NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिजली कर्मियों ने की सबके लिए बिजली की माँग ,निजीकरण के खिलाफ करेंगे देशव्यापी हड़ताल
बिजली (संशोधन) विधेयक 2014 बिजली के वितरण में निजीकरण का विस्तार करना चाहता है। इस विधेयक के ख़िलाफ़ दिल्ली में बिजली कर्मचारी और इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति द्वारा एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित की गई थी।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
11 Jun 2018
power sector

बिजली क्षेत्र के सभी कर्मचारी बिजली (संशोधन) विधेयक 2014 के विरोध में पूरे भारतमें 7 दिसंबर 2018 को 24 घंटे की हड़ताल करेंगे। ये विधेयक बिजली के वितरण के निजीकरण का विस्तार करना चाहता है जिसके परिणामस्वरूप ग़रीबों से बिजली का अधिकार छिन लिया जाएगा।और यदि बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए सरकार उक्त तारीख़ से पहले संसद में विधेयक पेश करने का प्रयास करती है तो बिजली कर्मचारियों के संघ हड़ताल करेंगे।

ये फैसला नेशनल को-ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाईज एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान दिल्ली में 8 जून 2018 को सर्वसम्मति से लिया गया। एनसीसीओईईई ऊर्जा क्षेत्र के 2.5 मिलियन से अधिक सदस्यों के सभी संघों और परिसंघों का एक मंच है।

देश भर से बिजली विभागों के 500 से अधिक कर्मचारी और इंजीनियरों ने इस संशोधन विधेयक के ख़िलाफ़ भविष्य के कार्यवाही की योजना बनाने के लिए सभी प्रमुख केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के सहयोग से राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया। बिजली कर्मचारी इस विधेयक का विरोध करते आ रहे हैं जो ऊर्जा अधिनियम 2003 को प्रतिस्थापित करना चाहता है। इसे पहली बार दिसंबर 2014 में पेश किया गया था।

ये विधेयक बिजली के वितरण को पहुंचाने (उपभोक्ताओं को बिजली वितरण करने वाला नेटवर्क) और आपूर्ति (या उपभोक्ताओं को बिजली की बिक्री) में बांटने का प्रयास करता है।

मूलतः ये सरकार बिजली के तारों को अपने अधीन रखेगी जो उपभोक्ता तक बिजली पहुंचाती हैं, जबकि निजी कंपनियां बिजली की वास्तविक बिक्री करेगी। इस विधेयक में कई आपूर्ति लाइसेंस भी शामिल हैं जो बिजली की आपूर्ति करेंगे, इसलिए वे बिजली बेचने में प्रतिस्पर्धा करेंगे। लेकिन आपूर्ति लाइसेंसधारकों में से एक को सरकारी स्वामित्व वाली लाइसेंसधारी होना चाहिए जो ग्रामीण परिवारों और किसानों जैसे उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है। यह कदम स्पष्ट रूप से वितरण के अधिक लाभदायक पहलुओं को अलग करने के लिए है जिसे निजी कंपनियों द्वारा लिया जा सकता है। यह बिना किसी निवेश के बिजली वितरण में निजी उद्यमों के लिए व्यवसाय की संभावना तैयार करेगा।

सम्मेलन में बोलते हुए ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने कहा कि ये सरकार दावा करती है कि उपभोक्ता ठीक वैसे ही बिजली सप्लायरों में से चुनाव करने में सक्षम होंगे जैसे कि वे वर्तमान में मोबाइल फोन सेवा प्रदाताओं में से चुनाव करते हैं जो कि झूठ था। ऐसा इसलिए क्योंकि सेल फोन नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए हर कोई एक ही दर चुकाता है, उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों के लिए विभिन्न दरों पर बिजली मुहैया कराई जाती है। छोटे पैमाने के उपभोक्ताओं जैसे कि घरों और किसानों को आमतौर पर सब्सिडी दरों पर बिजली दी जाती है, जबकि औद्योगिक इकाइयों जैसे बड़े पैमाने के उपभोक्ताओं से ज़्यादा क़ीमत लिया जाता है। बड़े उपभोक्ताओं से ये क्रॉस-सब्सिडी वितरण कंपनियों (डिस्कम) को लोगों को सस्ते बिजली मुहैया करने में मदद करती है।

