NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
बजट 2019 : किसानों के लिए 0 बजट!
वित्त मंत्री ने अपने बजट को भले ही किसानों पर केंद्रित बताया है लेकिन कृषि क्षेत्र से जुड़े जानकारों ने बजट पर निराशा जताई है। उनका कहना है कि इस बजट में किसानों को लेकर कुछ नहीं है।
अमित सिंह
05 Jul 2019
फाइल फोटो
(फोटो साभार: डीएनए)

निर्मला सीतारमण ने केंद्र की सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला और देश की पहली पूर्ण कालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला बजट शुक्रवार को संसद में पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव, गरीब और किसान उनकी हर योजना का केंद्र बिंदु होगा। 

सीतारमण ने महात्मा गांधी की कही बात से शुरुआत की। उन्होंने कहा कि असल भारत गांव में बसता है और गांव और किसान उनकी हर योजना के फोकस में होंगे। किसानों का जीवन और व्यवसाय आसान बनाने के लिए काम किए जाएंगे। 

क्या कहा वित्त मंत्री ने?

सीतारमण ने कहा कि सरकार कृषि अवसरंचना में निवेश करेगी। आजादी की 75वीं सालगिरह तक किसान की आय दोगुनी करने की कोशिश की जाएगी।

बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि दस हजार नए किसान उत्पादक संगठन बनाए जाएंगे। भारत अब दाल में आत्म निर्भर हो गया है, इसके लिए देश के सभी किसानों को धन्यवाद देते हैं। हम किसानों से उम्मीद करते हैं कि ऐसी ही कामयाबी वे हमें तिलहन में भी दिलाएंगे। सरकार कृषि क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में जबरदस्त निवेश कर रही है। हमारा लक्ष्य आयात पर कम खर्च करना है, इसके साथ ही डेयरी के कार्यों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसानों को उस स्थिति में पहुंचाना है जहां पर जीरो बजट खेती कर सकें। इस तरह की खेती में किसान को बाजार पर निर्भर नहीं होना पड़ता है और ये काफी सस्ती भी है।

सीतरमण ने कहा कि अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने पर काम होगा। किसानों के उत्पाद से जुड़े कामों में प्राइवेट आंत्रप्रेन्योरपिश को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को पहले से ही प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि दोहरी आय हासिल करने में किसानों की मदद की जा सके।

कृषि से जुड़े लोगों ने जताई निराशा 

वित्त मंत्री ने अपने बजट को भले ही किसानों पर केंद्रित बताया है लेकिन कृषि क्षेत्र से जुड़े जानकारों ने बजट पर निराशा जताई है। उनका कहना है कि इस बजट में किसानों को लेकर किसी भी नई योजना के बारे में बात नहीं की गई। इसके अलावा स्वामीनाथन आयोग, आय को दुगुनी करने की बात, हर खेत को पानी, मनरेगा आदि की भी चर्चा नहीं की गई। 

किसान नेता और स्वराज पार्टी से जुड़े योगेंद्र यादव ने बजट को लेकर दो ट्वीट किए। बजट की खिंचाई करते हुए उन्होंने लिखा,'मोदीजी को झोली भर के वोट देने वाले किसान ने बजट सुनना शुरू करते हुए गुनगुनाया: आज हम अपनी दुआओं का असर देखेंगे। बजट स्पीच के अंत में उसने निराश होकर बोला: आज की रात बचेंगे तो सहर (सुबह) देखेंगे।'

उन्होंने आगे लिखा,'कम से कम किसान के लिए तो यह ज़ीरो बजट स्पीच थी: न सूखे का जिक्र, न आय दोगुना करने की योजना, न किसान सम्मान निधि का विस्तार, न एमएसपी रेट किसान को दिलवाने की पुख्ता योजना, न आवारा पशु से निपटने की कोई तरकीब।'

कुछ ऐसा ही मानना अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) महासचिव हन्नान मोल्ला का है। वे कहते हैं, 'वास्तविकता में बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है। सिर्फ थोड़ी बहुत भाषणबाजी की गई है लेकिन पीड़ित किसानों की बेहतरी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। किसानों की खुदकशी, फसल के दाम, एमएसपी, लोन, कृषि मजदूर खेती की लागत जैसी बातों पर चर्चा नहीं की गई है। उल्टा दस हजार नए किसान उत्पादक संगठन बनाकर कॉरपोरेट की इंट्री सरकार करा रही है। पिछले पांच साल सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। इस बजट के जरिए वही धोखा एक बार फिर दिया गया है।'

