NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
भारत में आईएलओ की 'उच्च वेतन बढ़ोतरी' वास्तविक आंकड़ों पर नहीं, बल्कि अनुमान पर आधारित है
यह दावा कि भारतीय वास्तविक मजदूरी प्रति वर्ष 5.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी है, वह पुराने एनएसएसओ डेटा, फैक्ट्री डेटा और काफी सारी "मॉडलिंग" के घाल-मेल पर आधारित है।
सुबोध वर्मा
08 Dec 2018
Translated by महेश कुमार
unorganised sector workers

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की प्रमुख रिपोर्टों में से एक – वैश्विक वेतन रपट 2018-19 – को हाल ही में जारी किया गया है। उसमें कहा गया है कि मुद्रास्फीति के समायोजन के बाद भारतीय श्रमिकों की मजदूरी प्रति वर्ष 5.5 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी की तरफ गई है। यह इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजदूरी में वृद्धि थी, और चीन को छोड़कर प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा। मुख्यधारा का मीडिया इस अच्छी खबर पर पीठ थपथपाने  और इसके लिए उत्सव मनाने में शामिल हो गया।

ट्रेड यूनियन और उसके कार्यकर्ता - और निश्चित रूप से, मज़दूर खुद - इस झूठे दावे से परेशान और हैरान हैं। मज़दूरों का रोजमर्रा का अनुभव निरंतर इसके विपरीत है क्योंकि मुद्रास्फीति के दबाव से उनके वेतन लगभग स्थिर हो गए हैं। वे मजदूरी बढ़ाने की लड़़ाई सरकार के साथ लड़ रहे हैं, सरकार ने इसे मानने से इंकार कर दिया था। तो, आईएलओ कैसे कह रहा है कि मजदूरी  इतनी जोरदार दर से बढ़ रही है?

सबसे पहले, आइए वैश्विक वेतन रपट क्या कहती है इस पर गौर करें-

1. परिशिष्ट II, तालिका ए 1 (पृष्ठ 113) में दिए गए इससे संबंधित नाममात्र मजदूरी (मुद्रास्फीति में समायोजित मजदूरी) वाले देशों की एक सूची में, भारत की मासिक मजदूरी 2013 में 9,194 रुपये, 2014 के लिए 10,093 रुपये, 2015 के लिए 10,885 और 2016 के लिए 11,674 रुपये है।

ये उच्च स्तर के वेतन जैसे प्रतीत होते हैं, क्योंकि ज्यादातर राज्यों में अनुसूचित रोजगार के लिए न्यूनतम मजदूरी 10,000 रुपये से भी कम है। आप परेशान इसलिए हो रहे हैं कि ये आंकड़े सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा किए गए वार्षिक सर्वेक्षण उद्योग (एएसआई) से हैं। एएसआई केवल कारखाने के क्षेत्र को कवर करता है, यानी कारखाना अधिनियम के तहत कवर इकाइयां। यह सभी संगठित क्षेत्र है, ज्यादातर बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं। कृषि श्रमिकों और अन्य सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक इसमें शामिल नहीं हैं, जो भारत की श्रम शक्ति का 90 प्रतिशत से अधिक हैं।

इस तथ्य की पुष्टि आईएलओ में वेतन विशेषज्ञ, जेवियर एस्टुपियन ने की थी, जिनसे न्यूज़क्लिक ने रिपोर्ट के प्रकाशित होने के बाद संपर्क किया था।

2. इसके बाद, उसी तालिका में अपने वास्तविक मजदूरी अनुभाग में वैश्विक वेतन रपट 2013 में 5.2 प्रतिशत के रूप में भारत के लिए वास्तविक मजदूरी की विकास की दर, 2014 में 5.7 प्रतिशत और 2015 में 5.4 प्रतिशत (पृष्ठ 118 देखें) दर्ज़ करता है। कुछ पेज बाद (पी.122) में, एक चार्ट दिया जाता है जो 2008 से 2017 तक वास्तविक मजदूरी वृद्धि दर दिखाता है जहां इस अवधि में भारत की असली मजदूरी वृद्धि 5.5 प्रतिशत  औसत के रूप में दिखायी गयी है।

यह वह जगह है जहां आईएलओ ने आँकड़ों में कुछ रचनात्मक प्रोसेसिंग की है।

न्यूजक्लिक ने आईएलओ से पूछा कि यह आंकड़ा कहां से आया और उन्होंने वर्षों में वास्तविक मजदूरी के विकास को कैसे विकसित किया।

एस्टुपियन ने इस तरह से जवाब दिया: "2015 तक तालिका ए 1 पी.118 में दिखाया गए असली मजदूरी वृद्धि मॉडलिंग के माध्यम से अनुमानित है, जिसे हम पहले से ही हमारी पिछली वैश्विक मजदूरी रिपोर्ट में प्रकाशित कर चुके हैं।"

इसलिए, यह श्रम ब्यूरो या केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) जैसी किसी एजेंसी की सर्वेक्षण या रिपोर्ट द्वारा एकत्रित डेटा नहीं है। यह गणितीय मॉडलिंग है जिसने प्रशंसनीय विकास दर को पैदा किया है।

विभिन्न वर्षों के लिए डेटा प्रोजेक्ट करने के लिए वे 'मॉडल' का उपयोग कैसे करते हैं? एस्टुपियन बताते हैं कि, "श्रम मंत्रालय के साथ हमारी चर्चा के अनुसार, पृष्ठ 122 पर चार्ट में दिखाए गए वास्तविक मजदूरी वृद्धि एनएसएसओ के मौजूद डेटा का उपयोग करते है, और एक मॉडल जो एएसआई सूचना का उपयोग करता है, की सहायता से छूटे हुए वर्षों में आँकड़ों को भरते हैं।"

