NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
भारत
राजनीति
भाजपा विधायक संगीत सोम के ख़िलाफ़ मुज़फ्फ़रनगर दंगे समेत 7 मुकदमे वापस लेने की तैयारी में यूपी सरकार
क़ानून के जानकार मानते हैं कि किसी अभियुक्त पर से मुक़दमा वापस लेना समाज में एक ग़लत नज़ीर स्थापित करता है। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण कहते हैं कि संगीत सोम पर से मुक़दमा वापस लेने का फैसला सत्ता का दुरूपयोग है। 
असद रिज़वी
14 Aug 2019
संगीत सोम

उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने विधायक संगीत सोम के ख़िलाफ़ दर्ज  मुजफ्फरनगर दंगे समेत 7 मुकदमे वापस लेने कवायद शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार के न्याय विभाग ने संगीत सोम के खिलाफ दर्ज मामलों के बारे मे जिला प्रशासन से आख्या मांगी है।  रिपोर्ट आने के बाद अदालत के जरिये मुकदमे वापस लेने की कार्यवाही होगी।

संगीत सोम मेरठ के सरधना से सत्तारूढ़ दल बीजेपी विधायक हैं। मिली जानकारी के अनुसार उनके ऊपर चल रहे 7 मुकदमों में से 02 मुजफ्फरनगर के हैं। ये 02 मुकदमे 2013 के मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक दंगों से जुड़े हैं। बीजेपी विधयक संगीत सोम पर मुजफ्फरनगर दंगे भड़काने के आरोप सहित कई आरोप लग चुके हैं। 

संगीत सोम के खिलाफ सहारनपुर के देवबंद, मुजफ्फरनगर के खतौली, कोतवाली, सिखेड़ा, मेरठ के सरधना तथा गौतमबुद्धनगर के थाना बिसाहड़ा में मामले दर्ज हैं। प्रदेश शासन इन चारों जनपदों के प्रशासन से 13 बिंदुओं पर आख्या मांगी है। अब सम्बंधित जनपदों का जिला प्रशासन और पुलिस इसे तैयार करने में लगे हैं।  

उत्तर प्रदेश के विधि मंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को बताया कि सोम ने पिछले विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को उनके खिलाफ सात मामलों को लेकर एक पत्र दिया था। संबद्ध जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गयी है। पाठक ने बताया कि एक बार रिपोर्ट आ जाने पर फाइल प्रमुख सचिव (गृह) को भेजी जाएगी और उसके बाद फाइल वापस सरकार के पास आएगी। उन्होंने कहा कि मामलों का ब्यौरा उन्हें नहीं पता है और कोई और सूचना साझा करने से पहले उन्हें फाइल देखनी पडेगी। पाठक ने कहा कि फिलहाल सभी चीजें प्रारंभिक चरण में हैं।

इससे पहले, मुजफ्फरनगर जिला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक मामला सोशल मीडिया पर डाले गए एक फर्जी लेकिन भड़काऊ वीडियो से संबंधित है जिसमें सोम को ‘क्लीन चिट’ मिल चुकी है।

मुजफ्फरनगर दंगा मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अप्रैल 2017 में, जांच अधिकारी द्वारा अदालत में अंतिम रिपोर्ट दाखिल किए जाने के बाद फर्जी वीडियो मामले में सोम को ‘क्लीन चिट’ दे दी थी।

एसआईटी का कहना था कि सरधना निर्वाचन क्षेत्र के विधायक के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। विशेष जांच दल ने, 2013 में मुजफ्फरनगर जिले में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले वीडियो पर सीबीआई के जरिए अमेरिका स्थित फेसबुक, इंक से रिपोर्ट मांगी थी।

एसआईटी की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने केवल एक वर्ष का रिकॉर्ड रखने की बात कहते हुए इस संबंध में कोई भी जानकारी मुहैया कराने में खुद को असमर्थ बताया था। इस वीडियो को ‘लाइक’ करने वाले सोम और अन्य 200 लोगों के खिलाफ भादंवि की विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत दो सितम्बर 2013 को मामला दर्ज किया था।

