NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
संस्कृति
भारत
राजनीति
बनारसियों को ख़ारिज कर कौन सा बनारस बना रहे हो बाबू!
“मोदी जी हम जनता को कितना बेवकूफ समझते हैं कि हमसे यहां कह रहे हैं कि बाबा भोलेनाथ यहां की दीवारों में जकड़े हुए थे और वह इन्हें मुक्त करेंगे। यह आस्था के नाम पर तो मज़ाक है ही, साथ ही साथ हम आम जनता के साथ भी मज़ाक है।”

अजय कुमार
11 Mar 2019
kashi
image courtesy- amar ujala

बनारस को जानने वाले कहते हैं कि बनारस तो सनातन हैं। लेकिन क्या सनातन भी कभी बदलता है। हां बदलता हैं। क्योंकि समय की मार उसे भी सहनी पड़ती। लेकिन समय की मार में एक दया का भाव होता है। वह संभलने का मौका देती है। यह सबकुछ होता होगा जब संस्कृतियों और सभ्यताओं को स्वाभाविक तौर पर चलने दिया जाता होगा। अब यह संभव नहीं। अब सरकारें विकास के नाम पर हमला करती हैं। एक ऐसा हमला जिसमें सब छिल जाता है, ध्वस्त हो जाता है। और सबसे पहले जमीन और जमीन पर बनी सभ्यताएं ध्वस्त होती हैं। बनारस के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की आधारशिला रखी। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट तकरीबन 600 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। जिसके अंतर्गत तकरीबन 40 हजार वर्ग मीटर का  इलाका आएगा। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत तकरीबन 300 मकानों को खाली करा लिया गया है। प्रोजेक्ट के मुताबिक विश्वनाथ मंदिर दरबार से मणिकर्णिका घाट तक बन रहे इस कॉरिडोर में चार रास्तें होंगे। दो रास्ते मंदिर से बाहर आएंगे और एक रास्ता गोदौलिया से दूसरा चौक की तरफ जाएगा। 

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने पिछली सरकारों पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, “भोले बाबा की पहले किसी ने कोई चिंता नहीं की। वह वर्षों से दीवारों में जकड़े हुए थे। उन्होंने कहा, 'महात्मा गांधी भी बाबा की इस हालत पर चिंतित थे।2014 के चुनाव के दौरान मैंने कहा था कि मैं यहां आया नहीं हूं, मुझे यहां बुलाया गया है। शायद मुझे ऐसे ही कामों के लिए बुलाया गया था।” उन्होंने कहा कि शायद भोले बाबा ने तय किया था कि यह काम मुझे करना है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिलान्यास के समय भाषण का हिस्सा है। इस अंश पर बात करते हुए स्थानीय निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मैं मानता हूँ कि यह आस्था का विषय है और मिथकीय बात है लेकिन मोदी जी हम जनता को कितना बेवकूफ समझते हैं कि हमसे यहाँ कह रहे हैं कि बाबा भोलेनाथ यहां की दीवारों में जकड़े हुए थे और मोदी जी इन्हें मुक्त करेंगे। यह आस्था के नाम पर तो मज़ाक है ही, साथ ही साथ हम आम जनता के साथ भी मज़ाक है कि नेता हमें इतना मूर्ख समझते हैं। 

