NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिहार: सुशासन बाबू के राज में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल
नितीश बाबु ने बिहार के छात्रो को राष्ट्रीय शर्म का विषय बना दिया है | ये कैसा सुशासन है कि जिन पर लाखो छात्रो के भविष्य की सुरक्षा का दायित्व है ,वो सरकार उनकी उत्तरपुस्तिकाओं को भी सुरक्षित नही रख पा रही है |
मुकुंद झा
20 Jun 2018
nitish kumar

आज नही आएगा बिहार परीक्षा मैट्रिक के परिणाम , पहले यह रिजल्ट 20 जून बुधवार को जारी किया जाना था। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB),पटना की मैट्रिक परीक्षा 2018 का परिणाम अब 26 जून 2018 को घोषित करेगा । उत्तरपुस्तिकाओं चोरी होने के बाद बढ़ते हंगामे के बीच बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट अब 26 जून को जारी करने का फैसला किया है । 

इन सब में सबसे चिंता की बात यह है की उत्तरपुस्तिका चोरी का ये मामला इतना सरल है नही जितना बतया जा रहा है | ये करबी 17.70 लाख छात्रो के भविष्य का सवाल है ,जिन्होने मैट्रिक की परीक्षा में भाग लिया था | 
  उत्तरपुस्तिकाऐ  गायब होने का मामला गोपालगंज के एक सरकारी स्कूल, एस एस बालिका इंटर कॉलेज का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और स्कूल प्रिंसिपल समेत कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रिंसिपल के अलावा स्कूल के नाइट गार्ड पूजन सिंह और अधिकारी छत्तू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में 17 जून को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। एस एस बालिका इंटर कॉलेज से उत्तरपुस्तिकाओं के 213 बैग गायब हो गए थे। एक बैग में दो सौ कॉपियां होती हैं। कुल गायब हुईं कॉपियों की संख्या 42,705 है । इसमें मजे की बात यह है की पहले प्राथमिकी स्कूल प्रिंसिपल ने ही दर्ज़ कराई थी | जिन्हें कल गिरफ्तार कर लिया गया है |
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने इस संबंध में कुछ नहीं कहा, लेकिन यह साफ कर दिया है कि उत्तरपुस्तिकाओं के गायब होने से बोर्ड के रिजल्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा| इससे टॉपर लिस्ट में भी किसी तरह का बदलाव नहीं होगा, क्योंकि बोर्ड के पास उन सारी उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद अंक व मार्क्स फ्वाईल आ गयी थी | इसलिए किसी भी छात्र के रिजल्ट में गड़बड़ी नहीं होगी | बोर्ड की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गोपालगंज के डीएम व एसपी को जांच के आदेश भी दिये गये हैं |
बोर्ड के अधिकारियो का ये कहना की इससे कोई फर्क नही पड़ेगा परिणाम इसी आधार पर जारी होगा | उन्होंने दोषियों पर कारवाई की है,और जो भी दोषी होगा उस पर करवाई होगी | ये कहकर अपना पल्ला छाड़ रहे ,परन्तु इस घटना के मुख्य दोषी कौन है ? ये नही बतया |
हम सब जानते है की सुशासन बाबु के राज में बिहार में शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है | बिहार की इस तरह की परीक्षा में धांधली अब आम बात हो गई है |
न्यूज़क्लिक से बात करते हुए बिहार परीक्षा मुल्यांकन समिति के सदस्य श्री शाहजफर इमाम ने बतया की बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने कल स्वीकार किया ही की उत्तरपुस्तिकाओं  की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की है | क्योंकि हमारे यंहा अधिकांश विद्यालयों में उतने कमरे नही है जिसमे उत्तरपुस्तिकाओं को एकत्रित कर बंद करके उसकी निगरानी की जाए | इसी का फयदा बिचौलिए और शिक्षा माफिया उठाते है जो की हर जगह सक्रिय है | 
आगे उन्होंने बतया की सरकार मूल्यांकन केंद्र बनती है और फिर उत्तरपुस्तिकाओं को वही छोड़ देती है | फिर निजी ठेकदारो के माध्यम से उत्तरपुस्तिकाओं किसी अन्य स्थान पर ले जाती है | परन्तु सत्य यह है की कॉपियां कई कई महीनों तक ऐसे ही पड़ी रहती | जबकी मूल्यंकन के बाद ही उत्तरपुस्तिकाओं को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अपने देखरेख में सुरक्षित रखना चाहिऐ |
फिर उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा की हम इसकी उच्च स्तरीय जाँच की मांग करते है | ये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष अपनी नाकमी को छुपाने के लिए रोज़ तरह –तरह के बयान दे रहे है | इनके अध्यक्ष पर कई अन्य महत्वपर्ण विभागों का भी कार्यभार है | इस पर सरकार को किसी शिक्षाविद को नियुक्त करना चाहिए | क्योंकि परीक्षा लेना उत्तरपुस्तिकाओं की जाँच करना और परिणाम जारी करना पठन पाठन का हिस्सा है ,इसे शिक्षकों पर ही छोड़ देना चाहिए | 

