पहले चरण के मतदान के बाद से ही सत्ताधारी NDA के शीर्ष नेताओं ने बिहार चुनाव में अपनी रणनीति, नारे और जुमले रातों-रात बदल डाले. दूसरे चरण से ऐन पहले सबसे बड़ा मुद्दा था 'जंगलराज' का! जिस वक्त मतदान का दूसरा चरण चल रहा था, अचानक 'जयश्रीराम' को भी मुद्दा बनाने की कोशिश की गई. इसका क्या मतलब और क्या संदर्भ है? पूरे प्रकरण का विश्लेषण कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश:
पहले चरण के मतदान के बाद से ही सत्ताधारी NDA के शीर्ष नेताओं ने बिहार चुनाव में अपनी रणनीति, नारे और जुमले रातों-रात बदल डाले. दूसरे चरण से ऐन पहले सबसे बड़ा मुद्दा था 'जंगलराज' का! जिस वक्त मतदान का दूसरा चरण चल रहा था, अचानक 'जयश्रीराम' को भी मुद्दा बनाने की कोशिश की गई. इसका क्या मतलब और क्या संदर्भ है? पूरे प्रकरण का विश्लेषण कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश:
VIDEO