भारत एक मौज के इस एपिसोड में संजय राजौरा बिहार चुनाव के प्रचार के दौरान होने वाले बयानों की चर्चा की जिसमें कश्मीर के 'आतंकवादियों' से ख़तरों से लेकर कोरोना वायरस के मुफ्त वैक्सीन के वादे शामिल हैं। उन्होंने ट्रम्प द्वारा भारतीय वायु को गंदा बताने के साथ-साथ कई मुद्दों पर चर्चा की।