NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
भाकपा माले का 'फ़ासीवाद विरोधी' राष्ट्रीय जन कन्वेन्शन
निस्संदेह, वामपंथ की वर्तमान स्थितियों–चुनौतियों पर काफ़ी बातें हो सकती हैं और होनी भी चाहिए लेकिन एक सवाल तो यह भी बनता है कि क्या सिर्फ़ व्याख्याएँ होंगी या बिगड़े हालात को बदलने में कुछ अपनी भी सक्रिय भूमिका होगी?
अनिल अंशुमन
06 Aug 2019
भाकपा माले

यह कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि 30 जुलाई को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भाकपा माले आहूत ‘फ़ासीवाद विरोधी राष्ट्रीय जन कन्वेन्शन‘ के सफल आयोजन ने पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे देश की वामपंथी राजनीति में भी ऊर्जा भरने का काम किया है। देश के प्रायः सभी प्रमुख राज्यों के दसियों हज़ार प्रतिनिधियों की जोशपूर्ण भागीदारी ने दिखला दिया कि चुनावी असफलताओं के बावजूद सड़क के आंदोलनकारी विपक्ष की भूमिका में वामपंथ के तेवर अभी भी बुलंद हैं। हाल के समय से वामपंथ की कमज़ोरियों और कुछेक विवादास्पद कार्यों को लेकर नकारात्मक चर्चा–विश्लेषणों का काफ़ी शोर रहा। जिसकी आड़ में बड़ी ही चालाकी से केंद्र की सत्तारूढ़ फ़ासीवादी राजनीति द्वारा इस प्रदेश को सांप्रदायिक उन्माद और सामाजिक विभाजन की प्रयोगशाला बनाने की चर्चा सिरे से ग़ायब रही। ऐसे में सत्तारूढ़ फ़ासीवादी राजनीति के ख़िलाफ़ लक्षित ‘एकजुट रहो, मुक़ाबला करो‘ के आह्वान के साथ भाकपा माले के हज़ारों लाल कारवां का यह जुटान संपूर्णता में पूरे वामपंथ की शक्ति प्रदर्शन का प्रतीक जैसा बन गया।

‘70 के दशक में देश की वामपंथी राजनीति में एक नयी धारा के सूत्रधार और भाकपा माले संस्थापक कॉमरेड चारु मजूमदार के जन्मशती वर्ष और पार्टी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर देश में बढ़ते फ़ासीवाद के ख़िलाफ़ ‘एकजुट रहो, मुक़ाबला करो!’ के आह्वान के साथ इस राष्ट्रीय जन कन्वेन्शन का आयोजन किया गया।

 कोलकाता स्थित नेताजी सुभाषचंद्र इनडोर स्टेडियम में आयोजित इस कन्वेन्शन में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्त्ता डाक्टर विनायक सेन, तीस्ता सीतलवाड़ और परंजोय गुहा समेत पश्चिम बंगाल के जाने माने नाटककार चन्दन सेन, वरिष्ठ पत्रकार वरुण दास गुप्ता व प्रगतिशील कवि सभ्यसाची देव के आलवे कई अन्य वामपंथी बुद्धिजीवी, सामाजिककर्मी–संस्कृतिकर्मी व अन्य वाम दलों के लोग शामिल हुए।

कन्वेन्शन की शुरुआत पार्टी सांस्कृतिक मोर्चा के कलाकारों द्वारा बंगला–हिन्दी व आसामिया भाषा में प्रस्तुत 'मुक्त होगी प्रिय मातृभूमि' के समवेत गान से हुई।

anil 2.jpg

पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य अभिजीत मजूमदार (पुत्र चारु मजूमदार) ने कन्वेन्शन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल ही वो धरती है जहां से देश की आज़ादी की लड़ाई के साथ साथ सामाजिक- सांस्कृतिक जागरण का संदेश सबसे पहले उठा था। जिसे वामपंथ ने ही परवान चढ़ाकर समूचे राष्ट्र को एक नयी दिशा देते हुए मज़दूर–किसानों को सियासत के केंद्र में लाया। जहां नक्सलबाड़ी ने वर्षों के सामाजिक शोषण–उत्पीड़न के ख़िलाफ़ मेहनतकशों का राज–समाज गढ़ने का रास्ता दिखाया। आज दक्षिणपंथी राजनीतिक धारा और फ़ासीवादी-सांप्रदायिक सत्ता सुनियोजित दुष्प्रचार फैला रही है कि बंगाल से वामपंथ समाप्त हो रहा है। इसका कारगर जवाब देने और देश के लोकतंत्र–संविधान व सामाजिक एकता को ख़त्म करने के फ़ासीवादी राज की चुनौती कुबूलने के लिए ही लाल झंडे का यह जन कन्वेन्शन हो रहा है।"

