NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बीजेपी सरकार की नीतियाँ रक्षा में आत्मनिर्भरता को कमज़ोर कर रही हैं
हालांकि सरकार की बयानबाजी में रक्षा में आत्मनिर्भरता के बारे में काफी ज़िक्र मिलता है लेकिन इनकी नीतियों से साफ़ ज़ाहिर है कि इनकी कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अंतर हैI
न्यूज़क्लिक ब्यूरो
12 Mar 2018
Rafale Deal

रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग अपनी पुस्तिकाओं के माध्यम से अपनी आत्मनिर्भरता के उद्देश्य की घोषणा कर रहा है लेकिन भाजपा सरकार अपनी नीतियों के माध्मय से इस उद्देश्य को लगातार चोट पहुँचा रही हैंI

2014 में भाजपा सत्ता में आने के बाद, केंद्र सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए हैं जो भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उद्योगों के साथ –साथ रक्षात्मक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (DPSUs) और आयुध कारखानों के उत्पादक क्षमताओं को कमज़ोर करेगा।

सरकार ने कथित तौर पर आयुध कारखानों और डीपीएसयू में कोई और निवेश नहीं करने का फैसला किया है और हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) जैसे प्रमुख डीपीएसयू में सरकारी हिस्सेदारी बेचने के लिए भी कदम उठाये जा रहे हैं।

जानबूझकर आयुध कारखानों को कमज़ोर कर रहे हैं

ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) के तत्वावधान में काम करने वाले आयुध कारखानों को उन उत्पादों को आउटसोर्सिंग से और कमज़ोर करने की माँग की गई है जो अब तक निजी खिलाड़ियों के लिए विनिर्माण कर रही हैं। इस प्रयोजन के लिए, अब तक आयुध कारखानों द्वारा निर्मित 275 वस्तुओं को सरकार द्वारा “गैर-प्रमुख” के रूप में पुनर्वर्गीकृत कर दी गई हैं।

शुरूआत में, आयुध कारखानों द्वारा 143 वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा था जिन्हें अप्रैल 2017 में पुनर्वर्गीकृत किया गया था। बाद में नवंबर 2017 में भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के 93 ऐसे वस्तुओं को इस सूचि में जोड़ा गया जो सैनिकों के आराम या सुविधा से जुड़ी हैं और 16 जनवरी 2018 को अन्य 39 वस्तुओं को "गैर-प्रमुख" घोषित किया गया |

रक्षा असैनिक कर्मचारियों के यूनियनों का कहना है कि रक्षा उत्पाद को "गैर-कोर" के रूप में वर्गीकृत करना हर लिहाज़ से गलत है |

मिसाइलों और अन्य हथियारों के कई आवश्यक घटक उन वस्तुओं की सूचि में शामिल हैं जिन्हें अब "गैर-प्रमुख" के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इसमें गोला-बारूद के कई सामान हैं, 12 प्रकार के गोला बारूद बक्से, तीन प्रकार के बम, तीन प्रकार के बम निकायों, सात प्रकार के खाली गोले, और सूची में दो प्रकार के दूरबीन हैं। ये सभी तर्क यूनियनों की पुष्टि करते हैं कि इन तमाम वस्तुओं को "गैर-प्रमुख" वर्गीकृत करने का कदम काफी संदेहास्पद है I

275 वस्तुओं की सूचि में बड़ी संख्या में आयुध उपकरण कारखानों (जिसे ओईएफ ग्रुप ऑफ फॅक्टरीज़ कहा जाता है) द्वारा निर्मित सैनिकों की सुविधाओं की वस्तुएँ हैं। इसमें वर्दी कपड़े, खाने का सामान रखने के थैले, दस्ताने, कंबल, जैकेट, जूते और चरम जलवायु कपड़ों जैसी वस्तुएँ शामिल हैं।

रक्षा कर्मचारियों का तर्क है कि जब भारतीय सेना ने पहले निजी उद्यमों से कपड़े और वर्दी खरीदे थे तो उनकी गुणवत्ता अच्छी नहीं थी ।

उनका यह भी कहना है कि निजी उद्यमों से सैनिकों की सुविधा की वस्तुओं को खरीदने से सुरक्षा खतरे पैदा हो सकते हैं।

"ओईएफ ग्रुप ऑफ फॅक्टरीज़ द्वारा निर्मित सैनिकों की सुविधा की वस्तुएँ उच्च गुणवत्ता वाली हैं और ऐसी गुणवत्ता वाली चीजें खुली बाज़ार से सेना द्वारा कभी भी नहीं खरीदी जा सकतीं, क्योंकि यह एक गंभीर सुरक्षा खतरे का कारण भी बन सकती हैंI" रक्षा सिविलियन कर्मचारी की संघर्ष समिति ने रक्षा उद्योग को बचाने के लिए तीन प्रमुख रक्षा असैनिक कर्मचारी संघों ने मिलकर ने 16 अक्टूबर 2017 के अपने पत्र में कहा जिसे रक्षा मंत्री को भेजे गया था |

