नी जनरल ने पैरवी करते हुए साफ़ कह दिया कि– केंद्र सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के मदद की राशि राज्यों की जनसंख्या और शैक्षिक पिछड़ेपन के आधार पर दी जाती है, न कि वेतन बढ़ोत्तरी के लिए! जिससे सहमत होकर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार हाई कोर्ट के फ़ैसले को निरस्त्र कर कहा कि बिहार सरकार चाहे तो अपने संसाधन से ‘समान काम के बदले समान वेतन‘ दे सकती है। इसके बाद सारे शिक्षक संगठनों ने राज्य की सरकार से कोर्ट के सुझाव पर अमल करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया। सरकार का इसपर कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखने के कारण राज्य के 18 शिक्षक संगठनों कि संयुक्त संघर्ष समन्वय समिति ने नियोजित शिक्षकों की मांगों को लेकर 19 जुलाई को विधान सभा सत्र के समय विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की।

शिक्षक 3.jpg
19 जुलाई के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बिहार के कोने कोने से पहुंचे नियोजित शिक्षकों का गर्दनीबग धरनास्थल पर भारी जुटान हुआ। सरकार के नकारात्मक रवैये से शिक्षकों में इतना भारी क्षोभ था कि अधिकांश शिक्षक अपनी ड्यूटी से आकस्मिक अवकाश लेकर वहाँ आए थे। आंदोलनकारी शिक्षकों की अधिक संख्या होने के कारण इधर उधर खड़े हो रहे शिक्षकों से वहाँ भारी संख्या में तैनात पुलिस बल की नोक झोंक बढ़ने लगी। पुलिस द्वारा लगाए गए मुख्य बैरियर के सामने ही प्रदर्शनकारी शिक्षक जमा थे। लेकिन अचानक पुलिस ने वहाँ वाटर कैनन से पानी की बौछार शुरू कर शिक्षकों की भीड़ को तितर-बितर करना शुरू कर दिया। प्रतिक्रिया में प्रदर्शनकारियों ने भी बैरियर तोड़ डाला तो पुलिस टूट पड़ी। आला अधिकारियों का आरोप है कि पहले प्रदर्शनकारियों की ओर से पत्थर चलाने के कारण ही पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है। लेकिन मौक़े पर ली गयी तस्वीरों और सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पुलिस की बर्बरता साफ़ दिख रही है। कई आंदोलनकरी शिक्षक नेताओं को गिरफ़्तार कर 4000 से अधिक अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है।
शिक्षकों के साथ सरकार के दमनात्मक रवैये के ख़िलाफ़ विधान सभा और परिषद की कार्रवाई विपक्ष दलों के भारी विरोध के कारण कई बार स्थगित हो चुकी है। विपक्ष ने एक स्वर से आंदोलनकारी शिक्षकों की सभी मांगों को पूरा करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री से इस्तीफ़े की मांग की है। संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति ने भी पुलिसिया दमन के ख़िलाफ़ पूरे राज्य में काला दिवस मनाते हुए विरोध प्रदर्शन और सरकार का पुतला फूंकने की घोषणा कर सभी गिरफ़्तार आंदोलनकारी शिक्षकों की अविलंब रिहाई व मुक़दमे की वापसी की मांग की है।
इसी वर्ष 27 जून को जब राज्य भर के नियोजित कंप्यूटर शिक्षक अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर जुटे थे तो उन्हें भी दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस ने पीटा था। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नौकरी–वेतन की मांग करने वालों के साथ लगातार लाठी की ही भाषा में बात कर रही है।
सवाल है कि सरकारें ऐसा क्यों कर रहीं हैं? सोशल साईट में इन घटनाओं में दी जा रही प्रतिक्रियाओं में से एक में काफ़ी महत्वपूर्ण बात उठाई गयी है। जिसमें बिहार के इन आंदोलनकारी शिक्षकों के बहाने सभी आंदोलन करने वाले सभी लोगों से ये पूछा गया है कि- चुनाव के समय जब हम सरकार चुनते हैं तब हमारी सोच क्या रहती है और कौन सा मुद्दा रहता है? निस्संदेह, यह सवाल तो बनता ही है। क्योंकि अभी ही सम्पन्न हुए चुनाव में जो अप्रत्याशित जनादेश सामने आया है क्या वह सत्ताधारी पार्टी के सकारात्मक कार्यों के कारण आया है? इसलिए अपने सवालों पर आंदोलन कर रहे विभिन्न तबक़ों और संगठनों और उसमें शामिल लोग इससे बरी नहीं हो सकते, कि जब नीति निरर्धारण के लिए नेता व सरकार चुनने की बारी आए तब किसी और मुद्दे पर वोट दिये जाएँ और बाद में पाँच बरस तक अपने मुद्दों-मांगों की ख़ाली थाली पीटी जाए?