दुबे ने कहा कि सरकार के स्वामित्व वाली वितरण कंपनियों (डिस्कम) ने 9 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कुल घाटा और कर्ज़ संचित कर लिया है। दुबे उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों के सफल आंदोलन का संचालन कर रहे थे जिसने राज्य की बीजेपी सरकार को बिजली वितरण का निजीकरण करने के लिए उठाए गए कदम वापस लेने के लिए मजबूर किया।

सरकारी स्वामित्व वाली डिस्कम में नुकसान काफी ज़्यादा है क्योंकि उत्पादन लागत में उनका कोई नियंत्रण नहीं है जहां निजी कंपनियों ने विद्युत अधिनियम2003 के बाद बिजली क्षेत्र के "अनबंडलिंग" के बाद अधिग्रहण कर लिया है।

यदि विधेयक पारित हो जाता है तो बिजली क्षेत्र में संकट एक अकल्पनीय स्तर तक बदतर हो जाएगा और क्रॉस-सब्सिडी का लाभ भी नहीं होगा जिसके माध्यम से सरकार आम लोगों और ग़रीबों को पूरा कर सकती है। इसके परिणामस्वरूप उन लोगों के लिए अनियमित आपूर्ति, बिजली कटौती इत्यादि की स्थिति उत्पन्न होगी जो निजी कंपनियों को अधिक भुगतान नहीं कर सकते हैं, जबकि बिजली आपूर्ति की क़ीमत सभी उपभोक्ताओं के लिए काफी महंगी होगी।

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स के महासचिव तपन सेन ने कहा कि बिजली कर्मचारियों का यह संघर्ष आम लोगों, ग़रीबों की रक्षा के लिए था। उन्होंने कहा कि100% विद्युतीकरण के मोदी के बड़े वादों के बावजूद देश में 30% लोगों के पास बिजली की पहुंच नहीं है।

सेन ने कहा कि इस विधेयक को संसद के अगले सत्र में पेश किए जाने की संभावना है, और यह संभवतः पास भी करा लिया जाएगा, क्योंकि वामपंथियों को छोड़कर सभी के बीच कॉर्पोरेट के पक्ष में आम राजनीतिक सर्वसम्मति थी। यही कारण है कि लोगों में जागरूकता लाना और लड़ाई को तेज़ करना ज़रूरी है।

सेन ने ज़ोर देकर कहा कि जब भी सरकार विधेयक पेश करने का प्रयास करती है तो बिजली कर्मचारियों को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने की आवश्यकता हो सकती है, और सभी संघो को इसके लिए तैयार हो जाना चाहिए।

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) के महासचिव अमरजीत कौर ने कहा कि ऊर्जा का अधिकार को आधुनिक जीवन में मानव अधिकार के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए क्योंकि लोगों के लिए बिजली के बिना रहना और काम करना असंभव हो जाएगा।

वास्तव में एनसीसीओईईई की मुख्य मांगों में से एक यह है कि प्रत्येक नागरिक को बिजली का अधिकार सुनिश्चित किया जाए।

समन्वय समिति ने कहा कि "बिजली" को "शोषण" में परिवर्तित किया जा रहा था, न सिर्फ लोगों को अलग करके जिससे कि निजी क्षेत्र द्वारा मुनाफे के लिए बिजली क्षेत्र का शोषण किया जा सके, बल्कि देश भर में बिजली क्षेत्र में आकस्मिक/अनुबंध/आउटसोर्सिंग के आधार पर कार्यरत कर्मचारियों के शोषण के कारण। एनसीसीओईईई ने यह भी मांग की कि सरकार बिजली क्षेत्र में अनुबंध/आकस्मिक/आउटसोर्स कार्यों को समाप्त करे।

ट्रेड यूनियनों और बिजली कर्मचारियों के संघों के कई अन्य नेताओं ने भी राजधानी के ग़ालिब इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम में लोगों को संबोधित किया। ये राष्ट्रीय सम्मेलन देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ महीनों में हुए इस विधेयक के ख़िलाफ़ कई विरोध प्रदर्शन और क्षेत्रीय सम्मेलनों के बाद हुआ है। इनमें 3 अप्रैल को दिल्ली में हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी शामिल था। इस दौरान पूरे देश के हजारों बिजली कर्मचारी संसद मार्ग पर इकट्ठा हुए थें।