पत्र के अनुसार "सेना लोगो वर्दी कपड़े जिसके लिए ओएफबी पंजीकृत पेटेंट है, जिसे निजी मिलों द्वारा छोटी वस्त्रों की दुकानों को आपूर्ति की जा रही है, जो आतंकवादियों और राष्ट्रद्रोहियों को बाजार से सेना की वर्दी कपड़े खरीदने के लिए खुली पहुंच देती है और आतंकवादि गतिविधियों इसका दुरुपयोग करते है। । सामरिक यूनिफॉर्म के निर्माण के लिए आयुध कारखानों के लिए भी आवश्यक सेना लोगो के निर्माता भी सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे गंगानगर [राजस्थान], लुधियाना, पठानकोट, पंजाब और जम्मू के अन्य हिस्सों के पास स्थित वस्त्रों की दुकानों के लिए गैरकानूनी रूप से आपूर्ति कर रहे हैं। जिसके परिणाम देश के लिए एक बड़ा भयावह हो सकता है। यह समझा जाता है कि ये टेक्सटाइल दुकानें हर महीने 1 लाख मीटर से अधिक सेना लोगो क्लॉथ बेच रही हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर रक्षा वस्तुओं की बिक्री के जरिए निजी कंपनियों की कमाई का एक बढ़िया उदाहरण है। "

जुलाई 2017 में रक्षा उत्पादन विभाग ने "मार्चिंग टूवार्ड्स सेल्फ रिलायंस" शीर्षक वाली पुस्तिका को उद्धृत किया जिसमें रक्षा उत्पादन नीति का विवरण दिया है:

"पॉलिसी के उद्देश्यों को यथासंभव समय सीमा में रक्षा के लिए आवश्यक उपकरणों / हथियार प्रणालियों / प्लेटफार्मों के डिजाइन, विकास और उत्पादन में वास्तविक आत्मनिर्भरता प्राप्त करना है, निजी उद्योग के लिए अनुकूल शर्तों को बनाने के लिए स्वदेशीकरण में एसएमई की क्षमता को बढ़ाने और देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास आधार को व्यापक बनाने के लिए इस प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाई है ।"

निजी क्षेत्र द्वारा रक्षा उत्पादन में उदय के साथ ही सैन्य-औद्योगिक परिसर के खतरे के बुनियादी मुद्दे के अलावा, इस बात के साथ ही यह तथ्य है कि भारत में निजी क्षेत्र रक्षा उत्पादन के लिए एकमात्र रूप से सुसज्जित है। रक्षा उत्पादन में लगे भारतीय निजी कंपनियों विदेशी मूल उपकरण निर्माता (OEM) की तुलना में सीमांत(छोटे) खिलाड़ी हैं, और भारत के डीपीएसयू की तुलना में बहुत कम योग्य हैं। नतीजतन, रक्षा उत्पादन में विदेशी कंपनियों के लिए प्रमुखता बढ़ेगी, खासकर नरेंद्र मोदी के दावे के मुताबिक भारत में "दुनिया में रक्षा क्षेत्र के लिए सबसे उदार एफडीआई नीतियों में से एक है " (यह उनके संदेश में प्रधान मंत्री द्वारा दिया गया दावा है उपर्युक्त पुस्तिका में प्रस्तावना के रूप में दी गई)

लेकिन ये सभी भाजपा सरकार को संदिग्ध सौदों को ना रोका पाए जो कि भारत के निजी कॉर्पोरेट मुख्यालयों को लाभ पहुंचाते हैं, जैसा कि राफेल डील में देखा गया है , जहाँ अनिल अंबानी की अगवायी वाली रिलायंस डिफेंस को फ्रेंच ओम डैसॉल्ट के भारतीय रणनीतिक साझेदार के रूप में चुना गया है , जबकि सार्वजनिक क्षेत्र एचएएल को जानबूझ कर बाहर रखा गया है |

Rafale deal
BJP
Defence
Army
DPSUs

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    मुंडका अग्निकांड के खिलाफ मुख्यमंत्री के समक्ष ऐक्टू का विरोध प्रदर्शन
    20 May 2022
    मुंडका, नरेला, झिलमिल, करोल बाग से लेकर बवाना तक हो रहे मज़दूरों के नरसंहार पर रोक लगाओ
  • रवि कौशल
    छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस
    20 May 2022
    प्रचंड गर्मी के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे गेहूं उत्पादक राज्यों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
  • Worship Places Act 1991
    न्यूज़क्लिक टीम
    'उपासना स्थल क़ानून 1991' के प्रावधान
    20 May 2022
    ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ा विवाद इस समय सुर्खियों में है। यह उछाला गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद विश्वनाथ मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी। ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर क्या है? अगर मस्जिद के भीतर हिंदू धार्मिक…
  • सोनिया यादव
    भारत में असमानता की स्थिति लोगों को अधिक संवेदनशील और ग़रीब बनाती है : रिपोर्ट
    20 May 2022
    प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में परिवारों की आय बढ़ाने के लिए एक ऐसी योजना की शुरूआत का सुझाव दिया गया है जिससे उनकी आमदनी बढ़ सके। यह रिपोर्ट स्वास्थ्य, शिक्षा, पारिवारिक विशेषताओं…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हिसारः फसल के नुक़सान के मुआवज़े को लेकर किसानों का धरना
    20 May 2022
    हिसार के तीन तहसील बालसमंद, आदमपुर तथा खेरी के किसान गत 11 मई से धरना दिए हुए हैं। उनका कहना है कि इन तीन तहसीलों को छोड़कर सरकार ने सभी तहसीलों को मुआवजे का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License