NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
भीमा कोरेगांव मामले में 'दलित कार्यकर्ताओं और वकीलों' के घर पुणे पुलिस की छापेमारी
इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार दलितों से डरी हुई है इसलिए उन्हें निशाना बना रही है।

रवि कौशल
19 Apr 2018
bheema koregaon

पुणे, मुंबई और दिल्ली में कबीर कला मंच के कलाकारों, वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ता कर घर पर छापेमारी कर पुणे पुलिस ने तलाशी ली। छापेमारी के दौरान कार्यकर्ता रोना विल्सन (दिल्ली) और वकील सुरेंद्र गडलिंग (नागपुर) के घर की तलाशी ली गई। पुणे में सुधीर धवाले और हर्षली पोतदार, ज्योति जगताप, रमेश गैचर और धावाला डेंगले के घर की पुलिस ने तलाशी ली। ये छापेमारी म्हार सेना और ब्राह्मणवादी पेशवा शासन के बीच हुई ऐतिहासिक लड़ाई की 200 वीं वर्षगांठ के मौके पर हुई हिंसा के सिलसिले में की गई।

ये कार्रवाई एफआईआर दर्ज करने के तीन महीने बाद हुई है। पेशे से बिल्डर तुषार रमेश दमगुडे ने 8 जनवरी को अपनी शिकायत में दावा किया था कि कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने गीत बजाया था जो कथित तौर पर हिंसा को उकसाया था।

इस शिकायत में विचित्र तरीक़े से दावा किया है कि इन कार्यकर्ताओं का संबंध माओवादी समूह से था। यहां तक कि शिकायतकर्ता ने बिना किसी ठोस सबूत के दावा किया कि इन युवा दलितों को माओवादियों द्वारा गुमराह किया गया था। शिकायत में लिखा गया है, "मैं कह रहा हूं कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई(माओवादी) की नीति दलित समुदाय को गुमराह करना और चरमपंथी माओवादी विचारों को उनके दिमाग में भरना है।"

मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहा

छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए गडलिंग ने कहा कि पुलिस निर्दोष को निशाना बना रही है और मुख्य आरोपी को खुला घूमने की इजाज़त दे रही है। अतिदक्षिणपंथी समूह शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान के संस्थापक मनोहर भिड़े और तीन बार रह चुके बीजेपी के कॉर्पोरेटर और समस्त हिंदू अघादी प्रमुख मिलिंद एकबोटे पर दलितों के ख़िलाफ़ हिंसा को उकसाने का आरोप है। ये दलित पिछले साल 31 दिसंबर को भीमा कोरेगांव की लड़ाई में मारे गए 22 म्हार सैनिकों को श्रद्धांजलि देने आए थें। यद्यपि एकबोटे न्यायिक हिरासत में है लेकिन इस मामले में भिड़े से पुणे पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं किया है।

भिड़े और एकबोटे पर अपने इलाके में हिंसा को भड़काने का आरोप है। भिड़े ने शिवाजी के पुत्र के नाम पर संभाजी नाम रखा। भिड़े उस समय चर्चा में आया जब गणेश पंडल ने शिवाजी महाराज द्वारा आदिल शाह के सेना कमांडर अफ़जल ख़ान की हत्या के कलाकार की छवि लगाने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। उन्होंने साल 2008 में जोधा अकबर के प्रदर्शन का भी विरोध किया था। इस तरह एकबोटे दंगों, अपराध, आपराधिक धमकी और दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने की कोशिश जैसे 12 मामलों में आरोपी है जबकि पांच मामलों में दोषी पाया गया है।

छापेमारी पर टिप्पणी करते हुए महेश भारती ने न्यूज़़क्लिक को बताया कि मनोहर भिड़े के एक समर्थक ने एक फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नविस की हत्या की अपील की थी। एक फेसबुक पोस्ट में भिड़े के समर्थक राव साहिब पाटिल ने कहा था कि सुरक्षा के कारण भीमा कोरेगांव में हमला करने का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका और फड़नविस को इसके लिए मारा जाना चाहिए। भारती ने कहा "हम सरकार को सबूत भेज चुके हैं कि वह भिड़े और उसके समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करें लेकिन पुलिस हमें अब निशाना बना रही है।"

