NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
शर्मनाक : दिव्यांग मरीज़ को एंबुलेंस न मिलने पर ठेले पर पहुंचाया गया अस्पताल, फिर उसी ठेले पर शव घर लाए परिजन
बिहार में चिकित्सा व्यवस्था में घोर लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं। यहां मरीज़ को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस न मिलना या इलाज का अभाव आम घटना है।
एम.ओबैद
12 Apr 2022
bihar

आपको याद होगा कि पिछले साल बीजेपी नेता और सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी के क्षेत्र में बड़ी संख्या में खड़ी एंबुलेंस धूल फांक रही थी। आरोप लगाया गया था कि एंबुलेंस 13 महीने से खड़ी थी। ये एंबुलेंस रूडी के सांसद निधि से खरीदी गई थी जिसको कवर के छपरा के अमनौर में विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र परिसर में रखा हुआ था। उस समय कोरोना की दूसरी लहर से लोग परेशान थें और लोगों एंबुलेंस के साथ साथ इलाज के लिए भी जूझना पड़ रहा था। इसमें कोई शक नहीं कि बिहार की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है जिसका समय-समय पर खुलासा होता रहता है।

पिछले दिनों राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से खरीदे गए एंबुलेंस में शराब ढ़ोने और बालू ढ़ोने का भी मामला सामने आया था। खैर बात करते हैं हाल कि घटना पर जहां तबीयत खराब होने के बाद एक दिव्यांग को गंभीर स्थिति में अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिला पाया और उसे सब्जी के ठेले पर अस्पताल पहुंचाया गया। इतना ही नहीं जब अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तो उसके शव को ले जाने के लिए शव वाहन भी नहीं। ऐसे में परिजनों ने फिर ठेले पर ही शव लेकर घर पहुंचे।

ठेले पर मरीज को पहुंचाया गया अस्पताल

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना बिहार के नालंदा जिले की है जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला भी है। जब मुख्यमंत्री के जिले में ही ऐसी घटना सामने आएगी तो राज्य के अन्य जिलों का क्या कहना। ये घटना दो दिन पहले की है। नालंदा के हिलसा अनुमंडल अस्पताल में हिलसा शहर के पासवान टोला निवासी 30 वर्षीय अमरजीत कुमार की तबीयत खराब थी तो परिजनों ने अस्पताल की ओर से एंबुलेंस की मांग की लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली। इसके बाद अमरजीत को सब्जी के ठेले पर लिटाकर अस्पताल ले जाया गया था।

अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने अमरजीत को मृत घोषित कर दिया। अमरजीत की मौत के बाद भी अस्पताल में कोई वाहन उपलब्ध नहीं हो सका। परिजनों के अनुसार, इसके बाद डॉक्टरों ने शव जल्दी ले जाने को कहा। परिजन फिर अमरजीत के शव को ठेले पर लादकर घर ले गए। आरोप है कि अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है। अस्पताल में एकमात्र एंबुलेंस है जो कभी खाली नहीं रहती। शव को या मरीजों को लाने और ले जाने के लिए किसी तरह की व्यवस्था भी अस्पताल में नहीं है।

बेटी के शव को कंधे पर ले गया पिता

तीन दीन पहले ही बिहार के बेगूसराय में एक बच्ची के शव को अस्पताल से ले जाने के लिए एंबुलेंस न मिलने का मामला सामने आया है। बता दें कि बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल को नंबर वन अस्पताल होने का दर्जा प्राप्त है लेकिन व्यवस्था के नाम पर आलम यह है कि शव ले जाने के लिए मृतक के परिजनों को एंबुलेंस ही नहीं मिल पाई। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की रात ऐसा ही मामला सामने आया जब एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक पिता को अपनी बेटी की लाश को कंधे पर ले गया।

मरीज को टेम्पू से पहुंचाया गया

बीते महीने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में अलग अलग सड़क दुर्घटना में इलाज कराने आये मरीज को समय पर एम्बुलेंस नही मिल पाया था। इस घटना में गंभीर रुप से 15 वर्षीय एक लड़के को डॉक्टर ने रेफर किया लेकिन उसे एंबुलेंस नहीं मिला जिसके चलते उसे टेम्पू से ही बेहतर इलाज के लिए सहरसा के बड़े अस्पताल ले जाना पड़ा था।

इसी साल फरवरी महीने में बिहार के सुपौल में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी एक मरीज को एंबुलेंस न मिलने का वाक्या सामने आया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी।

गोद में शव ले गया पिता

फरवरी महीने में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गई थी। उसके शव को लेकर पिता इधर उधर भटकता रहा लेकिन उसे एंबुलेंस या शव वाहन नहीं मिला। आखिर में बच्चे के शव को गोद में लेकर पिता सदर अस्पताल से अपने घर चला गया।