वीडियो मे एक युवक को मारते हुए दिखाया गया था जिसके बाद मुजफ्फरनगर में दंगे भड़क गए थे। बाद में यह वीडियो करीब दो साल पुराना पाया गया, जो अफगानिस्तान या पाकिस्तान का था।

क्या कहते हैं क़ानून के जानकार 

क़ानून के जानकार मानते हैं कि किसी अभियुक्त पर से मुक़दमा वापस लेना समाज में एक ग़लत नज़ीर स्थापित करता है। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण कहते हैं कि संगीत सोम पर से मुक़दमा वापस लेने का फैसला सत्ता का दुरूपयोग है। 

उन्होंने बताया कि अगर योगी आदित्यनाथ सरकार संगीत सोम पर से मुक़दमा वापस लेती है तो इसको उच्च न्यायालय में जनहित याचिका के ज़रिये चुनौती दी जा सकती है। 

प्रसिद्ध अधिवक्ता अमित सूर्यवंशी का कहना है कि सीआरपीसी की धारा 321 के अंतर्गत मुक़दमा वापस लिया जाता है। 

अमित सूर्यवंशी आगे बताते हैं कि सरकार सिर्फ सिफारिश करती है, मुक़दमे वापस लेने पर अंतिम फैसला न्यायालय का ही होता है। 

उन्होंने बताया न्यायालय, सरकार की सिफ़ारिश को खारिज भी कर सकता है। क़ानून के एक और पहलू पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि अगर मुक़दमा वापस होता है तो शिकायतकर्ता भी इसको न्यायालय में चुनौती दे सकता है। 

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार मानते हैं कि अगर सांप्रादियक दंगे कराने वालों पर से मुक़दमें वापस होते हैं तो समाज में ग़लत सन्देश जायेगा। 

वरिष्ठ पत्रकार और टाइम्स ऑफ़ इंडिया पूर्व संपादक अतुल चंद्र कहते हैं कि अगर संगीत सोम बेकसूर हैं तो न्यायालय उनको खुद बरी कर देगा। योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा मुक़दमा वापस लेने के फैसला समाज में ग़लत सन्देश देगा कि सरकार दंगे के अभियुक्तों को बचाना चाहती है।

अतुल चंद्र मानते हैं कि उन्नाव रेप केस के अभियुक्त कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने की कोशिश के बाद संगीत सोम पर से मुक़दमा वापस लेने के फैसले से उत्तर प्रदेश की बीजेपी की सरकार की छवि धूमिल होगी। 

वरिष्ठ पत्रकार मुदित माथुर कहते है कि राजनीतिज्ञों पर मुक़दमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में होना चाहिए है। उन्होंने कहा कि संगीत सोम के मुक़दमे 2013 के हैं और इसमें अब तक फैसला हो जाता अगर अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ की सरकारों की तरफ से ढिलाई-बेपरवाही नहीं होती। 

वहीं यूपी के समाजसेवी मानते है कि अगर सरकार दंगो के अभियुक्तों पर से मुक़दमे हटाती हैं तो प्रदेश में दंगाइयों के हौसले और बुलंद होंगे।  

समाजसेवी और आई पी एस (रिटायर्ड) एस आर दारापुरी कहते है कि अगर बीजेपी सरकार संगीत सोम पर से मुक़दमा हटाती है तो इसको उच्च न्यायालय के चुनौती दिया जाना चाहिए। 

उन्होंने न्यूज़ क्लिक से बात करते हुए कहा कि संगीत सोम सत्तारूढ़ दल के विधायक हैं। इस लिए बीजेपी सरकार सत्ता का दुरूपयोग कर के उनको बचाना चाहती है। 

प्रसिद्ध समाज सेविका ताहिरा हसन ने भी सरकार के इस फैसले की निंदा की है और कहाकि क़ानून सब के लिए बराबर होना चाहिए है। देश के सविंधान का हवाला देते हुए ताहिरा हसन ने कहा कि अगर सबके के साथ एक जैसा न्याय नहीं होता है तो लोकतंत्र कमज़ोर होगा।

उन्होंने कहा कि न्यायालय पर भरोसा रखना चाहिए है, किसी दंगे के अभियुक्त पर से मुक़दमा हटाना, दंगा पीड़ितों के साथ अन्याय है। 