मुख्य वक्ता माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने कन्वेन्शन में शामिल लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा, "आज एक ऐसे मोड़ पर जब देश में क़ाबिज़ फ़ासीवादी सत्ता द्वारा लोकतन्त्र पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है। देश के संविधान और रेलवे जैसे सभी सार्वजनिक उपक्रमों को निजी–कॉर्पोरेट कंपनियों के हवाले कर आरटीआई जैसे नागरिक अधिकारों के साथ साथ जंगल–ज़मीन पर हमले बेलगाम कर दिये गए हैं। जिसके ख़िलाफ़ विरोध को कुचलने के लिए ही सत्ता नियोजित सांप्रदायिक उन्माद और सामाजिक विभाजन का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इस षड़यंत्र और सत्तादमन के ख़िलाफ़ व्यापक जनप्रतिरोध संगठित करने की जवाबदेही वामपंथ को उठानी है, यह जन कन्वेन्शन उसी की एक शुरुआत है। संघ परिवार और केंद्र की फ़ासीवादी सत्ता ने पश्चिम बंगाल को सांप्रदायिक उन्माद व सामाजिक विभाजन का नया मंच बनाकर यहाँ की वामपंथी विरासत पर हमला बोला है। जिसके ख़िलाफ़ व्यापक सामाजिक एकता और प्रतिरोध बुलंद करने के संकल्प के लिए भी है यह कन्वेन्शन। पश्चिम बंगाल की वाम विरासत–परंपरा को तोड़ने की संघी साज़िश और प्रदेश सरकार के कुशासन के ख़िलाफ़ पूरी मज़बूती के साथ एकतबद्ध संघर्ष में आगे बढ़ने की चुनौती हमें लेनी होगी। यूएपीए जैसे काले क़ानून में संशोधन व आरटीआई को सीमित कर विरोध की सभी आवाज़ों को ख़ामोश करने की साज़िशों और लोकतंत्र पर सत्ता के बुलडोज़र के ख़िलाफ़ ये वक़्त की आवाज़ है कि आज यदि संसद में विपक्ष के कमज़ोर होने की बात कही जा रही है तो सड़कों पर जनता के आंदोलनों का विपक्ष खड़ा करने की जवाबदेही वामपंथ को ही लेनी होगी।"

anil 4.jpg

कन्वेन्शन को संबोधित करते हुए तीस्ता सीतलवाड़ ने कन्वेन्शन में लाल झंडे की इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी को उम्मीद की किरण बताते हुए कहा, "आज सबसे बड़ी ज़रूरत है कि सत्ता संरक्षित उन्मादी सांप्रदायिक को हर हाल में रोकना।" वरिष्ठ नाटककार चंदन सेन ने कन्वेन्शन के जोशो-जज़्बे से प्रभावित होकर कहा, "यहाँ आ कर मुझे लगा कि मैं सचमुच अभी भी जीवित हूँ।"

पिछले दिनों ‘जय श्री राम' नहीं बोलने पर मोब्लिंचिंग का शिकार बनाये गए मुसलिम युवा शाहरुख हालदार के सम्बोधन लोगों ने विशेष महत्व देकर सुना।

‘ हासा–भासा व अस्तित्व‘ के अपने अधिकारों को बुलंद करते हुए ऑल बंगाल आदिवासी अधिकार विकास मंच के तत्वाधान में आदिवासी गीत–नृत्य की भव्य प्रस्तुति की गयी। प्रख्यात जन गायिका पूरबी मुखर्जी ने जब 'उठा है तूफ़ान ज़माना बादल रहा' का गायन किया तो खचाखच भरे पूरे स्टेडियम में लाल झंडे लहराकर लोगों ने अपना उत्साह प्रकट किया। 'हम होंगे कामयाब' के समवेत गान और जोशपूर्ण नारों के साथ कन्वेन्शन सम्पन्न हुआ।

