NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
भगवन्, तुम तो बहाना हो गये!
नौजवान हाथों को काम देने की बजाय सरकार ने हथियार थमा दिया है जिसका नशा पूरे समाज को खोखला कर रहा है.
शाहनवाज़
26 Oct 2017
भगवा आतंक
courtesy - umeed.com

शराब की तासीर बस इतनी है कि ये चढ़ती है और कुछ घंटे में उतर जाती है. इसका नशा स्थायी नहीं होता. नशे में फिर जाना है तो सामान दोबारा जमा करना होगा, ख़ुराक़ फिर से चढ़ानी पड़ेगी.

एक नशा इसके बिल्कुल उलट काम करता है. यह ज़रा भी छू जाए तो आप इसकी गिरफ़्त में हैं. वक़्त के साथ जकड़न बढ़ती है. मदमस्त नशेलची आसपास के समाज में कौतुहल पैदा करता है. जैसे कुछ नया घट रहा है. निठल्ले तमाशबीन इस नशे का आसान और पहला शिकार बनते हैं.

इस नशे की बानगी इस बार मैंने अपने शहर में देखी जो कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक छोटा और शांत कस्बा है.

दशहरे और दीवाली की रंगत यहां बदली नज़र आई. त्योहार घरों में मने, बाज़ार फीका रहा, मेला मेले जैसा नहीं रहा, वो कुम्हार नहीं नज़र आया जो हर साल मिट्टी के खिलौने बनाकर और उन्हें रंगकर बड़ी उम्मीदों के साथ सड़क के किनारे रखकर बेचा करता था. गुब्बारे वालों की साइकिलें भी बस दो दिखीं.

मेरे शहर में हर साल दशहरे पर देर रात तक भक्ति गीत बजा करते थे. लाल चुनरी ओढ़कर लड़के तब तक नाचा करते, जब तक मूर्तियां विसर्जित नहीं हो जाती मगर इस बार ऐसा नहीं था. इस बार मूर्तियां नए लड़के विसर्जित करवा रहे थे. चुनरी की जगह उनके हाथ में झंडे थे और भक्ति गीतों की जगह नारों ने ले ली थी.

उनमें से कुछेक नारे- 'एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम', 'घर-घर भगवा छाएगा, राम राज्य फिर आएगा', 'भारत का अभिमान है हिंदू, इस धरती की शान है हिंदू', 'राज तिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी'.

वे हरेक नारे पर हाथ उठाकर तलवार लहरा रहे थे. उनके हाथों में चापड़, गड़ासे, दरांती जैसी हथियार थे.

मेरे मुसलमान दोस्त ने कहा कि एक दिन वह इन्हीं नारा लगाने वालों के बीच से गुज़र रहा था और ख़ुद को दहशत से भरा हुआ महसूस किया. वो सफेद कुर्ते पायजामे में था जिसने उसका डर बढ़ा दिया था. उसने मुझसे कहा कि मेरी तरह और भी मुसलमान इनके आसपास से गुज़रते हुए दहशत में आए होंगे मगर अपने इस डर के बारे में किससे कहें?

मेरा हिंदू दोस्त जिसका पूरा बचपन दूर्गा पूजा में सड़कों पर बीता, उसने कहा कि इस बार वह एक भी दिन दशहरे और दीवाली पर घर से बाहर नहीं गया. अपनी बीवी और बच्चों के साथ घर पर रहना उसे ज़्यादा ठीक लगा. बाहर की फिज़ा अब ठीक नहीं है.

मगर 10 दिन के इस सफ़र में मुझे सबसे ज़्यादा बेचैन किया राजन पांडेय ने. रात 11 बजे जब शहर सोने की तैयारी कर रहा था, तब राजन एक बंद दुकान की सीढ़ियों पर बैठा था. वो हरेक शख़्स को देख रहा था जो जल्दी-जल्दी अपने घरों को लौट रहे थे. मुझे देखते ही उसने चिल्लाकर बुलाया. ऐसा लगा कि मुझे आवाज़ देने के लिए उसने अपने शरीर की पूरी ताक़त झोंक दी है.

उसे देखकर मैं परेशान हो गया. उसके बाल आधे से ज़्यादा झड़ चुके थे. जो बचे हैं, उनमें भी आधे पके हुए. आंखें धंसी हुई.

राजन और मेरे घर का रिश्ता कम से कम 50 साल पुराना है. 15 साल पहले मूर्ति विसर्जन के दौरान जब राजन नाचता था तो हर कोई उसे अपनी ओर नाचने के लिए खींचता. कह सकते हैं कि राजन एक स्टार था, भले ही एक मामूली कस्बे का.

