सरकार कहती है कि संसद सत्र को पटरी से उतारने के लिए विपक्ष और कुछ अन्य शक्तियों ने योजना के तहत 'पेगासस फोन-जासूसी का हौव्वा खड़ा किया. क्या सरकार का यह आरोप सही है?
सरकार कहती है कि संसद सत्र को पटरी से उतारने के लिए विपक्ष और कुछ अन्य शक्तियों ने योजना के तहत 'पेगासस फोन-जासूसी का हौव्वा खड़ा किया. क्या सरकार का यह आरोप सही है? प्रधानमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल में ओबीसी, दलित और महिला आदि की संख्या बढ़ी है, इसे विपक्षी खेमा देखना नहीं चाहता. क्या सचमुच सरकार में दलित-ओबीसी मंत्री एजेंडा सेट कर रहे हैं? क्या है पेगासस जासूसी कांड की असलियत? #AajKiBaat के नये एपिसोड में ऐसे ही सवालों का जवाब खोज रहे हैं, वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh:
VIDEO