बनारस देखने-समझने के तीन संदर्भ

जब इस विषय पर बनारस निवासी वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव से बात की और उनसे पूछा कि क्या एक आम आदमी इस बात से अधिक जुड़ाव महसूस करेगा कि बहुत ही संकरी गलियां थी, जिसकी वजह से आने-जाने में परेशानी होती थी, गलियां तोड़कर बनी चौड़ी सड़कों से आसानी होगी? तो  उनका कहना था कि यह सवाल सही है लेकिन हमें यह देखना होगा कि हम किन संदर्भों में इसे देख रहे हैं। इसे देखने के तीन महत्वपूर्ण संदर्भबिन्दु हो सकते हैं- एक तीर्थ यात्री, दूसरा विदेशी पर्यटक और तीसरा स्थानीय निवासी। एक  स्थानीय निवासी के तौर पर यहां पर अभी भी कोई परेशानी नहीं होती है। क्योंकि बनारस के स्थानीय निवासियों के बहुत सारी जरूरतों का हिस्सा गोदौलिया का यह इलाका नहीं बनता है। और गोदौलिया के इस इलाके में रहने वाले वाले लोगों की रोजाना की जरूरतें का बहुत सारा हिस्सा गोदौलिया से पूरा हो जाता है। और अभी तक गोदौलिया के लोगों को इससे कोई परेशानी नहीं हुई है, वे पूरे अनुकूलन के साथ यहाँ पर रहते आ रहे हैं। इसलिए स्थानीय निवासी के लिहाज से इस सवाल की कोई अहमियत नहीं है कि गलियों को हटा देने से उन्हें आसानी होगी। बल्कि उल्टा उन्हें परेशानी ही हो रही है कि उनकी पीढ़ियों  पुराने निवास को उनसे छीना जा रहा है।

अब इसे तीर्थात्रियों और विदेशी सैलानियों के संदर्भ से देखते हैं। हो सकता है कि तीर्थ यात्रियों के संदर्भ से थोड़ी सी सहूलियत मिले। लेकिन इससे बड़ा फलक यह है कि बनारस की तीर्थाटन की तरह से अहमियत इन्हीं गलियों से पूरी होती है। इन गलियों के बिना यहां के तीर्थाटन का महत्व अधूरा रहता है। इन गलियों के घरों में कई तरह के देवी देवताओं की मौजूदगी है। इसलिए इन घरों का मुख्य दरवाजा छोटा होता है ताकि लोग इसमें स्वाभाविक तौर पर झुककर प्रवेश करें।  अब इन दरवाजों को तोड़ा जा रहा है। इन घरों को उजाड़ा जा रहा है और उस स्थानीय बाजार और रोजगार को भी बर्बाद किया जा रहा है जो एक तीर्थस्थल की मौजूदगी की वजह से स्थानीय लोगों को मिलता है। अब अगर इन जगहों को तोड़ा जाता है, तो तीर्थयात्रियों की साथ यहाँ का स्थानीय रोजगार भी बर्बाद होता है।

अब बात करते हैं विदेशी पर्यटकों की। अभिषेक कहते है कि विदेशी पर्यटकों के लिए यहां की गलियां ही सबसे पसंदीदा जगह हैं। इन गलियों में आने वाली धूप छांव से ही उनका जी भरता है। बनारस के घाट और बनारस की गलियां मिलकर ही उनकी बनारस यात्रा को सार्थक बनाती है। इस तरह से विदेशी पर्यटकों की लिहाज से भी विश्वनाथ कॉरिडोर घाटे का सौदा ही लग रहा है।

यहाँ से विस्थापित होने वाले लोगों के पुनर्वास के मुद्दे पर अभिषेक बताते हैं कि  यहाँ की स्थिति थोड़ी अलग है। साल 1983 के काशी योजना समिति का यह नियम  है कि यहाँ  की जमीनों की खरीद फरोख्त नहीं की जायेगी। यह  जमीनें काशी विशवनाथ मंदिर ट्रस्ट को सौंपी जा सकती है। और इसी से ली जा सकती है। यहां पर हुआ यह कि पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। जिनका नुकसान हो रहा है, सीधे उनके खाते में पैसा भेजा जाता है। और जिनको नुकसान हुआ है वे  बहुत दूर जाकर जमीनें लेकर अपना आवास बना रहे हैं। जिसका मतलब यह है कि उनको पुनर्वास की तौर पर वह राशि नहीं मिल रही है, जिससे वह बनारस के वैसे इलाके में जमीन खरीद सके, जिसका महत्व गोदौलिया के बराबर है। यहां पर यह भी समझने वाली बात है कि यहाँ से विस्थापित बहुत सारे लोगों में से अधिकांश दलित जाति से सम्बंधित है। और अधिकांश निम्न वर्ग से आते हैं, जो आसानी से मोल-भाव के जाल में फंस जाते हैं।  इससे आगे जाकर जब अभिषेक श्रीवास्तव से इस विषय पर बात की गयी कि  क्या एनवायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट जैसे प्रक्रियाओं से यहाँ के भूमि अधिग्रहण गुजरे तो इस पर उनका कहना था कि इस पूरे प्रोजेक्ट का खाका क्या है और किन प्रशासनिक प्रक्रियाओं से इन्हें गुजरना पड़ा, इसकी कोई मुकम्मल रिपोर्ट नहीं है। मुझे नहीं लगता  कि इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार किसी एनवायरनमेंट अससेमेंट प्रक्रिया से गुजरी है। 

