NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बुलेट ट्रेन परियोजना के खिलाफ गोदरेज ने की हाई कोर्ट में अपील
क्या सरकार गोदरेज को ज़मीन के बदले 800 करोड़ रुपये देगी ? या फिर इस रेल लाइन को थोड़ा सरका दिया जाएगा ? दोनों ही सूरतों में क्या ये किसानों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी? क्योंकि किसानों को न तो ढंगसे मुआवज़ा मिला है न उनकी बात सुनी गयी है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
10 Jul 2018
bullet train
courtesy: Indian Express

किसानों के बाद अब गोदरेज समूह भी बुलेट ट्रेन के विरोध में आ खड़ी हुई है । गोदरेज समूह ने बुलेट ट्रेन परियोजना के खिलाफ कोर्ट के दरवाज़े खटखटाये हैं और इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में 31 जुलाई को सुनवाई होगी। दरअसल परियोजना के अंतर्गत मुंबई में विक्रोली नामक जगह पर बुलेट ट्रेन के लिए एक भूमिगत सुरंग को बनाये जाने की योजना है। इस सुरंग का एक द्वार गोदरेज समूह की ज़मीन पर है। इसी सिलसिले में गोदरेज कम्पनी की 3.5 हेक्टेयर ज़मीन लेने के लिए सरकार ने कम्पनी को नोटिस भेजा था।  

बुलेट ट्रेन परियोजना के अंतर्गत मुंबई से अहमदाबद के बीच 508 किलोमीटर की रेल पटरी बनेगी। जिस जगह पर विवाद खड़ा हुआ है वहाँ  21 किलोमीटर की भूमिगत रेल पटरी बनाने की योजना है। गोदरेज समूह का कहना है कि वह परियोजना के लिए इससे 250 मीटर दूर एक ज़मीन प्रदान कर सकते हैं। उनकी दलील है कि इस ज़मीन पर उनका गोदाम है और उसके विस्तार की योजना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहाँ भूमिगत पटरी का द्वारा बनाने की योजना है उस संपत्ति की कीमत 800 करोड़ रुपये है। ज़ाहिर है इसीलिए गोदरेज समूह में इतनी बेचैनी नज़र आ रहा है। 

इस मुद्दे पर गोदरेज समूह केंद्र सरकार ,राज्य सरकार और राष्ट्रीय हाईस्पीड रेलवे कॉर्पोरेशन के खिलाफ 21 मई को हाई कोर्ट में गया था। समूह  Right to Fair Compensation & Transparency in Land Acquisition, Rehabilitation & Resettlement Act, 2013 का हवाला देते हुए इस केस को लड़ रहा है। 

गोदरेज कम्पनी से पहले महाराष्ट्र और गुजरात के किसान इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। 17 मई  को महाराष्ट्र  के ठाणे और पालघर ज़िलों  के विभिन्न  गाँवों 1000 आदिवासी किसान मुंबई के आज़ाद  मैदान  में उनकी ज़मीन ज़बरदस्ती लिए जाने के खिलाफ इक्कठा हुए। उनका आरोप था कि नवंबर में महाराष्ट्र  के राज्यपाल ने एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें ये कहा गया था कि अब आदिवासी इलाकों में लोगों की ज़मीन लेने के लिए ग्राम सभा की अनुमति नहीं चाहिए होगी। आदिवासियों का आरोप था कि  ये Panchayats (Extension to Scheduled Areas) Act (PESA), 1996 को कमज़ोर करके उनकी ज़मीन ली जाने की साज़िश है। इसी के बाद से ज़मीन पर कब्ज़े  की प्रक्रिया शुरू की गयी थी।

इसके बाद जून में गुजरात के सूरत ज़िले से करीब 200 किसान इस परियोजना का विरोध करने राज्य की राजधानी में आये और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  सरकार ने भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित एक निर्देश जारी किया था, सूरत ज़िले के 15 गाँवों से आये किसान इसी का विरोध कर रहे थेI किसान इलाके के 21 गाँवों की 110 हैक्टेयर ज़मीन ली जाने की सरकारी योजना के विरोध में थे । किसानों ने सरकारी फ़रमान के 14 मुद्दों पर एतराज़ जताया। गौरतलब है कि इससे पहले  9 अप्रैल को गाँधीनगर में The National High Speed Rail Corporation (NHSRC), ने किसानों  के साथ इस मुद्दे पर बात करने के लिए एक मीटिंग रखी थी।  लेकिन किसानों का कहना  है कि इस मीटिंग की सूचना उन्हें नहीं दी गयी थी और जब उनमें से कुछ लोग वहाँ पहुँचे तो उनसे सीधा ही  मुआवज़े की बात की गयी थी और वह भी बाज़ार मूल्य से बहुत काम था।  