कन्वेन्शन से पारित किए गए 16 सूत्री राजनीतिक प्रस्तावों में एनआईए और यूएपीए क़ानून में प्रस्तावित संशोधन व इसे समाप्त कर एनआईए को संसद के प्रति जवाबदेह बनाने और इसके तहत गिरफ़्तार सभी कार्यकर्त्ताओं को रिहा करने , आरटीआई में किए गए संशोधन की वापसी व सूचना अधिकार क़ानून की रक्षा का संघर्ष तेज़ करने, आदिवासियों और जंगलों में रहने वाले सभी समुदायों के अधिकारों कि गारंटी के लिए वन अधिकार क़ानून की तर्ज़ पर नया क़ानून बनाने, एनआरसी योजना को ख़ारिज करने, ‘जय श्री राम‘ नारा से मुसलमानों को आतंकित-अपमानित व लिंचिंग-हमलों पर रोक लगाने तथा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद ऐसे कांडों को रोकने व दोषियों को सज़ा देने में सरकार की विफलता का विरोध और अल्पसंख्यकों के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त की गयी। प्रस्तावित लेबर कोड बिल एवं रेलवे सहित सभी सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण के फ़ैसले को वापस लेने, किसानों के लिए विशेष सत्र बुलाकर क़ानून बनाने, प्रस्तावित राष्ट्रीय शिक्षा नीति रद्द कर देश के शिक्षकों व छात्रों से बातचीत कर नया मसौदा बनाने, सभी कल्याणकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड व्यवस्था रद्द करने व इससे निजता के मानवाधिकारों के उल्लंघन पर रोक लगाने तथा चुनावों में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांगों के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा व स्वायतत्ता पर हो रहे हमलों को रोकने और बालिका गृह कांडों के दोषियों को सज़ा दिलाने में विफल और बलात्कार कांडों के अभियुक्त नेताओं–कार्यकर्त्ताओं को बचाने की सत्ता साज़िशों की तीखी भर्त्सना की गयी।

कन्वेन्शन से पूरे अगस्त महीने को ‘लोकतन्त्र बचाओ अभियान‘ चलाने और फ़ासीवादी भाजपा शासन द्वारा लोकतान्त्रिक भारत को हिन्दू राष्ट्र तब्दील करने की हर साज़िश के ख़िलाफ़ व्यापक सामाजिक एकता आधारित ‘एकजुट प्रतिवाद‘ विकसित करने का आह्वान किया गया।

निस्संदेह, वामपंथ की वर्तमान स्थितियों–चुनौतियों पर काफ़ी बातें हो सकती हैं और होनी भी चाहिए लेकिन एक सवाल तो यह भी बनता है कि क्या सिर्फ़ व्याख्याएँ होंगी या बिगड़े हालात को बदलने में कुछ अपनी भी सक्रिय भूमिका होगी?

CPIML
Fascism
BJP Govt
kolkata
West Bengal
Indian govt
Lynchings
Communalism
communalism violence
jai shree ram

Related Stories

पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल

वाम दलों का महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ कल से 31 मई तक देशव्यापी आंदोलन का आह्वान

झारखंड : नफ़रत और कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध लेखक-कलाकारों का सम्मलेन! 

कविता का प्रतिरोध: ...ग़ौर से देखिये हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र

नफ़रत देश, संविधान सब ख़त्म कर देगी- बोला नागरिक समाज

बंगाल हिंसा मामला : न्याय की मांग करते हुए वाम मोर्चा ने निकाली रैली

बिहार : सीटेट-बीटेट पास अभ्यर्थी सातवें चरण की बहाली को लेकर करेंगे आंदोलन

बंगाल: बीरभूम के किसानों की ज़मीन हड़पने के ख़िलाफ़ साथ आया SKM, कहा- आजीविका छोड़ने के लिए मजबूर न किया जाए

फ़ासीवाद से मुक्ति के लिए हिंदू धर्म को एक सांस्कृतिक आंदोलन चाहिए

‘(अ)धर्म’ संसद को लेकर गुस्सा, प्रदर्शन, 76 वकीलों ने CJI को लिखी चिट्ठी


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License