वही राजन अब ज़िंदगी हार रहा है. चेहरे पर झुर्रियां इतनी जैसे कोई 50 साल का बूढ़ा. बार-बार वो मुझे इतनी हसरत से देख रहा था कि मैं उसकी कोई मदद कर दूं, उसके दुख दूर कर दूं. 10 मिनट की मुलाक़ात में उसने मुझसे 10 बार कहा कि मुझे दिल्ली में कोई नौकरी दिलवा दो. अगर किसी दफ़्तर या फैक्ट्री के बाहर गार्ड की नौकरी मिल जाए तो मेरा काम हो जाएगा. वो सालों से बेरोज़गार है.

राजन हर दिन लड़ रहा है जीने के लिए. मगर शोर इतना ज़्यादा है कि कोई उसे सुनने वाला नहीं. जब तक उसके शरीर में ताक़त है, तब तक वो इसी तरह अपने जानने वालों को पकड़-पकड़कर काम मांगता रहेगा. मगर मुझे पक्का यक़ीन है कि उसे काम नहीं मिल पाएगा और वो वक़्त से पहले मर जाएगा.

राजन को काम नहीं मिल पाने के लिए किसी की जवाबदेही भी तय नहीं होगी. वो जब मरेगा तो पूरी व्यवस्था जुट जाएगी यह साबित करने में कि वह सामान्य मौत मरा है. कोई नहीं कह पाएगा सरकार से कि काम पैदा करने की बजाय सरकार और जनप्रतिनिधि समाज में सांप्रदायिकता का नशा घोलने में लगे थे और राजन इसी राजनीति के चलते मारा गया.

21वीं सदी के भारत में भिखारियों जैसी ज़िंदगी जीने के लिए अभिशप्त समाज की इस गुलामी के बारे में सरकार और चुने हुए नुमाइंदे अच्छे से जानते है. यही वजह है कि नौजवान हाथों को काम देने की बजाय सरकार ने हथियार थमा दिया है जिसका नशा पूरे समाज को खोखला कर रहा है.

साम्प्रदाइकता
उत्तर प्रदेश
भगवाकरण
रोज़गार

Related Stories

उप्र बंधक संकट: सभी बच्चों को सुरक्षित बचाया गया, आरोपी और उसकी पत्नी की मौत

नागरिकता कानून: यूपी के मऊ अब तक 19 लोग गिरफ्तार, आरएएफ और पीएसी तैनात

5 सितम्बर मज़दूर-किसान रैली: सबको काम दो!

यूपी-बिहार: 2019 की तैयारी, भाजपा और विपक्ष

सोनभद्र में चलता है जंगल का कानून

यूपीः मेरठ के मुस्लिमों ने योगी की पुलिस पर भेदभाव का लगाया आरोप, पलायन की धमकी दी

नौकरियों के सम्बन्ध में जेटली का भ्रम

चीनी क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार का पैकेज, केवल निजी मिलों को एक मीठा तोहफ़ा

चंद्रशेखर आज़ाद 'रावण’ जेल में बंद, भीम आर्मी द्वार लोगों को संगठित करने का प्रयास जारी

डॉक्टर कफील ने कहा ऑक्सीज़न की कमी ने बच्चों की मौतों में किया था इज़ाफा


बाकी खबरें

  • बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी
    18 May 2022
    ज़िला अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए स्वीकृत पद 1872 हैं, जिनमें 1204 डॉक्टर ही पदस्थापित हैं, जबकि 668 पद खाली हैं। अनुमंडल अस्पतालों में 1595 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 547 ही पदस्थापित हैं, जबकि 1048…
  • heat
    मोहम्मद इमरान खान
    लू का कहर: विशेषज्ञों ने कहा झुलसाती गर्मी से निबटने की योजनाओं पर अमल करे सरकार
    18 May 2022
    उत्तर भारत के कई-कई शहरों में 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पारा चढ़ने के दो दिन बाद, विशेषज्ञ जलवायु परिवर्तन के चलते पड़ रही प्रचंड गर्मी की मार से आम लोगों के बचाव के लिए सरकार पर जोर दे रहे हैं।
  • hardik
    रवि शंकर दुबे
    हार्दिक पटेल का अगला राजनीतिक ठिकाना... भाजपा या AAP?
    18 May 2022
    गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। हार्दिक पटेल ने पार्टी पर तमाम आरोप मढ़ते हुए इस्तीफा दे दिया है।
  • masjid
    अजय कुमार
    समझिये पूजा स्थल अधिनियम 1991 से जुड़ी सारी बारीकियां
    18 May 2022
    पूजा स्थल अधिनयम 1991 से जुड़ी सारी बारीकियां तब खुलकर सामने आती हैं जब इसके ख़िलाफ़ दायर की गयी याचिका से जुड़े सवालों का भी इस क़ानून के आधार पर जवाब दिया जाता है।  
  • PROTEST
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पंजाब: आप सरकार के ख़िलाफ़ किसानों ने खोला बड़ा मोर्चा, चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर डाला डेरा
    18 May 2022
    पंजाब के किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी में प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन राज्य की राजधानी जाने से रोके जाने के बाद वे मंगलवार से ही चंडीगढ़-मोहाली सीमा के पास धरने पर बैठ गए हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License