न्यूज़क्लिक ने इस परियोजना के शुरू होने पर एक विश्लेषण किया था, जिसमें बताया गया था कि ये देश के लिए एक आर्थिक विपदा हो सकती है I मुंबई से अहमदाबाद HRS परियोजना की कुल कीमत 1.1 लाख़ करोड़ है I इसमें से जापान 50 सालों के लिए 0.5% की ब्याज दर पर 88,000 करोड़ का ऋण देगा और इसका भुगतान ज़रुरत पड़ने पर 15 साल बाद शुरू होगा I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए दावे कि ये परियोजना मुफ्त है पर विशेषज्ञों ने कहा है कि 20 सालों के दौरान भुगतान की कीमत बढ़कर 1.5 करोड़ हो जाएगी I रिपोर्ट में ये भी लिखा था कि ये परियोजना बहुत ही ज़्यादा महंगी होगी, इसकी तुलना यूरोप से करने करें तो प्रति किलोमीटर की कीमत 27 मिलियन डॉलर होगी , जो यूरोपीय कीमत के तो बराबर है लेकिन चीन की प्रति किलोमीटर कीमत से ज़्यादा है I 

किसानों के बाद अब गोदरेज समूह भी बुलेट ट्रेन के विरोध में आ खड़ी हुई है । गोदरेज समूह ने बुलेट ट्रेन परियोजना के खिलाफ कोर्ट के दरवाज़े खटखटाये हैं और इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में 31 जुलाई को सुनवाई होगी। दरअसल परियोजना के अंतर्गत मुंबई में विक्रोली नामक जगह पर बुलेट ट्रेन के लिए एक भूमिगत सुरंग को बनाये जाने की योजना है। इस सुरंग का एक द्वार गोदरेज समूह की ज़मीन पर है। इसी सिलसिले में गोदरेज कम्पनी की 3.5 हेक्टेयर ज़मीन लेने के लिए सरकार ने कम्पनी को नोटिस भेजा था।  

बुलेट ट्रेन परियोजना के अंतर्गत मुंबई से अहमदाबद के बीच 508 किलोमीटर की रेल पटरी बनेगी। जिस जगह पर विवाद खड़ा हुआ है वहाँ  21 किलोमीटर की भूमिगत रेल पटरी बनाने की योजना है। गोदरेज समूह का कहना है कि वह परियोजना के लिए इससे 250 मीटर दूर एक ज़मीन प्रदान कर सकते हैं। उनकी दलील है कि इस ज़मीन पर उनका गोदाम है और उसके विस्तार की योजना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहाँ भूमिगत पटरी का द्वारा बनाने की योजना है उस संपत्ति की कीमत 800 करोड़ रुपये है। ज़ाहिर है इसीलिए गोदरेज समूह में इतनी बेचैनी नज़र आ रहा है। 

इस मुद्दे पर गोदरेज समूह केंद्र सरकार ,राज्य सरकार और राष्ट्रीय हाईस्पीड रेलवे कॉर्पोरेशन के खिलाफ 21 मई को हाई कोर्ट में गया था। समूह  Right to Fair Compensation & Transparency in Land Acquisition, Rehabilitation & Resettlement Act, 2013 का हवाला देते हुए इस केस को लड़ रहा है।

यह भी पढ़ें  : महाराष्ट्र के पालघर के किसान बुलेट ट्रेन के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कर रहे हैं विरोध 

गोदरेज कम्पनी से पहले महाराष्ट्र और गुजरात के किसान इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। 17 मई  को महाराष्ट्र  के ठाणे और पालघर ज़िलों  के विभिन्न  गाँवों 1000 आदिवासी किसान मुंबई के आज़ाद  मैदान  में उनकी ज़मीन ज़बरदस्ती लिए जाने के खिलाफ इक्कठा हुए। उनका आरोप था कि नवंबर में महाराष्ट्र  के राज्यपाल ने एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें ये कहा गया था कि अब आदिवासी इलाकों में लोगों की ज़मीन लेने के लिए ग्राम सभा की अनुमति नहीं चाहिए होगी। आदिवासियों का आरोप था कि  ये Panchayats (Extension to Scheduled Areas) Act (PESA), 1996 को कमज़ोर करके उनकी ज़मीन ली जाने की साज़िश है। इसी के बाद से ज़मीन पर कब्ज़े  की प्रक्रिया शुरू की गयी थी।

