भारत एक मौज के इस एपिसोड में संजय राजौरा बात कर रहे हैं नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के दावे के बारे में जिसमें उन्होंने कहा था कि 'हम कुछ ज़्यादा ही लोकतांत्रिक हैं', निर्मला सीतारमण का सौ साल में न देखा गया बजट का वादा, किसानों के आंदोलन को 'पिकनिक' बताना, और उत्तर प्रदेश में गधे के गोबर और एसिड से बनाये जा रहे मसाले और अन्य ख़बरों के बारे में।