असंतुष्टों को चुप करने की कोशिश

गडलिंग ने आगे कहा कि ये सरकार उन लोगों को चुप करने की कोशिश कर रही है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ख़िलाफ़ बोलते हैं। गडलिंग ने कहा "मैं भीमा कोरेगांव आयोजन में मौजूद नहीं था। हालांकि हमने इसके लिए फंड इकट्ठा किया था जैसे हम किसी अन्य कार्यक्रम के लिए करते हैं। पुलिस हमें परेशान कर रही है और हिंसा में शामिल लोगों को खुला घूमने की इजाज़त दे रही है। ये छापेमारी उन लोगों को चुप करने के लिए है जो आरएसएस के ख़िलाफ़ बोलते होते हैं।"

बहुजन भारिप परिषद के पुणे के अध्यक्ष एमएन कांबले ने कहा कि ये छापेमारी भी हिंसा के असली अपराधियों से ध्यान हटाने का प्रयास है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। पूणे मिरर ने कांबले के बयान को इस तरह लिखा है,"ये छापेमारी स्पष्ट रूप से कोरेगांव-भीमा हिंसा के असली अपराधियों से ध्यान हटाने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस इस मामले में पहले ही जांच कर चुकी थी और हमारे ख़िलाफ़ कुछ भी नहीं मिला था। लेकिन इसके बावजूद ये शक्तियां हमें और केकेएम को एक बार फिर निशाना बना रही है। यह हिंदुत्वादी नेता संभाजी भिड़े को गिरफ्तारी से बचाने और एक फूट डालने का प्रयास है और मज़बूत पकड़ को तोड़ने का प्रयास है जो दलित आंदोलन अपने सरकार विरोधी अभियान में उभर कर सामने आ रहा है।”

दलितों से सरकार भयभीत

इस छापेमारी के बाद इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार दलितों से डरती है। यही कारण है कि वे उन्हें निशाना बना रहे हैं। भारती ने कहा कि "हमने सरकार के ख़िलाफ़ तीन प्रमुख कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। सबसे पहला कि भीमा कोरेगांव हिंसा के ख़िलाफ़ बंद सफल रहा। फिर, इस हिंसा के दोषियों के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी को लेकर हज़ारों की संख्या में मार्च किया गया। तीसरा, एससी/एसटी अधिनियम को कमज़ोर करने को लेकर भी भारत बंद सफल रहा। इसलिए उन्होंने दलितों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने अम्बेडकर की पुस्तकों को ज़ब्त कर लिया है। क्या अम्बेडकर की पुस्तकों को रखना अपराध है?"

भीमा कोरेगाँव
दलितों पर हमला
BJP
महाराष्ट्र सरकार
RSS

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • न्यूजक्लिक रिपोर्ट
    संतूर के शहंशाह पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में निधन
    10 May 2022
    पंडित शिवकुमार शर्मा 13 वर्ष की उम्र में ही संतूर बजाना शुरू कर दिया था। इन्होंने अपना पहला कार्यक्रम बंबई में 1955 में किया था। शिवकुमार शर्मा की माता जी श्रीमती उमा दत्त शर्मा स्वयं एक शास्त्रीय…
  • न्यूजक्लिक रिपोर्ट
    ग़ाज़ीपुर के ज़हूराबाद में सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर पर हमला!, शोक संतप्त परिवार से गए थे मिलने
    10 May 2022
    ओमप्रकाश राजभर ने तत्काल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम, गाजीपुर के एसपी, एसओ को इस घटना की जानकारी दी है। हमले संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। उन्होंने कहा है कि भाजपा के…
  • कामरान यूसुफ़, सुहैल भट्ट
    जम्मू में आप ने मचाई हलचल, लेकिन कश्मीर उसके लिए अब भी चुनौती
    10 May 2022
    आम आदमी पार्टी ने भगवा पार्टी के निराश समर्थकों तक अपनी पहुँच बनाने के लिए जम्मू में भाजपा की शासन संबंधी विफलताओं का इस्तेमाल किया है।
  • संदीप चक्रवर्ती
    मछली पालन करने वालों के सामने पश्चिम बंगाल में आजीविका छिनने का डर - AIFFWF
    10 May 2022
    AIFFWF ने अपनी संगठनात्मक रिपोर्ट में छोटे स्तर पर मछली आखेटन करने वाले 2250 परिवारों के 10,187 एकड़ की झील से विस्थापित होने की घटना का जिक्र भी किया है।
  • राज कुमार
    जनवादी साहित्य-संस्कृति सम्मेलन: वंचित तबकों की मुक्ति के लिए एक सांस्कृतिक हस्तक्षेप
    10 May 2022
    सम्मेलन में वक्ताओं ने उन तबकों की आज़ादी का दावा रखा जिन्हें इंसान तक नहीं माना जाता और जिन्हें बिल्कुल अनदेखा करके आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन तबकों की स्थिति सामने रखी जिन तक आज़ादी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License