kahsi vis.png

इस पर स्थानीय निवासी और सोनी टेलीविजन में लेखन से जुड़े  पीयूष रंजन परमार का कहना है कि पिछले चार सालों में बनारस को जिस तरह से बदला गया है वह बनारस के मिजाज से बिल्कुल उल्टा है। यह सारे बदलाव वहां के मूल निवासी को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि बनारस से कोसों दूर रहने वाले लोगों को ध्यान में रखकर किए गए हैं। इसमें सबसे अधिक कुछ मरा है तो वह है बनारस की पहचान, बनारस का  सौंदर्य करण। हर शहर का अपना एस्थेटिक्स होता है। वही उसकी पहचान होती है। बनारस की गलियां बनारस की अहम पहचान है। लोग कहते हैं बनारस की गलियों की वजह से जाम की बहुत अधिक परेशानी होती है। इसलिए  यह कोरिडोर ठीक भी है। लेकिन मेरा मानना है एक केवल विश्वनाथ मंदिर के तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए गलियों में मौजूद जिन भवनों को तोड़ा जा रहा है। वहां के भवनों को तोड़ने से तकरीबन 30-35 मंदिर और भी टूट रहे हैं। अगर ये मंदिर टूट सकते हैं तो विश्वनाथ मंदिर को वहां से क्यों नहीं हटाया जा सकता है। जब बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय में काशी विश्वनाथ का मंदिर बनाया जा सकता है। तो किसी और जगह क्यों नहीं। मंदिर हटाने से गलियां भी बच जाएंगी और बनारस का बनारसी पन भी। उन्होंने कहा, “एक उदाहरण के तौर पर बताऊं तो भिस्लवा चौक से काशी विश्वनाथ की टंकियों पर ऐसी पेंटिंग की गई है,जिसका बनारस से कोई लेना देना नहीं है। ऐसा लगता है कि जिसने इन पेंटिंगों का का सुझाव दिया है उसे बनारस की तनिक जानकारी नहीं। इस सरकार के काल में जिस तरह से शाहरों को बदला जा रहा है वह शहर की आत्मा मारने जैसा काम है।”

बनारस की जड़ों से संचित होने वाले हिन्दी के वरिष्ठ पत्रकार अनिल यादव इसी विषय पर मीडिया विजिल पर लिखते हैं कि बहुत लिखा देखा कि बनारस गलियों का शहर है लेकिन किसी भाषा में यह नहीं पाया कि बनारस गलियों में बसने वाले लोगों का शहर है। इस फर्क में ही वह जालिम बात छिपी थी कि एक दिन बिना बनारसियों के भी इस शहर का अस्तित्व बना रहेगा। या इसे कभी फिर से ऐसे बनाया जाएगा कि खुद को बनारसी समझने वाले ही बनारस के लायक नहीं रह जाएंगे… खैर सैकड़ों घरों में बसने वाले हजारों लोगों को उजाड़ कर, मलबे पर विश्वनाथ धाम का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों द्वारा किया जा चुका है। ये लोग समझते थे कि उनके घर बाबा के त्रिशूल पर टिके हुए हैं लेकिन अब सरकार ने बुलडोजर चलाकर वहां बाबाधाम बना दिया है ताकि गंगाजी की ठंडी हवा बेरोकटोक डॉलर भंजाने, चौक से गोदौलिया आते टूरिस्ट को लगे। मौका तो ऐसा है कि शहर को प्रेमयोगिनी नाटक में उस परदेशी के गीत- ‘देखी तुमरी कासी लोगों, देखी तुमरी कासी’ के पोस्टरों से पाट देना चाहिए जो भारतेंदु हरिश्चंद्र ने1874 में लिखा था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा, मेरे शहर की आत्मा पैसा हो चुकी है।”

