महाराष्ट्र के चुनाव में भाजपा ने 'भारतरत्न' को भी मुद्दा बना दिया। अपने चुनावी वायदे में उसने विवादास्पद हिन्दू-राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर को 'भारत रत्न' देने का ऐलान किया है।
महाराष्ट्र के चुनाव में भाजपा ने 'भारतरत्न' को भी मुद्दा बना दिया। अपने चुनावी वायदे में उसने विवादास्पद हिन्दू-राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर को 'भारत रत्न' देने का ऐलान किया है। एक समय वाजपेयी सरकार ने भी सावरकर को 'भारत रत्न' बनाना चाहा था। पर वह अपने प्रयास से पीछे हट गई! क्या कारण थे? गांधी जी के हत्यारे हिन्दू-महासभाई नाथूराम गोडसे के भाई गोपाल गोडसे की सावरकर और नाथूराम के रिश्तों के बारे में क्या स्वीकारोक्ति थी? इस एपिसोड में दो बड़े रहस्योद्घाटन कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश.
VIDEO