यह भी पढ़ें  : गुजरात : किसानों ने किया बुलेट ट्रेन योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इसके बाद जून में गुजरात के सूरत ज़िले से करीब 200 किसान इस परियोजना का विरोध करने राज्य की राजधानी में आये और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  सरकार ने भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित एक निर्देश जारी किया था, सूरत ज़िले के 15 गाँवों से आये किसान इसी का विरोध कर रहे थेI किसान इलाके के 21 गाँवों की 110 हैक्टेयर ज़मीन ली जाने की सरकारी योजना के विरोध में थे । किसानों ने सरकारी फ़रमान के 14 मुद्दों पर एतराज़ जताया। गौरतलब है कि इससे पहले  9 अप्रैल को गाँधीनगर में The National High Speed Rail Corporation (NHSRC), ने किसानों  के साथ इस मुद्दे पर बात करने के लिए एक मीटिंग रखी थी।  लेकिन किसानों का कहना  है कि इस मीटिंग की सूचना उन्हें नहीं दी गयी थी और जब उनमें से कुछ लोग वहाँ पहुँचे तो उनसे सीधा ही  मुआवज़े की बात की गयी थी और वह भी बाज़ार मूल्य से बहुत काम था।  

यह भी पढ़ें  :गुजरात किसानों ने किया बुलेट ट्रेन परियोजना का विरोध,कहा किसानों के साथ मीटिंग एक धोखा थी

बुलेट ट्रेन के क्या मायने जब मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर चलती हैं खाली ट्रेनें

न्यूज़क्लिक ने इस परियोजना के शुरू होने पर एक विश्लेषण किया था, जिसमें बताया गया था कि ये देश के लिए एक आर्थिक विपदा हो सकती है I मुंबई से अहमदाबाद HRS परियोजना की कुल कीमत 1.1 लाख़ करोड़ है I इसमें से जापान 50 सालों के लिए 0.5% की ब्याज दर पर 88,000 करोड़ का ऋण देगा और इसका भुगतान ज़रुरत पड़ने पर 15 साल बाद शुरू होगा I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए दावे कि ये परियोजना मुफ्त है पर विशेषज्ञों ने कहा है कि 20 सालों के दौरान भुगतान की कीमत बढ़कर 1.5 करोड़ हो जाएगी I रिपोर्ट में ये भी लिखा था कि ये परियोजना बहुत ही ज़्यादा महंगी होगी, इसकी तुलना यूरोप से करने करें तो प्रति किलोमीटर की कीमत 27 मिलियन डॉलर होगी , जो यूरोपीय कीमत के तो बराबर है लेकिन चीन की प्रति किलोमीटर कीमत से ज़्यादा है I 

 यह भी पढ़ें  :बूलेट ट्रेन योजना से प्रभावित किसान : "ज़बरदस्ती ज़मीन लिए जाने की कार्यवाही पर रोक लगे "

यहाँ यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार और गोदरेज कम्पनी के बीच क्या समझौता होता है। क्या सरकार गोदरेज को ज़मीन के बदले 800 करोड़ रुपये देगी ? या फिर इस रेल लाइन को थोड़ा सरका दिया जाएगा ? दोनों ही सूरतों में क्या ये किसानों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी? क्योंकि किसानों को न तो ढंगसे मुआवज़ा मिला है और न उनकी बात सुनी गयी है। या फिर ये होगा कि गोदरेज समूह को घुटने टेकने पड़ेंगे? लेकिन जैसा कि सरकारों और पूँजीपतियों के रिश्तों का इतिहास बताता है, इस बात की बहुत संभावना है कि गोदरेज कम्पनी और सरकार कोई रास्ता निकाल लें और किसानों के विरोध पर फिर से आँखें मूँद ली जाए। 

bullet train
godrej
Modi government
BJP
Maharastra
गोदरेज
गुजरात
महाराष्ट्र

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License