उल्लेखनीय है कि मुज़फ्फरनगर दंगों को लेकर दर्ज किए गए मुकदमों के मामले में एक सूची बनाई गई है। जिसमें कुल 92 मुकदमों को फर्जी बताया गया है। जांच करने के बाद प्रदेश की बीजेपी सरकार ने कुल 74 मुकदमे वापस लेने की मंशा जाहिर की है। 

मुजफ्फरनगर दंगें में पुलिस ने 500 से अधिक लोगों पर मुकदमे दायर किए थे जो लूट-डकैती आगजनी आदि के थे। इनके बारे में बीजेपी और योगी सरकार लगातार कहती है कि यह मामले राजनीतिक दबाव के चलते गलत लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए थे।

मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुए दंगों में 48 लोगों की मौत हुई और कई हज़ार अन्य विस्थापित हुए थे। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )

sit
CBI
up govt
BJP MLA Sangeet Som
Sangeet Som
Sardhana
muzaffarnagar riots

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

यूपी में मीडिया का दमन: 5 साल में पत्रकारों के उत्पीड़न के 138 मामले

नौसेना लीक मामला: सीबीआई ने नौसेना के दो कमांडर के ख़िलाफ़ आरोप-पत्र दाख़िल किया

सीबीआई ने चिटफंड घोटाले में रोज वैली समूह के प्रमुख की पत्नी को किया गिरफ़्तार

हाथरस मामले में सीबीआई की चार्जशीट योगी सरकार और प्रशासन पर कई सवाल उठाती है!

बाबरी विध्वंस फ़ैसला : नो कमेंट... नो कमेंट...प्लीज़

बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में सभी आरोपी बरी, अदालत ने कहा- पूर्व नियोजित नहीं थी घटना

चिन्मयानंद प्रकरण : पुलिस ने पीड़िता को ही किया गिरफ़्तार, रंगदारी मांगने का आरोप

चिन्मयानंद प्रकरण : एसआईटी ने जानबूझकर कमज़ोर किया मुकदमा?

चिन्मयानंद ने अपना अपराध कबूल किया : एसआईटी


बाकी खबरें

  • भाषा
    बच्चों की गुमशुदगी के मामले बढ़े, गैर-सरकारी संगठनों ने सतर्कता बढ़ाने की मांग की
    28 May 2022
    राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में भारत में 59,262 बच्चे लापता हुए थे, जबकि पिछले वर्षों में खोए 48,972 बच्चों का पता नहीं लगाया जा सका था, जिससे देश…
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: मैंने कोई (ऐसा) काम नहीं किया जिससे...
    28 May 2022
    नोटबंदी, जीएसटी, कोविड, लॉकडाउन से लेकर अब तक महंगाई, बेरोज़गारी, सांप्रदायिकता की मार झेल रहे देश के प्रधानमंत्री का दावा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सिर झुक जाए...तो इसे ऐसा पढ़ा…
  • सौरभ कुमार
    छत्तीसगढ़ के ज़िला अस्पताल में बेड, स्टाफ और पीने के पानी तक की किल्लत
    28 May 2022
    कांकेर अस्पताल का ओपीडी भारी तादाद में आने वाले मरीजों को संभालने में असमर्थ है, उनमें से अनेक तो बरामदे-गलियारों में ही लेट कर इलाज कराने पर मजबूर होना पड़ता है।
  • सतीश भारतीय
    कड़ी मेहनत से तेंदूपत्ता तोड़ने के बावजूद नहीं मिलता वाजिब दाम!  
    28 May 2022
    मध्यप्रदेश में मजदूर वर्ग का "तेंदूपत्ता" एक मौसमी रोजगार है। जिसमें मजदूर दिन-रात कड़ी मेहनत करके दो वक्त पेट तो भर सकते हैं लेकिन मुनाफ़ा नहीं कमा सकते। क्योंकि सरकार की जिन तेंदुपत्ता रोजगार संबंधी…
  • अजय कुमार, रवि कौशल
    'KG से लेकर PG तक फ़्री पढ़ाई' : विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं की सभा में उठी मांग
    28 May 2022
    नई शिक्षा नीति के ख़िलाफ़ देशभर में आंदोलन करने की रणनीति पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सैकड़ों विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 27 मई को बैठक की।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License