इसलिए यह अब आपके सामने साफ है। भारत के श्रम मंत्रालय के परामर्श से, आईएलओ ने राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) डेटा का उपयोग किया है - जो कि 2011-12 के लिए आखिरी बार उपलब्ध था - और एक अज्ञात 'मॉडल' का उपयोग करके उसे वहां से निकाला गया है जो एएसआई सूचना का उपयोग करता है। याद रखें - एएसआई केवल संगठित विनिर्माण क्षेत्र को कवर करता है, जबकि एनएसएसओ में हर तरह के सभी श्रमिक शामिल होते हैं। एएसआई उद्यमों में किया गया एक सर्वेक्षण है जबकि एनएसएसओ घरेलू सर्वेक्षण है। श्रम मंत्रालय के रचनात्मक मार्गदर्शन के तहत, आईएलओ ने इसका उपयोग समय-श्रृंखला (और एक ग्राफ) बनाने के लिए किया है जो मजदूरी में 5.5 प्रतिशत की स्वस्थ वास्तविक वृद्धि दर दिखाता है।

ध्यान दें कि अपनी रपट में, इनमें से कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। जब आईएलओ से पूछा गया तो उन्हें न्यूज़क्लिक को बताया।

भारत के आँकड़ों पर आईएलओ की चेतावनी

लेकिन, निष्पक्ष रुप से, आईएलओ ने पहले ही भारतीय मजदूरी आँकड़ों से सम्बंधित कुछ मुद्दों को उठाया था। इस वर्ष अगस्त में जारी भारत की मजदूरी रपट में, पृष्ठ xvii पर, इस चेतावनी को बाकायदा लिखा गया है, "न्यूनतम मजदूरी तय करने के लिए, सामूहिक सौदा करने और पर्याप्त श्रम बाजार नीतियों के विकास के लिए साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण के लिए अच्छे और भरोसेमंद राष्ट्रीय आँकड़े के नियमित उत्पादन की आवश्यकता होती है। रोज़गार, मजदूरी, उत्पादकता और घंटों पर काम किया जाता है, जिसके आधार पर नीति निर्माता सही निर्णय ले सकते हैं। भारत में, इस तरह के आँकड़े नियमित आधार पर एकत्र नहीं किए जाते हैं; इस वजह से, इस रपट में भी विश्लेषण के लिए नवीनतम आँकड़े 2011-12 को ही संदर्भित करता है। इस रपट में, हम नीति निर्माताओं और सामाजिक भागीदारों को प्रभावी ढंग से सूचित करने के लिए, अधिक समय के साथ और गहन आनुभविक विश्लेषण से कवरेज और आँकड़े संग्रह में सुधार करने के लिए कुछ सिफारिशों पर विचार करने के लिए मुद्दे उठाते हैं। स्तरों, असमानता और मजदूरी में वृद्धि में क्षेत्रीय भिन्नता को देखते हुए राज्य स्तर पर श्रम बाजारों के कामकाज की अधिक विस्तृत समझ की आवश्यकता है। यह मजदूरी पर राज्य-विशिष्ट और तुलनात्मक अध्ययन और सरकारी एजेंसियों, अकादमिक संस्थानों और विशेषज्ञ संगठनों के बीच सहयोगी काम के महत्व से सम्भव हैं। " (इसे जोर देकर कहा गया है)

प्रश्नों का जवाब देते हुए एस्टुपियन ने न्यूजक्लिक को इस चेतावनी को इंगित करने के लिए शुक्रिया अदा किया।

असली बात यह है कि भारत में मजदूरी के विकास में रुझानों को समझने के लिए आईएलओ की वैश्विक मजदूरी रिपोर्ट पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। रिपोर्ट में उन देशों में मजदूरी पर कुछ महत्वपूर्ण और वैध टिप्पणियां हैं जहां आँकड़े संग्रह की मजबूत प्रणाली मौजूद है। यह पुरुषों और महिलाओं के बीच मजदूरी के अंतर और लगातार मजदूरी में स्थिरता के महत्वपूर्ण रुझानों को इंगित करता है। लेकिन भारत में मजदूरी बढ़ने की उनकी बात पर भरोसा न करें।

unorganised sector workers
Informal sector workers
unorganised sector in india
ILO report
nsso

Related Stories

नौजवान आत्मघात नहीं, रोज़गार और लोकतंत्र के लिए संयुक्त संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ें

चांदी का वरक़: ऑनलाइन प्रोडक्ट की चमक ने फीका किया पारंपरिक कारोबार

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले कामगारों में सबसे अधिक कृषि क्षेत्र से

उत्तर प्रदेश में ग्रामीण तनाव और कोविड संकट में सरकार से छूटा मौका, कमज़ोर रही मनरेगा की प्रतिक्रिया

आईएलओ: दुनिया के सिर्फ आधे कर्मियों के पास ही उनकी शिक्षा के मुताबिक नौकरियां उपलब्ध 

ई-श्रम पोर्टल में ‘गड़बड़ियों’ से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के रजिस्ट्रेशन-प्रक्रिया पर असर

NRHC योजना: किराये के आवास से जुड़े मुद्दों को हल करने की असफल कोशिश

प्रधानमंत्री जी! न आंदोलन षड्यंत्र है, न किसान आपके शत्रु!

कृषि व्यापार में अनियंत्रित कॉरपोरेट प्रवेश के निहितार्थ

बिहार चुनाव: उद्योगों के ख़त्म होते जाने का दुखद पहलू


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License