इस तरह से बनारस भले ही एक बड़े परिवर्तन से गुजर रहा है लेकिन असली हकीकत यही है कि विकास के इस प्रयास से हर बनारसी आहत है। इस सब उथल-पुथल के बीच फिर भी अंत में यही उम्मीद कि बना रहे बनारस ।

 

 

 

 

 

Image removed.

 

kashi vishwanath
kashi vishwnath corridor
narndra modi speech
Narendra modi
bnaras ki galiyan
bnaras ka bnarsipan
aesthics of bnaras

Related Stories

एक का मतलब एकता होना चाहिए एकरूपता नहीं!

नए भारत के विचार को सिर्फ़ जंग चाहिए!

आतिशी के ख़िलाफ़ पर्चा अदब ही नहीं इंसानियत के ख़िलाफ़ है

तिरछी नज़र : प्रधानमंत्री का एक और एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

मोदी VS विवेक ओबेरॉय : कौन है बेहतर अभि-नेता? भारत एक मौज, सीज़न-3, एपिसोड-2

वीडियो : अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमले के ख़िलाफ़ कलाकार हुए एकजुट

चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए...

"खाऊंगा, और खूब खाऊंगा" और डकार भी नहीं लूंगा !


बाकी खबरें

  • शारिब अहमद खान
    ईरानी नागरिक एक बार फिर सड़कों पर, आम ज़रूरत की वस्तुओं के दामों में अचानक 300% की वृद्धि
    28 May 2022
    ईरान एक बार फिर से आंदोलन की राह पर है, इस बार वजह सरकार द्वारा आम ज़रूरत की चीजों पर मिलने वाली सब्सिडी का खात्मा है। सब्सिडी खत्म होने के कारण रातों-रात कई वस्तुओं के दामों मे 300% से भी अधिक की…
  • डॉ. राजू पाण्डेय
    विचार: सांप्रदायिकता से संघर्ष को स्थगित रखना घातक
    28 May 2022
    हिंसा का अंत नहीं होता। घात-प्रतिघात, आक्रमण-प्रत्याक्रमण, अत्याचार-प्रतिशोध - यह सारे शब्द युग्म हिंसा को अंतहीन बना देते हैं। यह नाभिकीय विखंडन की चेन रिएक्शन की तरह होती है। सर्वनाश ही इसका अंत है।
  • सत्यम् तिवारी
    अजमेर : ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह के मायने और उन्हें बदनाम करने की साज़िश
    27 May 2022
    दरगाह अजमेर शरीफ़ के नीचे मंदिर होने के दावे पर सलमान चिश्ती कहते हैं, "यह कोई भूल से उठाया क़दम नहीं है बल्कि एक साज़िश है जिससे कोई मसला बने और देश को नुकसान हो। दरगाह अजमेर शरीफ़ 'लिविंग हिस्ट्री' है…
  • अजय सिंह
    यासीन मलिक को उम्रक़ैद : कश्मीरियों का अलगाव और बढ़ेगा
    27 May 2022
    यासीन मलिक ऐसे कश्मीरी नेता हैं, जिनसे भारत के दो भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह मिलते रहे हैं और कश्मीर के मसले पर विचार-विमर्श करते रहे हैं। सवाल है, अगर यासीन मलिक इतने ही…
  • रवि शंकर दुबे
    प. बंगाल : अब राज्यपाल नहीं मुख्यमंत्री होंगे विश्वविद्यालयों के कुलपति
    27 May 2022
    प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए राज्यपाल की शक्तियों को कम किया है। उन्होंने ऐलान किया कि अब विश्वविद्यालयों में राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री संभालेगा कुलपति पद का कार्यभार।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License