Bihar
NDA Govt
teachers protest
Nitish Kumar
RJD

Related Stories

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

दिल्ली : पांच महीने से वेतन न मिलने से नाराज़ EDMC के शिक्षकों का प्रदर्शन

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

पटना : जीएनएम विरोध को लेकर दो नर्सों का तबादला, हॉस्टल ख़ाली करने के आदेश

एमपी : ओबीसी चयनित शिक्षक कोटे के आधार पर नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे

बिहार: 6 दलित बच्चियों के ज़हर खाने का मुद्दा ऐपवा ने उठाया, अंबेडकर जयंती पर राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया

बिहार: विधानसभा स्पीकर और नीतीश सरकार की मनमानी के ख़िलाफ़ भाकपा माले का राज्यव्यापी विरोध

बिहार में आम हड़ताल का दिखा असर, किसान-मज़दूर-कर्मचारियों ने दिखाई एकजुटता

पटना: विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त सीटों को भरने के लिए 'रोज़गार अधिकार महासम्मेलन'


बाकी खबरें

  • sedition
    भाषा
    सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं करने का आदेश
    11 May 2022
    पीठ ने कहा कि राजद्रोह के आरोप से संबंधित सभी लंबित मामले, अपील और कार्यवाही को स्थगित रखा जाना चाहिए। अदालतों द्वारा आरोपियों को दी गई राहत जारी रहेगी। उसने आगे कहा कि प्रावधान की वैधता को चुनौती…
  • बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    एम.ओबैद
    बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    11 May 2022
    "ख़ासकर बिहार में बड़ी संख्या में वैसे बच्चे जाते हैं जिनके घरों में खाना उपलब्ध नहीं होता है। उनके लिए कम से कम एक वक्त के खाने का स्कूल ही आसरा है। लेकिन उन्हें ये भी न मिलना बिहार सरकार की विफलता…
  • मार्को फ़र्नांडीज़
    लैटिन अमेरिका को क्यों एक नई विश्व व्यवस्था की ज़रूरत है?
    11 May 2022
    दुनिया यूक्रेन में युद्ध का अंत देखना चाहती है। हालाँकि, नाटो देश यूक्रेन को हथियारों की खेप बढ़ाकर युद्ध को लम्बा खींचना चाहते हैं और इस घोषणा के साथ कि वे "रूस को कमजोर" बनाना चाहते हैं। यूक्रेन
  • assad
    एम. के. भद्रकुमार
    असद ने फिर सीरिया के ईरान से रिश्तों की नई शुरुआत की
    11 May 2022
    राष्ट्रपति बशर अल-असद का यह तेहरान दौरा इस बात का संकेत है कि ईरान, सीरिया की भविष्य की रणनीति का मुख्य आधार बना हुआ है।
  • रवि शंकर दुबे
    इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा यूपी में: कबीर और भारतेंदु से लेकर बिस्मिल्लाह तक के आंगन से इकट्ठा की मिट्टी
    11 May 2022
    इप्टा की ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में गीतों, नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जा रहा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License