बिजली (संशोधन) विधेयक 2014 बिजली अधिनियम 2003 की जगह लेगा जिसने बिजली (आपूर्ति) अधिनियम 1948 का स्थान लिया था।

2003 के अधिनियम ने राज्य बिजली बोर्डों को भंग कर दिया था और उन्हें तीन अलग-अलग इकाइयों में बांटा था। ये थे उत्पादन, संचरण और वितरण। यह कदम बिजली क्षेत्र के "अनबंडलिंग" के विश्व बैंक मॉडल को ध्यान में रखते हुए उठाया गया था जो निजी कंपनियों के प्रवेश को सुरक्षित और अधिक लाभदायक पहलुओं की अनुमति देगा।

नतीजतन बड़ी संख्या में निजी कंपनियों ने बिजली उत्पादन में प्रवेश किया, भले ही मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, सूरत और अहमदाबाद जैसे कुछ शहरों को छोड़कर संचरण और वितरण राज्य सरकारों के अधीन रहा जहां निजी स्वामित्व वाले वितरण लाइसेंसधारक हैं। ओडिशा में वितरण का निजीकरण विफल रहा और उसे वापस लेना पड़ा। वर्तमान में केवल केरल और हिमाचल प्रदेश में एकीकृत राज्य बिजली बोर्ड हैं।

एनसीसीओईईई राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र सरकार से निम्नलिखित मांग की गई:

1) विद्युत अधिनियम 2003 के कार्यान्वयन से बिजली उपभोक्ताओं और कर्मचारियों पर हुए प्रतिकूल प्रभावों की समीक्षा स्वतंत्र विशेषज्ञों द्वारा की जानी चाहिए। अनबंडल्ड पावर सेक्टर को केरल में केएसईबी लिमिटेड और हिमाचल प्रदेश में एचपीएसईबी लिमिटेड की तरह सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ दोबारा एकीकृत किया जाना चाहिए।

2) बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पूर्व चर्चा के बिना संसद में प्रस्तावित बिजली (संशोधन) विधेयक के अधिनियमन को रोका जाए जिसका आश्वासन पूर्व एमआईसी पावर, भारत सरकार द्वारा 2015 और 2016 में एनसीसीओईईई के नेताओं के साथ ऊर्जा मंत्री के बीच हुई कई बैठकों के बाद दिया गया था।

3) पिछले दो दशकों के दौरान मल्टी-टाइम टैरिफ वृद्धि के बावजूद संपूर्ण दिवालियापन से सार्वजनिक स्वामित्व वाली बिजली क्षेत्र को बचाने के लिए उच्च नुकसान के संचयन की पृष्ठभूमि में भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों कों व्यवसायी परामर्श मंच विकसित करना चाहिए जिसमें श्रमिकों और इंजीनियरों के राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हों।

4) राष्ट्रीय ऊर्जा नीति में स्वदेशी संसाधनों और उत्पादन क्षमता के इस्तेमाल पर हमारे लोगों की क्षमता के अनुरूप सतत संतुलन होना चाहिए।

5) सर्वोच्च न्यायालय के 'समान कार्य के लिए समान वेतन' के आदेश का अनुपालन करना और नियमित संचालन में अनुबंध/आकस्मिक/आउटसोर्स श्रमिकों के काम पर पूरा पकड़ रखना और मौजूदा अनुबंध/आकस्मिक/आउटसोर्स कर्मचारियों और इंजीनियरों के लंबित नियमितिकरण का अनुरक्षण करना।

6) भर्ती की तारीख पर ध्यान दिए बिना सभी बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।

7) बिजली उद्योग में जोखिम-भरे काम में सुरक्षित काम करने की स्थिति सुनिश्चित करना।

8) निजी पूंजीपतियों के हाथों प्राकृतिक ऊर्जा संसाधनों के हस्तांतरण को रोकना।

9) भारत के ऊर्जा क्षेत्र के पीएसयू से विनिवेश बंद करना।

10) 'मानव अधिकार के रूप में ऊर्जा का अधिकार' सुनिश्चित करना।

BJP
Power Employees
AITUC
privatization

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License