श्री इमाम ने बताया की मुल्यांकन के बाद सरकार निजी ठेकेदारों  के द्वारा रिजल्ट तैयार  करवाती है | वो मुनफे के चक्कर मे इस तरह की गलतियाँ करते है | क्योंकि वो आनफान में ,  अपने लाभ के लिए कार्य करते है | उन्हें किसी अन्य बात से उनका कोई लेना देना नही होता है | इन पर कोई सरकारी निगरानी नही है |
छात्रो का कहना है की “उनके साथ ये नितीश सरकार बद्दा मजाक कर रही है | छात्रो के जो अधिकार है की वो अपने परिणाम से असंतुष्ट है तो वो उसका पुन:मूल्यांकन करा सकते थे | लेकिन सरकार ने उनके उत्तरपुस्तिकाओं को ही गायब करबा दिया है ,तो वो चाहते हुए भी ऐसा नही कर सकते है” |
बिहार वामपंथी छात्रनेता का कहना है की “नितीश बाबू ने बिहार के  छात्रों को राष्ट्रीय शर्म का विषय बना दिया है | ये कैसा सुशासन है की जिन पर लाखो छात्रो के भविष्य की सुरक्षा का दायित्व है ,वो सरकार उनकी उत्तरपुस्तिकाओं को भी सुरक्षित नही रख पा रही हैं  | नितीश सरकार पूरी तरह से बिहार के शिक्षा को बर्बाद कर दिया है ,इनकी नाकामी के करण हमें बाहर जा कर ये कहने पर कलंकित होना पड़ता है | जब हम ये कहते ही हमने बिहार से पढाई की है,तो लोग हमे शक की निगाहों से देखते है”|
बिहार की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का एक और उदाहरण देते हुए इमाम ने जो बताया वो बिहार की शिक्षा की स्थित और भी भयावह स्थिति को दिखता है | वो जिस कॉलेज में है वो बिहार के उत्तर में समस्तीपुर जिला में है | वहां करीब 5000 से अधिक छात्र है ,वहां प्रिंसिपल को लेकर केबल 9 ही शिक्षक है | 
जब हमने उन से पुछा की आप लोग इतनी बड़ी भीड को पढ़ते कैसे है “उनका जबाब और भी दिलदहलने वाला था | उन्होंने कहा की यहाँ पढ़ना क्या है ?वहां केबल ही तीन ही कम होता है एडमिशन,एग्जामिनेशन और पब्लिकेशन ऑफ़ रिजल्ट इन सब के बिच केबल एजुकेशन और टीचिंग नहीं होता है” |
श्री इमाम आगे बतया की बिहार में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 90% हेडमास्टर के पद खली पड़े है | फिर उन्होंने बोला की उनके पुरे जिले में 111 माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केबल 9 हेडमास्टर ही है | वो खुद ही 26 विद्यालयों के प्रभारी (DDO)है |उनके सभी प्रशासनिक कार्य उनकी ही ज़िम्मेदारी है |
बिहार की शिक्षा व्यवस्था का ये हाल तब है जब की बिहार सुशासन और विकास से ओतप्रोत राष्ट्रवादी नितीश और भाजपा की सरकार है | जिसे ये लोग डबल इंजन की सरकार कहते है परन्तु वास्तव में ऐसा लगता है इनके दोनों इंजन ख़राब है |

बिहार के छात्रो का कहना है की बिहार के लगभग 95% छात्र अपनी मेहनत से पढ़ते है परन्तु प्रशासन और शिक्षा माफिया की मिलीभगत के करण उत्पन्न त्रुटियों का हर्जाना पुरे बिहार के ईमानदार छात्रो को चुकाना पड़ता है | इसका जीता जागता उदाहरण NEET की परीक्षा है जिसमे बिहार की एक छात्रा ने ही टॉप किया है |

Bihar
education
marksheets
exam paper
Nitish Kumar
BJP
RJD

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    समलैंगिक साथ रहने के लिए 'आज़ाद’, केरल हाई कोर्ट का फैसला एक मिसाल
    02 Jun 2022
    साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भी एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग देश में भेदभाव का सामना करते हैं, उन्हें एॉब्नार्मल माना जाता है। ऐसे में एक लेस्बियन कपल को एक साथ रहने की अनुमति…
  • समृद्धि साकुनिया
    कैसे चक्रवात 'असानी' ने बरपाया कहर और सालाना बाढ़ ने क्यों तबाह किया असम को
    02 Jun 2022
    'असानी' चक्रवात आने की संभावना आगामी मानसून में बतायी जा रही थी। लेकिन चक्रवात की वजह से खतरनाक किस्म की बाढ़ मानसून से पहले ही आ गयी। तकरीबन पांच लाख इस बाढ़ के शिकार बने। इनमें हरेक पांचवां पीड़ित एक…
  • बिजयानी मिश्रा
    2019 में हुआ हैदराबाद का एनकाउंटर और पुलिसिया ताक़त की मनमानी
    02 Jun 2022
    पुलिस एनकाउंटरों को रोकने के लिए हमें पुलिस द्वारा किए जाने वाले व्यवहार में बदलाव लाना होगा। इस तरह की हत्याएं न्याय और समता के अधिकार को ख़त्म कर सकती हैं और इनसे आपात ढंग से निपटने की ज़रूरत है।
  • रवि शंकर दुबे
    गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?
    02 Jun 2022
    गुजरात में पाटीदार समाज के बड़े नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनावों में पाटीदार किसका साथ देते हैं।
  • सरोजिनी बिष्ट
    उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा
    02 Jun 2022
    "अब हमें नियुक्ति दो या मुक्ति दो " ऐसा कहने वाले ये आरक्षित वर्ग के वे 6800 अभ्यर्थी हैं जिनका नाम शिक्षक चयन सूची में आ चुका है, बस अब जरूरी है तो इतना कि इन्हे जिला अवंटित कर इनकी नियुक्ति कर दी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License