सवाल और भी हैं

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता धमेंद्र मलिक कहते हैं, 'देश की पहली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी द्वारा बजट पेश किए जाने से किसानों को काफी उम्मीदें थीं। किसानों को उम्मीद थी कि निर्मला सीतारमन द्वारा पिछली सरकार में वाणिज्य मंत्री के रूप में व्यापार को आसान बनाने के लिए 7000 कदम उठाए गए थे। कृषि को आसान बनाने के लिए कम से कम 5000 कदम सुझाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन यह बजट किसानों की आशाओं के विपरीत है। वित्त मंत्री जी ने देश को दालों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों की सराहना करते हुए भगवान भरोसे छोड़ दिया। किसानों की फसलों की खरीद कम से कम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित हो। इसके लिए कोई उपाय नहीं किया गया। देश का सबसे बड़ा वित्त मंत्री मानसून है। आज आधा देश सूखे की चपेट में है, लेकिन वित्त मंत्री जी द्वारा इन किसानों के लिए न तो कोई चिन्ता जाहिर की गई और न ही कोई प्रतिबद्धता दिखाई गई।'

मलिक आगे कहते हैं, 'कृषि के सकल घरेलू उत्पाद में घटते योगदान को लेकर सरकार के सामने किसानों की आमदनी बढाए जाने की चुनौती है। देश के 17 राज्यों में किसानों की औसत आमदनी 20000 से भी कम है। देश में किसानों की आत्महत्याओं की प्रत्येक दिन खबर आ रही है। ऐसे में किसानों को बजट से निश्चित आमदनी तय किए जाने की अपेक्षा थी। वित्त मंत्री जी द्वारा दिए गए भाषण में किसानों के लिए चलायी गई योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री किसान, ई-नाम, ड्राप-मोर क्रोप, ग्रामीण हार्ट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खेत, तालाब जैसी योजनाओं का न तो जिक्र किया गया और न ही इनके लिए आबंटित धनराशि की कोई जानकारी दी गई।'

मलिक ने बताया,' पहली बार बजट भाषण में कृषि क्षेत्र के आबंटन की धनराशि का जिक्र तक नहीं किया गया। यह बजट गांव, गरीब और किसान के लिए जीरो बजट साबित होगा। बजट के अनुसार किसानों को अब सरकार की जीरो और भगवान का ही सहारा है।'

बजट में किसानों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव वीजू कृष्णन कहते हैं, 'आप बजट में एग्रीकल्चर में हाईलाइट देखेंगे तो वह भी नहीं मिल रहा है। 2014 के मैनिफेस्टों में बीजेपी ने कहा था कि एग्रीकल्चर इज द इंजन आफ इकनॉमिक ग्रोथ लेकिन गुरुवार को आए आर्थिक सर्वे में कहा गया कि प्राइवेट इनवेस्ट इज द ड्राइवर आफ इकनॉमिक ग्रोथ। इसकी झलक इस बजट में भी दिख रही है। एमएसपी के निर्धारण में दिख रही है। किसानों का आय दोगुनी करने की जो बात थी उस तरफ सरकार कदम ही नहीं बढ़ा रही है। सरकार ने किसानों के लिए बजट में कोई ठोस निर्णय या कदम नहीं उठाया है। सिर्फ कुछ बातें कहकर वित्त मंत्री ने अपना भाषण खत्म कर दिया।'

Union Budget 2019
Budget 2019-20
Nirmala Sitharaman
Narendra Modi Government
Congress
yogendra yadav
MSP
MSP for farmers
farmer
farmer crises
anti farmer
farmers suicide
agricultural crises

Related Stories

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस

अगर फ़्लाइट, कैब और ट्रेन का किराया डायनामिक हो सकता है, तो फिर खेती की एमएसपी डायनामिक क्यों नहीं हो सकती?

कार्टून क्लिक: किसानों की दुर्दशा बताने को क्या अब भी फ़िल्म की ज़रूरत है!

ब्लैक राइस की खेती से तबाह चंदौली के किसानों के ज़ख़्म पर बार-बार क्यों नमक छिड़क रहे मोदी?

किसान-आंदोलन के पुनर्जीवन की तैयारियां तेज़

MSP पर लड़ने के सिवा किसानों के पास रास्ता ही क्या है?

सावधान: यूं ही नहीं जारी की है अनिल घनवट ने 'कृषि सुधार' के लिए 'सुप्रीम कमेटी' की रिपोर्ट 

मोदी सरकार की वादाख़िलाफ़ी पर आंदोलन को नए सिरे से धार देने में जुटे पूर्वांचल के किसान

ग़ौरतलब: किसानों को आंदोलन और परिवर्तनकामी राजनीति दोनों को ही साधना होगा


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License