पहले भी इस तरह का मामला आ चुका है सामने

बीते साल मई महीने में बिहार में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। पश्चिमी चंपारण के बगहा स्थित अनुमंडल अस्पताल से परिजनों को कन्हैया कुशवाहा शव ले जाने के लिए एंबुलेंस या शव वाहन नहीं मिल पाया था। इसके बाद परिजन मजबूरी में शव को ठेले पर ले गए थे।। कन्हैया की मौत अनुमंडल अस्पताल में टायफाइड से हो गई थी। मृतक के परिजनों को कहना था कि वे अस्पताल प्रबंधन से बार-बार एंबुलेंस की मांग करते रहे लेकिन उन्होंने कोई पहल नहीं की गई थी।

उसी साल मई महीने में बिहार के मैरवा में मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस न मिलने का एक मामला सामने आया था। कौशल किशोर पाल नाम के एक व्यक्ति ने एंबुलेंस के लिए कई बार फोन किया लेकिन उन्हें अपने पिता को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिला तो बाद वे अपने पिता को इलाज के लिए ठेले पर ले गए थे।

दवाईयां फेंकी हुई पाई गई थी

बिहार के चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही की बात करें तो इसी साल फरवरी महीने में मुंगेर के सदर अस्पताल में एक्सपायर दवाईयों की एक घोर लापरवाही सामने आई थी जहां अस्पताल परिसर के बगल में स्थित स्टोर रूम में करीब 50 लाख रूपये से अधिक की कीमत की दवा फेंकी हुई पाई गई थी जो सड़ी गली हालत में थी।

बता दें कि बिहार में आए दिन चिकित्सा व्यवस्था के हर एक स्तर पर लापरवाही सामने आती रही है इसमें चाहे समय पर एंबुलेंस न मिलने का मामला हो या इलाज के अभाव में मरीजों की मौत का मामला हो। डॉक्टरों और नर्सों के साथ साथ अस्पतालों में जरूरी उपकरण की कमी के मामले सामने आते रहे हैं या उपकरण होने के बावजूद टेक्निकल स्टाफ न होने के मामले आते रहे हैं।

मेडिकल स्टाफ व डॉक्टरों की कमी

बीते वर्ष डीडब्ल्यू ने सरकारी आंकड़ों के हवाले से लिखा कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में चिकित्सकों के 5674, शहरी क्षेत्रों में 2,874 तथा दुर्गम इलाकों में 220 पद खाली पड़े हैं। जबकि शहरी, ग्रामीण व दुर्गम इलाकों में क्रमश: 4,418, 6,944 व 283 कुल सृजित पद हैं वहीं पटना हाईकोर्ट को सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के सरकारी अस्पतालों में विभिन्न स्तर के 91,921 पदों में से लगभग आधे से अधिक 46,256 पद रिक्त हैं। इनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के चार हजार तथा सामान्य चिकित्सकों के तीन हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।

बिहार में एम्स और आइजीआइएमएस जैसे कई बड़े अस्पताल होने के बावजूद इलाज के लिए लोगों को आज भी बिहार से बाहर का रुख करना पड़ रहा हैं। यहां से अधिकांश लोग इलाज के लिए दिल्ली जाते हैं और उत्तरी बिहार के लोग नेपाल चले जाते हैं।

पिछले साल आई नीति आयोग की रिपोर्ट ने नीतीश कुमार के तमाम दावों की पोल खोल दी थी। इसमें बिहार को सबसे नीचले पायदान पर दिखाया गया था।

Bihar
health care facilities
Bihar Health Care Facilities

Related Stories

बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी

कोविड-19 महामारी स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में दुनिया का नज़रिया नहीं बदल पाई

बिहारः पिछले साल क़हर मचा चुके रोटावायरस के वैक्सीनेशन की रफ़्तार काफ़ी धीमी

बिहारः मुज़फ़्फ़रपुर में अब डायरिया से 300 से अधिक बच्चे बीमार, शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती

बिहार की राजधानी पटना देश में सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर

लोगों को समय से पहले बूढ़ा बना रहा है फ्लोराइड युक्त पानी

बिहार में फिर लौटा चमकी बुखार, मुज़फ़्फ़रपुर में अब तक दो बच्चों की मौत

मध्यप्रदेश: सागर से रोज हजारों मरीज इलाज के लिए दूसरे शहर जाने को है मजबूर! 

नक्शे का पेचः भागलपुर कैंसर अस्पताल का सपना अब भी अधूरा, दूर जाने को मजबूर 13 ज़िलों के लोग

यूपी चुनाव : माताओं-बच्चों के स्वास्थ्य की हर तरह से अनदेखी


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License